पंजाब में जालंधर के कस्बा नकोदर में वार्ड नंबर-1 के अकाली दल की टिकट पर पार्षद चुनी गईं महिला के पति अमरजीत सिंह के खिलाफ थाना नकोदर की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। महिला पार्षद के पति पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की जगह पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसके चलते उक्त शिकायत जालंधर देहात पुलिस के थाना नकोदर की पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल आरोपी की केस में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित बोला- दुकान पर कब्जा करने की कोशिश हुई जालंधर के कस्बा नकोदर के मोहल्ला टंडन में रहने वाले सुनील कुमार कहा- नकोदर के दखणी अड्डा पर उसकी एक कंप्यूटर की दुकान है। जहां वह पिछले काफी समय से काम कर रहा था। सुनील कुमार ने कहा- पार्षद पति मोहल्ला शेरपुर के रहने वाले अमरजीत सिंह ने उनकी दुकान पर कब्जा करना की कोशिश और जबरन दुकान खाली करवाना चाहता था। सुनील कुमार ने कहा- बीते दिन वह खाना खाकर वापस लौटा तो देखा कि अमरजीत ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकान पर बाउंडरी तोड़ दी थी और कब्जा करने की कोशिश की। जब पीड़ित ने किसी तरह आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। पंजाब में जालंधर के कस्बा नकोदर में वार्ड नंबर-1 के अकाली दल की टिकट पर पार्षद चुनी गईं महिला के पति अमरजीत सिंह के खिलाफ थाना नकोदर की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। महिला पार्षद के पति पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की जगह पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसके चलते उक्त शिकायत जालंधर देहात पुलिस के थाना नकोदर की पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल आरोपी की केस में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित बोला- दुकान पर कब्जा करने की कोशिश हुई जालंधर के कस्बा नकोदर के मोहल्ला टंडन में रहने वाले सुनील कुमार कहा- नकोदर के दखणी अड्डा पर उसकी एक कंप्यूटर की दुकान है। जहां वह पिछले काफी समय से काम कर रहा था। सुनील कुमार ने कहा- पार्षद पति मोहल्ला शेरपुर के रहने वाले अमरजीत सिंह ने उनकी दुकान पर कब्जा करना की कोशिश और जबरन दुकान खाली करवाना चाहता था। सुनील कुमार ने कहा- बीते दिन वह खाना खाकर वापस लौटा तो देखा कि अमरजीत ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकान पर बाउंडरी तोड़ दी थी और कब्जा करने की कोशिश की। जब पीड़ित ने किसी तरह आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
![जालंधर में शिअद की पार्षद के पति पर FIR दर्ज:आरोप- साथी के साथ मिलकर दुकान की दीवार गिराई, कब्जा करने की कोशिश हुई](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/12/29/origorigorigorigorig1smr6qt26fhijqb5lrfkwpw1608757_1735452077.jpg)