जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा 24 वर्षीय युवती के साथ रेप किए जाने के मामले में आज उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाना है। राही ने 24 साल की लड़की को सैमिनार के बहाने बीएसएफ चौक के पास स्थित प्राइम रिगालिया होटल में बुलाया था। जहां उसके साथ दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में रेप किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। जोकि कल खत्म हो गया। आज उसे दोबारा पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त की गई मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते दिन एविडेंस के तौर पर होटल में लगे कुछ सीसीटीवी अपने कब्जे में लिए हैं। जोकि कोर्ट में दिखाए जा सकें। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर होटल पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने राही की फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। 2 दिन तक चली पूछताछ के बाद आज दोबारा उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। आज राही को जेल भेजा जा सकता है। वहीं, पुलिस ने लड़के के 164 के बयान करवा लिए हैं। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क परमिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया रेप पीड़िता ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा 24 वर्षीय युवती के साथ रेप किए जाने के मामले में आज उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाना है। राही ने 24 साल की लड़की को सैमिनार के बहाने बीएसएफ चौक के पास स्थित प्राइम रिगालिया होटल में बुलाया था। जहां उसके साथ दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में रेप किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। जोकि कल खत्म हो गया। आज उसे दोबारा पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त की गई मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते दिन एविडेंस के तौर पर होटल में लगे कुछ सीसीटीवी अपने कब्जे में लिए हैं। जोकि कोर्ट में दिखाए जा सकें। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर होटल पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने राही की फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। 2 दिन तक चली पूछताछ के बाद आज दोबारा उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। आज राही को जेल भेजा जा सकता है। वहीं, पुलिस ने लड़के के 164 के बयान करवा लिए हैं। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क परमिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया रेप पीड़िता ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में तेजरफ्तार कार सवारों का हुड़दंग:बाइक चालक को मारी टक्कर,टूटी टांग; भागने लगे तो लोगों ने दबोचे
लुधियाना में तेजरफ्तार कार सवारों का हुड़दंग:बाइक चालक को मारी टक्कर,टूटी टांग; भागने लगे तो लोगों ने दबोचे लुधियाना में बीती रात गिल चौक के पास पाहवा कट पर तेज रफ्तार कार सवार कुछ युवकों ने सड़क पर उत्पात मचाया। इन युवकों ने काम से घर लौट रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। व्यक्ति की बाइक कार के नीचे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार का पहिया व्यक्ति के ऊपर चढ़ने से उसकी टांग टूट गई। भाग रहे युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया जबकि दो अन्य भाग गए। लोगों ने पीछा कर कार में सवार 1 को दबोचा कार चालक मौके से भागने लगे तो राहगीर लोगों ने पीछा कर कार में पीछे बैठे एक शख्स को दबोच लिया। वहीं टैक्सी चालकों ने घायल बाइक सवार को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। घायल का नाम सुनील कुमार है। जानकारी देते हुए टैक्सी चालक जसकरण ने कहा कि वह अमृतसर से लुधियाना सवारी छोड़ने आया था। उसने पाहवा अस्पताल कट पर देखा कि कुछ लोग शराब के नशे में तेज कार चला रहे थे। बाइक पर आ रहे सुनील को उन लोगों ने टक्कर मारी। युवक भागने लगे तो लोगों की मदद से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। घायल सुनील की टांग टूट गई है। सुनील परिजनों को सूचित कर दिया है। कार सवारों में सिर्फ 1 को लोगों ने पकड़ा, बाकी भाग गए। सुनील के परिजन पुलिस को सूचित कर रहे है।
