पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल से दवा लेकर वापस लौट रहे एक युवक को लूटने की कोशिश करने वाले को पहचान जाने पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान शेरे पंजाब मार्केट के रहने वाले दीपक और उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इन दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और दीपक की स्टेटमेंट पर थाना लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में आरोपी कालू उसके भाई रोनित और 10 अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। पीड़ित बोला आरोपी खुद को कहते हैं गैंगस्टर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती दीपक ने बताया कि 21 जून को देर रात उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार तबीयत खराब होने पर माता कौशल्या अस्पताल से वापस लौट रहा था। जिसने उसे फोन करके बुलाया। रास्ते में लाहौरी गेट मल्होत्रा स्वीट्स के नजदीक वह अपने दोस्त सुरेंद्र कुमार के साथ बातचीत कर उसका हाल पूछ रहा था तो इस दौरान तीन लोग उसके पास आए जिन्होंने तेज धार हथियार दिखाते हुए पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की। गाड़ी में की तोड़फोड़ इनमें से एक आरोपी को दीपक को मारने वाले को पहचान लिया तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया जिसमें कालू और रोनित भी शामिल था। इन सभी लोगों ने मिलकर उन पर तेजधार हथियारों से हमला करते घायल कर दिया इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल से दवा लेकर वापस लौट रहे एक युवक को लूटने की कोशिश करने वाले को पहचान जाने पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान शेरे पंजाब मार्केट के रहने वाले दीपक और उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इन दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और दीपक की स्टेटमेंट पर थाना लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में आरोपी कालू उसके भाई रोनित और 10 अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। पीड़ित बोला आरोपी खुद को कहते हैं गैंगस्टर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती दीपक ने बताया कि 21 जून को देर रात उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार तबीयत खराब होने पर माता कौशल्या अस्पताल से वापस लौट रहा था। जिसने उसे फोन करके बुलाया। रास्ते में लाहौरी गेट मल्होत्रा स्वीट्स के नजदीक वह अपने दोस्त सुरेंद्र कुमार के साथ बातचीत कर उसका हाल पूछ रहा था तो इस दौरान तीन लोग उसके पास आए जिन्होंने तेज धार हथियार दिखाते हुए पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की। गाड़ी में की तोड़फोड़ इनमें से एक आरोपी को दीपक को मारने वाले को पहचान लिया तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया जिसमें कालू और रोनित भी शामिल था। इन सभी लोगों ने मिलकर उन पर तेजधार हथियारों से हमला करते घायल कर दिया इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में युवकों ने वकील को 200 मीटर तक घसीटा:कार टच होने को लेकर हुआ विवाद, की मारपीट, पकड़ने के लिए पीछे लटका
लुधियाना में युवकों ने वकील को 200 मीटर तक घसीटा:कार टच होने को लेकर हुआ विवाद, की मारपीट, पकड़ने के लिए पीछे लटका लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा एक कार सवार वकील के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक कार भगाकर फरार हुए तो वकील भी युवकों की कार के पीछे-पीछे दौड़ा और युवकों की कार के पीछे ही लटक गया। जिसके बाद युवक उसे 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। कीचड़ के बीच वकील कार से नीचे गिर गया और घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह करके नौजवानों की कार को रोका और उन्हें काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार शाम का फिरोजपुर रोड का है। जहां कार सवार कुछ नौजवानों की कार एक व्यक्ति की कार से टच हो गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कार सवार खुद को वकील बता रहा था। वह कार सवार युवकों को कार से नीचे उतरने के लिए कहने लगा तो तीन युवकों ने कार से नीचे उतरकर वकील के साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी युवक कार में बैठ भागने लगे। कार के पीछे दौड़कर वकील ने पकड़ा कार सवार युवक जैसे ही कार में बैठकर भागने लगे तो वकील भी उनकी कार के पीछे ही दौड़ पड़ा। दौड़ते-दौड़ते वह युवकों की कार के पीछे लटक गया। जिसके बाद आरोपी युवक वकील को 200 मीटर तक घसीटते ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें युवकों की कार वकील को पीछे घसीटते ले जा रही है। राहगीरों ने किसी तरह करके युवकों की कार को रोका। कार में चार युवक सवार थे। लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिरोजपुर में पास्टर मामा ने भांजी से रेप किया:भक्ति के बहाने घर से ले गया, हिमाचल के होटल में ले जाकर जबरदस्ती की
फिरोजपुर में पास्टर मामा ने भांजी से रेप किया:भक्ति के बहाने घर से ले गया, हिमाचल के होटल में ले जाकर जबरदस्ती की पंजाब के फिरोजपुर में 18 वर्षीय युवती के साथ मुंह बोले मामा ने रेप किया। युवती का जीरा के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर जीरा पुलिस को युवती ने बताया कि दूर के रिश्ते में लखविंदर सिंह उसका मामा लगता है। वह पास्टर भी है। आरोपी के साथ वह बंदगी (ईश्वर की वंदना) करने के लिए साथ में जाती रही है। 15 जुलाई को मामा लखविंदर सिंह बंदगी के लिए उसे घर से ले गया। इसके बाद मामा उसे हिमाचल प्रदेश के किसी होटल में लेकर गया। वहां मामा ने उससे रेप किया। तबीयत खराब होने के बाद वह जीरा लौट आई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जीरा सदर थाने की ASI परमजीत कौर ने कहा कि युवती के बयान के आधार पर लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। क्या होता है पास्टर? पास्टर वह व्यक्ति होता है जिसके पास धार्मिक सेवाओं का नेतृत्व करने का अधिकार होता है। पास्टर चर्च सेवाओं का नेतृत्व करते हैं और दूसरों को पूजा करने में मदद करते हैं। पास्टर एक धार्मिक उपाधि है जिसका उपयोग ज्यादातर ईसाई चर्चों में किया जाता है।
पटियाला में इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोर गिरोह का खुलासा:सीआईए टीम ने पकड़े 8 चोर, 16 साल से मेंटेनेंस करता था मास्टर माइंड
पटियाला में इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोर गिरोह का खुलासा:सीआईए टीम ने पकड़े 8 चोर, 16 साल से मेंटेनेंस करता था मास्टर माइंड 16 साल तक मोबाइल टावर की मेंटेनेंस का काम करने वाले ने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए टॉवर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी करना शुरू कर दिया। इस अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ लिया। पटियाला पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के चोरी किए हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अरेस्ट किया है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह और उनकी टीम ने इस गिरोह को पकड़ा है। अरेस्ट किए गए आरोपियों से चोरी करने के लिए तैयार किया गया टूल किट, हेलमेट और अन्य उपकरण रिकवरी किए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड सुभाष अरेस्ट किए गए आरोपियों में शामिल सुभाष कुमार निवासी सारन बिहार गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो इन दिनों राजपुरा के श्याम नगर इलाके में रह रहा था। इसके अलावा दादा चौहान कॉलोनी राजपुरा के रहने वाले जितेंद्र कुमार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले नवाजिश मौजूदा निवासी राजपुरा, राजपुरा के रहने वाले जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी बठिंडा के गांव मेहता के रहने वाले हरबंस सिंह, हरियाणा के सिरसा जिला के गांव पनीवाला के रहने वाले भिंदा सिंह यूपी के जिला बिजनौर के गांव बाजितपुर के रहने वाले मोहित कुमार उर्फ मोनू राजपुरा के रहने वाले गौरव सूद उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया है। 100 मीटर की ऊंचाई पर जाकर निकालते थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एसएसपी ने बताया कि सुभाष कुमार साल 2004 से लेकर 2020 तक मोबाइल टावर की मेंटेनेंस का काम करता था। जिस वजह से उसे जानकारी थी कि टावर पर बीटीएस और आरआरयू नामक दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे होते हैं, जो मोबाइल टावर की रेंज को कंट्रोल करते हैं। इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की कीमत लाखों रुपए में होती है। इन डिवाइस को चोरी करने के लिए आरोपियों ने टूल किट, हेलमेट, कटर, सेफ्टी जैकेट वगैरह तैयार किया। जिसके बाद आरोपी जसविंदर सिंह, भिंदा सिंह, हरबंस और मोहित टावर के ऊपर 100 मीटर ऊंचाई पर जाने के बाद इन डिवाइस को निकाल लाते थे। इन सभी आरोपियों ने पटियाला, राजपुरा, फरीदकोट, अबोहर, फाजिल्का, बठिंडा से 60 से अधिक मोबाइल टावर से यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी किए हैं। इन लोगों से रिकवर की गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बनती है। विदेश में भेजते थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अरेस्ट किया गया आरोपी नवाजिश खान कबाड़ी का काम करता है जो इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने वाले लोगों को संपर्क करता था। जिसके बाद इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रिफ्रेश करने के बाद इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए विदेश में बेच रहा था। इस पूरे गिरोह को राजपुरा रोड स्थित गांव कौली के अंडर ब्रिज से अरेस्ट किया गया है।