जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए

जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए

जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक NRI व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने बीएनएस 104 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने रात को ही एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार (पीबी-08-एक्यू-3878) में मोहिंदर सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। बता दें कि अपहरण की बात सामने आते ही नकोदर सदर थाने के अधिकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि अपहृत बुजुर्ग का परिवार इंग्लैंड में रहता है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। गांव के व्यक्ति देखा तो पुलिस को दी जानकारी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गांव कंग सहाबू के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने थाने में फोन कर मामले की जानकारी साझा की थी। उसके गांव के रहने वाले हरजीत सिंह ने मुझे बताया कि हमारे गांव के महिंदर सिंह नाम के व्यक्ति की कार को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। इस दौरान जब मोहिंदर सिंह अपनी कार रोकी तो दो आरोपियों ने निकलकर मोहिंदर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया। मोहिंदर का परिवार विदेश में, पुलिस जांच में जुटी वारदात के बारे में जब देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चला तो तुरंत जांच के लिए थाना सदर नकोदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह और नकोदर रेंज के डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क अपनी अपनी टीमों के साथ जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने उक्त हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण किए गए बुजुर्ग व्यक्ति का परिवार पिछले काफी समय से विदेश में रह रहा है। कंग सहाबू गांव में वह अकेला ही अपने घर में रहता था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी अपनी कार से शाहकोट की ओर फरार हुए हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक NRI व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने बीएनएस 104 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने रात को ही एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार (पीबी-08-एक्यू-3878) में मोहिंदर सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। बता दें कि अपहरण की बात सामने आते ही नकोदर सदर थाने के अधिकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि अपहृत बुजुर्ग का परिवार इंग्लैंड में रहता है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। गांव के व्यक्ति देखा तो पुलिस को दी जानकारी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गांव कंग सहाबू के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने थाने में फोन कर मामले की जानकारी साझा की थी। उसके गांव के रहने वाले हरजीत सिंह ने मुझे बताया कि हमारे गांव के महिंदर सिंह नाम के व्यक्ति की कार को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। इस दौरान जब मोहिंदर सिंह अपनी कार रोकी तो दो आरोपियों ने निकलकर मोहिंदर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया। मोहिंदर का परिवार विदेश में, पुलिस जांच में जुटी वारदात के बारे में जब देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चला तो तुरंत जांच के लिए थाना सदर नकोदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह और नकोदर रेंज के डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क अपनी अपनी टीमों के साथ जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने उक्त हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण किए गए बुजुर्ग व्यक्ति का परिवार पिछले काफी समय से विदेश में रह रहा है। कंग सहाबू गांव में वह अकेला ही अपने घर में रहता था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी अपनी कार से शाहकोट की ओर फरार हुए हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर