पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) की थाना भार्गव कैंप में एसएचओ के साथ गहमा गहमी हो गई। इस दौरान विधायक की अधिकारी के साथ जमकर बहस हुई। इस बारे में जब बीजेपी नेताओं को पता चला तो जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (अब बीजेपी में) सहित कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और उन्होंने एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। पूर्व सांसद बोले- पार्टी नेताओं से SHO ने गलत बरताव किया पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बहुत ही निंदा योग्य था। हमारी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के लिए नहीं खड़ी होगी और पंजाब पुलिस की मुहिम का भी हम साथ देंगे। मगर पंजाब पुलिस उक्त मुहिम में काम ढंग से करे। मुहिम की आंड़ में पार्टी बाजी न की जाए। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- पार्टी के जालंधर प्रधान और पूर्व विधायक अंगुराल जब थाने पहुंचे से एसएचओ भार्गव कैंप ने बुरा बरताव किया। जिसके चलते नेताओं की एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी हुई। हमारी पार्टी का अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं खड़ी होगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग अपने इंसाफ के लिए तड़फ रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे। पूर्व विधायक बोले- नशे पर एक्शन की आंड़ में धक्का कर रहे आप नेता पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारे कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया गया था। मगर उनके गलत बरताव की वजह से हमारी पार्टी के नेताओं को इकट्ठा किया गया था। पंजाब का नशे के खिलाफ एक्शन सराहनीय है। मगर कुछ नेता उक्त एक्शन की आंड़ में पार्टी के नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) की थाना भार्गव कैंप में एसएचओ के साथ गहमा गहमी हो गई। इस दौरान विधायक की अधिकारी के साथ जमकर बहस हुई। इस बारे में जब बीजेपी नेताओं को पता चला तो जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (अब बीजेपी में) सहित कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और उन्होंने एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। पूर्व सांसद बोले- पार्टी नेताओं से SHO ने गलत बरताव किया पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बहुत ही निंदा योग्य था। हमारी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के लिए नहीं खड़ी होगी और पंजाब पुलिस की मुहिम का भी हम साथ देंगे। मगर पंजाब पुलिस उक्त मुहिम में काम ढंग से करे। मुहिम की आंड़ में पार्टी बाजी न की जाए। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- पार्टी के जालंधर प्रधान और पूर्व विधायक अंगुराल जब थाने पहुंचे से एसएचओ भार्गव कैंप ने बुरा बरताव किया। जिसके चलते नेताओं की एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी हुई। हमारी पार्टी का अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं खड़ी होगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग अपने इंसाफ के लिए तड़फ रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे। पूर्व विधायक बोले- नशे पर एक्शन की आंड़ में धक्का कर रहे आप नेता पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारे कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया गया था। मगर उनके गलत बरताव की वजह से हमारी पार्टी के नेताओं को इकट्ठा किया गया था। पंजाब का नशे के खिलाफ एक्शन सराहनीय है। मगर कुछ नेता उक्त एक्शन की आंड़ में पार्टी के नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
