जालंधर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोली गई। पहला रुझान प्राप्त हुआ है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। जिनमें 800 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के रिंकू और आप के टीनू के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा शिअद के मोहिंदर सिंह केपी और बीएसपी एडवोकेट बलविंदर कुमार भी मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले उपचुनाव में ये वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54% ही था। जालंधर वेस्ट हलके में सबसे ज्यादा वोटिंग
सबसे ज्यादा वोट जालंधर वेस्ट हलके में करीब 64 फीसदी पड़े। इसके बाद जालंधर नॉर्थ में 62.10 फीसदी, शाहकोट में 58.79 फीसदी, आदमपुर में 58.50 फीसदी, नकोदर में 58.40 फीसदी, करतारपुर में 57.98 फीसदी, जालंधर कैंट में 57.95 फीसदी, फिल्लौर में 57.80 फीसदी और जालंधर सेंट्रल में 56.40 फीसदी वोट पड़े। जालंधर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोली गई। पहला रुझान प्राप्त हुआ है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं। मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। जिनमें 800 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के रिंकू और आप के टीनू के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा शिअद के मोहिंदर सिंह केपी और बीएसपी एडवोकेट बलविंदर कुमार भी मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले उपचुनाव में ये वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54% ही था। जालंधर वेस्ट हलके में सबसे ज्यादा वोटिंग
सबसे ज्यादा वोट जालंधर वेस्ट हलके में करीब 64 फीसदी पड़े। इसके बाद जालंधर नॉर्थ में 62.10 फीसदी, शाहकोट में 58.79 फीसदी, आदमपुर में 58.50 फीसदी, नकोदर में 58.40 फीसदी, करतारपुर में 57.98 फीसदी, जालंधर कैंट में 57.95 फीसदी, फिल्लौर में 57.80 फीसदी और जालंधर सेंट्रल में 56.40 फीसदी वोट पड़े। पंजाब | दैनिक भास्कर