जालंधर में पुलिस और निहंग आमने-सामने:ठेका बंद कराने आए थे, रोका तो विवाद बढ़ा, कर्मचारी घायल, 2 घंटे बाद 5 हिरासत में

जालंधर में पुलिस और निहंग आमने-सामने:ठेका बंद कराने आए थे, रोका तो विवाद बढ़ा, कर्मचारी घायल, 2 घंटे बाद 5 हिरासत में

पंजाब के जालंधर में गढ़ा के पास शराब की दुकान बंद कराने को लेकर निहंगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने पुलिस पर धारदार हथियार तान दिए। पुलिस ने इस संबंध में करीब पांच निहंगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर निहंगों और पुलिस के बीच काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अफसरों ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गढ़ा में डेरा लगाकर बैठे थे निहंग मिली जानकारी के मुताबिक निहंगों ने शराब की दुकान के पास डेरा जमाया हुआ था। सभी लोग वहां टेंट लगाकर रहते थे। हाल ही में निहंगों ने दुकान के पास एक बोर्ड लगा दिया था, जिस पर लिखा था कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीता हुआ दिखाई दिया तो उसे झटका दिया जाएगा। पंजाबी में झटकाने का मतलब होता है मारना। ऐसे में जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस हरकत में आई और निहंग को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने निहंगों द्वारा लगाए गए कैंप को हटा दिया और उनके टेंट भी उतार दिए गए। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। निहंगों द्वारा लगाए गए बोर्ड पुलिस ने उतरवाए मिली जानकारी के अनुसार निहंगों ने गढ़ा में आसपास बोर्ड लगा दिए थे कि उक्त जगह पर शराब नहीं बेची जाएगी, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके झटका (हत्या) दिया जाएगा। निहंगों द्वारा मौके पर टेंट लगाया गया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मौके पर लगा टेंट उतराव दिया। क्राइम सीन के कुछ वीडियो फोटो सामने आए हैं, जिसमें निहंग और पुलिस मुलाजिमों के बीच गहमा गहमी होती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि एक मुलाजिम को घटना में चोटें आई है। जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। एसीपी ने कहा- अमनजोत ने पुलिस पर तान दी तलवार एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निहंग जबरन पीआईएमएस अस्पताल के पास शराब की दुकान बंद करवा रहे हैं। इस मुद्दे पर उनका पुलिस से कई बार विवाद हो चुका है। आज जब वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो निहंगों ने तलवार निकाल ली। उन्होंने बताया कि अमनजोत नामक युवक ने पहले उन पर हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन मुझे या किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। जांच के बाद पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी। देखें कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की फोटो…. पंजाब के जालंधर में गढ़ा के पास शराब की दुकान बंद कराने को लेकर निहंगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने पुलिस पर धारदार हथियार तान दिए। पुलिस ने इस संबंध में करीब पांच निहंगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर निहंगों और पुलिस के बीच काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अफसरों ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गढ़ा में डेरा लगाकर बैठे थे निहंग मिली जानकारी के मुताबिक निहंगों ने शराब की दुकान के पास डेरा जमाया हुआ था। सभी लोग वहां टेंट लगाकर रहते थे। हाल ही में निहंगों ने दुकान के पास एक बोर्ड लगा दिया था, जिस पर लिखा था कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीता हुआ दिखाई दिया तो उसे झटका दिया जाएगा। पंजाबी में झटकाने का मतलब होता है मारना। ऐसे में जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस हरकत में आई और निहंग को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने निहंगों द्वारा लगाए गए कैंप को हटा दिया और उनके टेंट भी उतार दिए गए। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। निहंगों द्वारा लगाए गए बोर्ड पुलिस ने उतरवाए मिली जानकारी के अनुसार निहंगों ने गढ़ा में आसपास बोर्ड लगा दिए थे कि उक्त जगह पर शराब नहीं बेची जाएगी, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके झटका (हत्या) दिया जाएगा। निहंगों द्वारा मौके पर टेंट लगाया गया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मौके पर लगा टेंट उतराव दिया। क्राइम सीन के कुछ वीडियो फोटो सामने आए हैं, जिसमें निहंग और पुलिस मुलाजिमों के बीच गहमा गहमी होती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि एक मुलाजिम को घटना में चोटें आई है। जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। एसीपी ने कहा- अमनजोत ने पुलिस पर तान दी तलवार एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निहंग जबरन पीआईएमएस अस्पताल के पास शराब की दुकान बंद करवा रहे हैं। इस मुद्दे पर उनका पुलिस से कई बार विवाद हो चुका है। आज जब वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो निहंगों ने तलवार निकाल ली। उन्होंने बताया कि अमनजोत नामक युवक ने पहले उन पर हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन मुझे या किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। जांच के बाद पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी। देखें कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की फोटो….   पंजाब | दैनिक भास्कर