चंडीगढ़ में घर के बाहर फायरिंग:सेक्टर-56 की घटना, सो रहा था परिवार, 3 खोखे बरामद
चंडीगढ़ में घर के बाहर फायरिंग:सेक्टर-56 की घटना, सो रहा था परिवार, 3 खोखे बरामद चंडीगढ़ के सेक्टर- 56 में एक घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। 4 राउंड फायरिंग हुई है। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा घटना का जायजा लिया है। आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। सुबह 6 बजे पहुंचे थे आरोपी घर के मालिक रोबिन ने बताया कि उसका नाइट फूड स्ट्रीट पर काउंटर है। वहां से रात घर आ गए थे। सुबह 6 बजे के करीब जब परिवार अंदर सो रहा था। तभी फायरिंग की घटना हुई है। इस दौरान जाली वाले दरवाजे से अंदर गोलियां चलाई गई। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी का बचाव हो गया। वहीं, रोबिन की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के पास गई थी। जैसे ही उसे इस बारे में पता चला है कि इसके बाद वह मौके पर पहुंची है। पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। घटना की कुछ तस्वीरें पुलिस के मुताबिक बिल को लेकर हुआ था विवाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में उन्हें पता चला है कि रोबिन का पीजीआई के पास स्थित नाइट फूड स्ट्रीट में काउंटर है। जहां पर रात को बिल को लेकर विवाद हुआ था। फिर आरोपी रोबिन के घर का पता कर सेक्टर-56 पहुंचे थे। आरोपियों ने 3 राउंड फायर किए हैं। नाइट फूड स्ट्रीट में भी एक राउंड फायरिंग हुई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस जल्दी ही सभी काे काबू कर लेगी। साढ़े 4 बजे नाइट फूड स्ट्रीट पर की फायरिंग रोबिन ने बताया कि उनके लड़कों ने रात एक बजे उसे फोन किया था। लड़कों ने बताया कि कुछ लड़के गाली गलौज करके गए है। आपके बार में पूछ रहे थे। सूचना मिलने के बाद फिर वह रात को वह 2 बजे वहां पर गए। उन्होंने वहां रिकॉर्डिंग देखी। उसमें एक लड़के विजय का पहचान लिया। वह सेक्टर-25 का रहने वाला है। हालांकि वह वहां से वापस चला आया। लड़कों ने बताया कि आरोपी सुबह साढ़े 4 बजे वापस दोबारा उसके काउंटर पर आए थे। उन्होंने वहां पर एक राउंड फायरिंग की है। रोबिन का कहना है कि उसका किसी से काेई विवाद नहीं है।
फाजिल्का में नहर में कूदी बुजुर्ग महिला:एसएसएफ की टीम ने बचाया, पोती से हो गई थी अनबन, परिजनों को सौंपा
फाजिल्का में नहर में कूदी बुजुर्ग महिला:एसएसएफ की टीम ने बचाया, पोती से हो गई थी अनबन, परिजनों को सौंपा फाजिल्का जिले के मलोट रोड पर गंग कनाल नहर में एक बुजुर्ग महिला ने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही वहां पर नजदीक ही तैनात एसएसएफ की टीम ने उसे बचा लिया। बाद में उसे उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की उनकी पोती के साथ अनबन हो गई थी। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या के लिए नहर में कूदी बुजुर्ग महिला एसएसएफ टीम के प्रभारी एएसआई देवी दयाल ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला गंग कनाल नहर पुल के पास आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद गई थी। इसके बाद बस स्टैंड इस्लामवाला के पास पर तैनात एसएसएफ टीम को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उस बुजुर्ग महिला को बचा लिया गया। एसएसएफ ने परिजनों को सौंपा उन्होंने बताया कि उस महिला की अपनी पोती से किसी बात पर अनबन हो गई थी। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। एएसआई ने कहा कि चूंकि यह पुल एक दुर्घटना स्थल है। इसलिए उनकी टीम पिछले 5 महीनों से यहां पर स्थायी रूप से मौजूद है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा जुलाई माह में अब तक 3 लोगों को आत्महत्या से बचाया जा चुका है। जिसके बाद अब उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को बचाया। जिसे बाद में अरनीवाला पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।