जालंधर में फर्जी पोस्ट ने बढ़ाई पुलिस की चिंता:देहात पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण; SHO बोले-थाने में किसी भी नेता से मारपीट नहीं हुई

जालंधर में फर्जी पोस्ट ने बढ़ाई पुलिस की चिंता:देहात पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण; SHO बोले-थाने में किसी भी नेता से मारपीट नहीं हुई

पंजाब के जालंधर देहात में पड़ते थाना मेहतपुर के अंदर वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले किसी नेता से मारपीट का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसे लेकर वाल्मीकि भाइचारे में काफी रोष था। मगर अब थाना मेहतपुर द्वारा उक्त पोस्ट को फेक बताया है और कहा गया है कि ये बाद सिर्फ अफवाह है। थाने के अंदर ऐसा कोई की कांड नहीं है। बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को इसे लेकर मेहतपुर थाने के एसएचओ का वीडियो जारी करना पड़ा और सारे मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा। एसएचओ बोले- थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ, खबर फेक है इस लेकर थाना मेहतपुर के एसएचओ जयपाल सिंह का एक वीडियो जालंधर देहात पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें एसएचओ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले कुछ वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। जिसमें लिखा था कि पुलिस ने थाने के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इस पर एसएचओ जयपाल ने कहा- ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी थाने के अंदर नहीं हुआ। कृपया इस खबर को शेयर न किया जाए, जिससे लोगों में अफवाह ने फैले। पंजाब के जालंधर देहात में पड़ते थाना मेहतपुर के अंदर वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले किसी नेता से मारपीट का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसे लेकर वाल्मीकि भाइचारे में काफी रोष था। मगर अब थाना मेहतपुर द्वारा उक्त पोस्ट को फेक बताया है और कहा गया है कि ये बाद सिर्फ अफवाह है। थाने के अंदर ऐसा कोई की कांड नहीं है। बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को इसे लेकर मेहतपुर थाने के एसएचओ का वीडियो जारी करना पड़ा और सारे मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा। एसएचओ बोले- थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ, खबर फेक है इस लेकर थाना मेहतपुर के एसएचओ जयपाल सिंह का एक वीडियो जालंधर देहात पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें एसएचओ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले कुछ वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। जिसमें लिखा था कि पुलिस ने थाने के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इस पर एसएचओ जयपाल ने कहा- ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी थाने के अंदर नहीं हुआ। कृपया इस खबर को शेयर न किया जाए, जिससे लोगों में अफवाह ने फैले।   पंजाब | दैनिक भास्कर