जींद में शिक्षक ने छात्रा को पीटा:नई ड्रेस पहनकर नहीं गई स्कूल; मां बोली- बीमारी के कारण नहीं ले पाई ड्रेस

जींद में शिक्षक ने छात्रा को पीटा:नई ड्रेस पहनकर नहीं गई स्कूल; मां बोली- बीमारी के कारण नहीं ले पाई ड्रेस

जींद जिले के एक स्कूल में ड्रेस पहनकर नहीं पहुंचने पर शिक्षक ने 5वीं की छात्रा की पिटाई कर दी। मामला सफीदों क्षेत्र के मुआना गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल का है। परिजनों ने इस मामले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। छात्रा की मां केलो देवी ने बताया कि स्कूल में कुछ समय पहले ही ड्रेस चेंज की गई थी। करीब 2 महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा। वह भी काफी समय से बीमार है और ठीक से चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। इस कारण वह अपनी बेटी की हाल ही में नई ड्रेस को सिलवा ना सकी। नई ड्रेस नहीं पहनने पर पीटा केलो ने कहा कि उसकी बेटी पहले वाली ही ड्रेस पहनकर स्कूल में जा रही थी। इसको लेकर उसकी बेटी को स्कूल में लगातार परेशान किया जा रहा था। पिछले चार दिन से उसकी बेटी को क्लास में पीटा जा रहा था। पांचवें दिन बेटी ने घर आकर रोते-रोते सारी बातें बताई। उसकी छोटी सी बेटी को हाथों पर मारा गया था और उसके हाथ लाल हुए पड़े थे। स्कूल में नहीं हैं कई सुविधाएं छात्रा के चचेरे भाई पवन ने बताया कि बच्ची के सिर से पिता का साया उठ चुका है और मां बीमार है। परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है। ऐसे में एक बच्ची को तंग करना कहां तक न्यायोचित है। पवन ने कहा कि वह स्कूल में जाकर टीचर से मिला था, लेकिन वहां उससे भी अभद्रता की गई। पवन का आरोप ये भी है कि स्कूल में बच्चों के लिए पीने का पानी, शौचालय, स्वच्छता की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। प्रिंसिपल ने की परिजनों से बात परिवार का कहना था कि उन्होंने बीईओ सफीदों को इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में बीईओ सुरेश मलिक का कहना है शिकायत मिलने पर प्रिंसिपल से बात की थी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने परिजनों को बुलाकर मामले का समाधान करके उन्हें संतुष्ट किया है। जींद जिले के एक स्कूल में ड्रेस पहनकर नहीं पहुंचने पर शिक्षक ने 5वीं की छात्रा की पिटाई कर दी। मामला सफीदों क्षेत्र के मुआना गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल का है। परिजनों ने इस मामले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। छात्रा की मां केलो देवी ने बताया कि स्कूल में कुछ समय पहले ही ड्रेस चेंज की गई थी। करीब 2 महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा। वह भी काफी समय से बीमार है और ठीक से चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। इस कारण वह अपनी बेटी की हाल ही में नई ड्रेस को सिलवा ना सकी। नई ड्रेस नहीं पहनने पर पीटा केलो ने कहा कि उसकी बेटी पहले वाली ही ड्रेस पहनकर स्कूल में जा रही थी। इसको लेकर उसकी बेटी को स्कूल में लगातार परेशान किया जा रहा था। पिछले चार दिन से उसकी बेटी को क्लास में पीटा जा रहा था। पांचवें दिन बेटी ने घर आकर रोते-रोते सारी बातें बताई। उसकी छोटी सी बेटी को हाथों पर मारा गया था और उसके हाथ लाल हुए पड़े थे। स्कूल में नहीं हैं कई सुविधाएं छात्रा के चचेरे भाई पवन ने बताया कि बच्ची के सिर से पिता का साया उठ चुका है और मां बीमार है। परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है। ऐसे में एक बच्ची को तंग करना कहां तक न्यायोचित है। पवन ने कहा कि वह स्कूल में जाकर टीचर से मिला था, लेकिन वहां उससे भी अभद्रता की गई। पवन का आरोप ये भी है कि स्कूल में बच्चों के लिए पीने का पानी, शौचालय, स्वच्छता की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। प्रिंसिपल ने की परिजनों से बात परिवार का कहना था कि उन्होंने बीईओ सफीदों को इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में बीईओ सुरेश मलिक का कहना है शिकायत मिलने पर प्रिंसिपल से बात की थी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने परिजनों को बुलाकर मामले का समाधान करके उन्हें संतुष्ट किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर