पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए जालंधर के बीचोबीच 11 एकड़ की एक प्रॉपर्टी तैयार की जा रही है, ताकि वे इस प्राचीन शहर को अपना दूसरा घर बनाने के अपने हाल ही के वादे को पूरा कर सकें। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर 1,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी पुराना है। दरअसल, जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर के महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था। इसे उस समय की प्रचलित निर्माण सामग्री, अनूठी नानकशाही ईंटों और चूना पत्थर से बनाया गया था। सीएम के नए घर में रहेगी ये सुविधाएं सीएम भगवंत मान के इस सरकारी घर को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। घर में चार ड्राइंग रूम, चार बेडरूम, तीन ऑफ़िस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फ़ैमिली फ़्लैट हैं। इस बार जिस घर को सीएम मान के लिए तैयार किया जा रहा है, वह शहर के बिल्कुल बीचोबीच है। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गॉर्डन है और घर का पिछला हिस्सा शहर के सबसे चर्चित क्लब जिमखाना से सटा हुआ है। 176 साल पुराना घर, 140 कमिश्नर रह चुके पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीज़नल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान दिए जाने पर विनम्रतापूर्वक जाने के लिए कहा गया था। माना जाता है कि नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। बता दें कि निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ईंटों, सीमेंट और अन्य सामग्री भेजी है। सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। जालंधर उप चुनाव में शहर में रहने का किया था वादा बता दें कि, सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह जालंधर में किराये पर घर लेकर रहेंगे। जिसके बाद सीएम मान के लिए जालंधर कैंट हलके में एक आलीशान कोठी फाइनल की गई। कोठी में सीएम मान ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रह प्रवेश किया था। जहां सीएम मान आकर रुकते थे और लोगों की समस्याएं सुनते थे। सीएम मान ये घर जालंधर कैंट के दीप नगर के पास लिया था। जोकि शहर के काफी दूर था। मगर इस बार सीएम मान ने शहर के बीचोबीच उक्त घर फाइनल किया है। क्योंकि एक तो वह सरकारी घर है, तो किराया बचेगा, दूसरी घर के लोगों की शिकायत लेकर आने में दिक्कत नहीं होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए जालंधर के बीचोबीच 11 एकड़ की एक प्रॉपर्टी तैयार की जा रही है, ताकि वे इस प्राचीन शहर को अपना दूसरा घर बनाने के अपने हाल ही के वादे को पूरा कर सकें। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर 1,1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी पुराना है। दरअसल, जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर के महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था। इसे उस समय की प्रचलित निर्माण सामग्री, अनूठी नानकशाही ईंटों और चूना पत्थर से बनाया गया था। सीएम के नए घर में रहेगी ये सुविधाएं सीएम भगवंत मान के इस सरकारी घर को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। घर में चार ड्राइंग रूम, चार बेडरूम, तीन ऑफ़िस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फ़ैमिली फ़्लैट हैं। इस बार जिस घर को सीएम मान के लिए तैयार किया जा रहा है, वह शहर के बिल्कुल बीचोबीच है। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गॉर्डन है और घर का पिछला हिस्सा शहर के सबसे चर्चित क्लब जिमखाना से सटा हुआ है। 176 साल पुराना घर, 140 कमिश्नर रह चुके पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीज़नल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान दिए जाने पर विनम्रतापूर्वक जाने के लिए कहा गया था। माना जाता है कि नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। बता दें कि निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ईंटों, सीमेंट और अन्य सामग्री भेजी है। सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। जालंधर उप चुनाव में शहर में रहने का किया था वादा बता दें कि, सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा जालंधर वेस्ट हलके में उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह जालंधर में किराये पर घर लेकर रहेंगे। जिसके बाद सीएम मान के लिए जालंधर कैंट हलके में एक आलीशान कोठी फाइनल की गई। कोठी में सीएम मान ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रह प्रवेश किया था। जहां सीएम मान आकर रुकते थे और लोगों की समस्याएं सुनते थे। सीएम मान ये घर जालंधर कैंट के दीप नगर के पास लिया था। जोकि शहर के काफी दूर था। मगर इस बार सीएम मान ने शहर के बीचोबीच उक्त घर फाइनल किया है। क्योंकि एक तो वह सरकारी घर है, तो किराया बचेगा, दूसरी घर के लोगों की शिकायत लेकर आने में दिक्कत नहीं होगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सुपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित
कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सुपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में पंजाब के जालंधर का कनेक्शन सामने आया है। केस में मुख्यारोपी के तौर पर जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बताया गया था। मगर अब गगनप्रीत सिंह रंधावा के परिवार ने कहा है कि उनका बेटा सही सलामत कनाडा में है। परिवार ने कनाडा में रह रहे बेटे का वीडियो भी जारी करवाया है। वीडियो में गगनप्रीत सिंह रंधावा कह रहा है कि मैं जालंधर के गोल पिंड का रहने वाला हूं और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। मेरे नाम पर एक खबर किसी निजी अखबार द्वारा लगाई गई है। उक्त खबर सरासर गलत है। मैं एकदम सही सलामत कनाडा में हूं और मेरा किसी केस में कोई नाम नहीं है। ना ही मेरा कुछ इस केस से लेना देना है। ये एकदम फेक न्यूज है। रंधावा का अपने गांव में अक्सर आना जाना था। वहीं, गगनप्रीत रंधावा के खिलाफ थाना अलावलपुर की पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। पूरे गांव में सबसे बड़ा बंगला भी रंधावा का ही था। बता दें कि कनाडा में 4 हजार करोड़ रुपए से जुड़े ड्रग्स केस में गगनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने के कारण जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह का फोटो वायरल होने लगा। जिसके बाद परिवार ने बयान जारी किया। RCMP को मिला था नशे का भंडार
कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।
गुरदासपुर में मिला किशोर का शव:घर से निकला था बाल कटवाने के लिए, कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा, हत्या की आशंका
गुरदासपुर में मिला किशोर का शव:घर से निकला था बाल कटवाने के लिए, कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा, हत्या की आशंका गुरदासपुर के गांव लखोवाल में उस समय दहशत फैल गई, जब गांव के खेतों में एक 18 वर्षीय किशोर का शव को देखा गया। तभी आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राणा मसीह (उर्फ धोनी) पुत्र वारिस मसीह निवासी गांव लखोवाल के रुप में हुई है। युवक के परिजनों ने हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता वारिस मसीह ने बताया कि उनका बेटा कल दोपहर बाल कटवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। आज सुबह उन्हें गांव वालों ने बताया कि उनके बेटे की लाश गांव खेतों में पड़ी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक मेले में उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने शक जताया कि उसी रंजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशाशन से जांच की मांग की है मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू मामले की HC में हुई सुनवाई:10 दिनों में जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने दिया जवाब
गैंगस्टर लॉरेंस इंटरव्यू मामले की HC में हुई सुनवाई:10 दिनों में जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने दिया जवाब पंजाब के खरड़ स्थित सीआईए से हुए गैंगस्टर लॉरेस के इंटरव्यू मामले की आज (मंगलवार) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से अदालत में जवाब दिया गया है कि इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अफसरों पर दस दिन में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सरकार ने अदालत को बताया था कि चार जिम्मेदार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए है। साथ ही उनसे जवाब तलब किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी। ऐसे चली आज अदालत में सुनवाई इस मामले की जांच कर रही एअसाईटी ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट पर अब सरकार को कार्रवाई करनी है। अदालत ने कहा कि इस मामले में शामिल अफसरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या उन अफसरों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जिन्होंने ने लाॅरेंस को स्टेट गेस्ट के रूप में पेश किया व उसे इंटरव्यू का मौका दिया।