पंजाब के जालंधर देहात में पड़ते थाना मेहतपुर के अंदर वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले किसी नेता से मारपीट का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसे लेकर वाल्मीकि भाइचारे में काफी रोष था। मगर अब थाना मेहतपुर द्वारा उक्त पोस्ट को फेक बताया है और कहा गया है कि ये बाद सिर्फ अफवाह है। थाने के अंदर ऐसा कोई की कांड नहीं है। बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को इसे लेकर मेहतपुर थाने के एसएचओ का वीडियो जारी करना पड़ा और सारे मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा। एसएचओ बोले- थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ, खबर फेक है इस लेकर थाना मेहतपुर के एसएचओ जयपाल सिंह का एक वीडियो जालंधर देहात पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें एसएचओ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले कुछ वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। जिसमें लिखा था कि पुलिस ने थाने के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इस पर एसएचओ जयपाल ने कहा- ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी थाने के अंदर नहीं हुआ। कृपया इस खबर को शेयर न किया जाए, जिससे लोगों में अफवाह ने फैले। पंजाब के जालंधर देहात में पड़ते थाना मेहतपुर के अंदर वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले किसी नेता से मारपीट का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसे लेकर वाल्मीकि भाइचारे में काफी रोष था। मगर अब थाना मेहतपुर द्वारा उक्त पोस्ट को फेक बताया है और कहा गया है कि ये बाद सिर्फ अफवाह है। थाने के अंदर ऐसा कोई की कांड नहीं है। बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को इसे लेकर मेहतपुर थाने के एसएचओ का वीडियो जारी करना पड़ा और सारे मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा। एसएचओ बोले- थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ, खबर फेक है इस लेकर थाना मेहतपुर के एसएचओ जयपाल सिंह का एक वीडियो जालंधर देहात पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें एसएचओ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले कुछ वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। जिसमें लिखा था कि पुलिस ने थाने के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इस पर एसएचओ जयपाल ने कहा- ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी थाने के अंदर नहीं हुआ। कृपया इस खबर को शेयर न किया जाए, जिससे लोगों में अफवाह ने फैले। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में ई-सिगरेट बेचने पर तीन साल की कैद:मानयोग कोर्ट ने लगाया सवा लाख रुपए का जुर्माना, बिना लाइसेंस की जा बिक्री
मोगा में ई-सिगरेट बेचने पर तीन साल की कैद:मानयोग कोर्ट ने लगाया सवा लाख रुपए का जुर्माना, बिना लाइसेंस की जा बिक्री मोगा मानयोग में अदालत ने आज पान की दुकान करने वाले एक व्याक्ति को ई-सिगरट बेचने का दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा और 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जानकारी देते हुए सरकारी वकील ने बताया कि, सरकार की तरफ से जनवरी 2023 में ई-सिगरट बेचने को लेकर पाबंदी लगाई हुई थी। मोगा में हरबंस पान हाउस की काफी शिकायत आई थी कि वह प्रतिबंधित ई-सिगरट बेच रहा है। शिकायत के बाद ड्रग विभाग की ड्रग अधिकारी सोनिया गुप्ता की ओर से कार्रवाई करते हुए हरबंस पान हाउस के मालिक सुनील मोंगा को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद ई सिगरट पकड़ी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सैंपल में निकोटीन ज्यादा मात्रा में पाया गया और इनके पास लाइसेंस भी नहीं था, जिसे लेकर आज मानयोग न्यायाधीश एन एस संधू ने सुनील मोंगा को तीन साल की सजा एवं 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना किया।
होशियारपुर में फाइनेंस कंपनी में लूटपाट:बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश, कर्मचारियों पर तानी पिस्तौल, लाखों रुपए लूटकर भागे
होशियारपुर में फाइनेंस कंपनी में लूटपाट:बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश, कर्मचारियों पर तानी पिस्तौल, लाखों रुपए लूटकर भागे होशियारपुर के हलका दसूहा में शुक्रवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर बंदूक की नोंक पर लाखों की नकदी लूट और फरार हो गए। घटना पोस्ट आफिस रोड पर स्थित कंपनी के दफ्तर की है। लूट की सारी वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अजय कुमार पुत्र बिरमपाल निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार ने पुलिस को दिए बयानों में बताया की वह फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा दसूहा में सहायक प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। हमेशा की तरह रात करीब 9:30 बजे अपने कार्यालय में 2 अन्य व्यक्तियों के साथ अपनी ड्यूटी पर था। उस समय पैसों का हिसाब किताब लगाया जा रहा था। आफिस के बाहर खड़ा रहा एक बदमाश तभी दो व्यक्ति आए और आते ही उस पर पिस्तौल तान दी। आरोपियों ने रुपयों की मांग की और रुपए ना देने पर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने लगभग 2 लाख 27000 जबरन निकालवा लिए। इसके अलावा अलमारी से 6000 रुपए भी जबरन निकाल कर ले गए । उसने बताया कि इनका एक साथी मोटरसाइकिल लेकर कार्यालय के बाहर खड़ा था, उक्त दोनों व्यक्ति को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जानकारी हासिल कर मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 379बी(2) आईपीसी और आर्म्स एक्ट 25-27-54-59 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:सर्च आपरेशन में 2.26 किलो हेरोइन हुई बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया
गुरदासपुर में पाक सीमा पर मिला ड्रोन:सर्च आपरेशन में 2.26 किलो हेरोइन हुई बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह कलानौर थाना क्षेत्रांतर्गत भारत पाक सीमा के पास गांव अगवान में खेत से एक ड्रोन बरामद हुआ है। जिस खेत से ड्रोन बरामद हुआ है उसका मालिक गांव का ही किसान बलदेव सिंह पुत्र करम सिंह है और उसने खेती के लिए खेत को गांव के ही एक अन्य किसान सुखविंदर सिंह को ठेके पर दे रखा है। इसके बाद देर शाम तक चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक पीले रंग का पैकेट बरामद किया, जिसके भीतर से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई है। वीरवार की सुबह करीब 9 बजे किसान सुखविंदर सिंह रोजाना की तरह खेतों में गया तो उसने वहां खेत में पड़ा एक ड्रोन देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी थाना कलानौर को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस खेत से ड्रोन बरामद हुआ है, उस खेत में फसल बोई गई और पानी भरा है। काले रंग का ड्रोन पानी खेत में जमा पानी में पड़ा मिला। ड्रोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने आसपास के खेतों में सर्च आपरेशन चलाया तो जिस जगह ड्रोन मिला था, उससे कुछ दूर स्थित किसान परमजीत सिंह के खेत से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन एक पीले रंग के पैकेट में पैक की गई थी। जिसे बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।