हरियाणा के जींद में गांव कुचराना कलां के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गईँ। इसमें जन स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल हो गया। दोनों को उचाना के अस्पताल में लाया गया, जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हैबतपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका भतीजा सोनू जनस्वास्थ्य विभाग में हरियाणा कौशल निगम के तहत कार्यरत है। 28 जुलाई को सोनू अपने दोस्त राममेहर से मिलने के लिए गांव लोधर गया था। वह राममेहर से मिलकर वापस बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह गांव कुचराना कलां के निकट पहुंचा तो गांव घोघड़ियां की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार आया और उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। उसने बताया कि इसमें सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल सोनू को नागरिक अस्पताल उचाना में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार गांव कुचराना कलां निवासी किस्मत भी घायल हो गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर गांव कुचराना कलां निवासी किस्मत के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का केस दर्ज किया है। हरियाणा के जींद में गांव कुचराना कलां के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गईँ। इसमें जन स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल हो गया। दोनों को उचाना के अस्पताल में लाया गया, जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हैबतपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका भतीजा सोनू जनस्वास्थ्य विभाग में हरियाणा कौशल निगम के तहत कार्यरत है। 28 जुलाई को सोनू अपने दोस्त राममेहर से मिलने के लिए गांव लोधर गया था। वह राममेहर से मिलकर वापस बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह गांव कुचराना कलां के निकट पहुंचा तो गांव घोघड़ियां की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार आया और उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। उसने बताया कि इसमें सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल सोनू को नागरिक अस्पताल उचाना में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार गांव कुचराना कलां निवासी किस्मत भी घायल हो गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर गांव कुचराना कलां निवासी किस्मत के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का केस दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारे निशांत देव:मैक्सिको के मार्को ने दी 4-1 मात, बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखकर बनाई पहचान
पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारे निशांत देव:मैक्सिको के मार्को ने दी 4-1 मात, बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखकर बनाई पहचान हरियाणा के करनाल के छोटे से कोट मोहल्ला में साइकिल चलाते हुए गलियों में खेलते एक छोटे से बच्चे ने शायद ही सोचा होगा कि वह एक दिन देश का नाम रोशन करेगा। वह बच्चा था निशांत देव, जिसने स्केटिंग से अपनी खेल यात्रा शुरू की और बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। वही निशांत आधी रात साढ़े 12 बजे बॉक्सर मार्को वर्डे से भिड़े और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लेकिन निशांत देव को मैक्सिको के मार्को वेर्दे ने क्वार्टर फाइनल मैच में 4-1 से मात दे दी। करनाल के कोर्ट मोहल्ले में बीता बचपन 23 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में जन्मे निशांत देव ने अपनी प्रारंभिक जीवन के दिनों को करनाल के कोट मोहल्ला क्षेत्र में बिताया। यहां उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साइकिल चलाते और गलियों में खेलते हुए सजाया। निशांत को खेलों में पहली रुचि स्केटिंग से हुई, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते। 2012 में उन्होंने बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा। उनके चाचा, जो एक पेशेवर बॉक्सर थे, ने निशांत को बॉक्सिंग अपनाने की प्रेरणा दी। निशांत के पिता, देव पवन कुमार, ने उनकी प्रारंभिक प्रशिक्षण में बहुत सहायता की, उन्हें सुबह जल्दी उठाकर अभ्यास के लिए ले जाते थे। 12 साल की उम्र में बॉक्सिंग की शुरुआत निशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा ओपीएस विद्या मंदिर से पूरी की और बाद में बाबू अनंत राम जनता कॉलेज, कौल में दाखिला लिया। निशांत ने 12 साल की उम्र में कर्ण स्टेडियम में कोच सुरेंद्र चौहान के तहत बॉक्सिंग शुरू की। भारतीय हाई-परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने निशांत की प्रतिभा को जल्दी ही पहचान लिया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया देश का नाम निशांत ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 2nd खेलो इंडिया यूथ गेम्स और 2019 के ग्रैंड स्लैम एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक शामिल हैं। 2019 में उन्होंने 4th एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता। निशांत ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता जारी रखते हुए 2021 और 2023 में 5th और 6th एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने सर्बिया में 2021 में AIBA मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, जहाँ वे क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। 2023 में, निशांत ने ताशकेंट, उज्बेकिस्तान में IBA मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, जो उनके करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। 12 साल बाद भी उभरा कंधे का दर्द निशांत ने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया है। 2010 में उन्हें कंधे में चोट लगी थी, जो 2022 में फिर से उभर आई। उन्हें सर्जरी और ठीक होने के लिए समय की आवश्यकता थी। इस कठिनाई के बावजूद, निशांत ने मजबूत वापसी की। उन्होंने 2023 में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट्स के माध्यम से पेरिस ओलंपिक में स्थान प्राप्त किया। निशांत देव की कहानी दृढ़ता, समर्पण और मेहनत की मिसाल है। उनके संघर्ष और उपलब्धियों ने न केवल करनाल, बल्कि पूरे भारत को गर्व का अनुभव कराया है।
फतेहाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत:वापस से लौट रहे थे घर, पंजाब में चलाते थे निजी स्कूल
फतेहाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत:वापस से लौट रहे थे घर, पंजाब में चलाते थे निजी स्कूल फतेहाबाद जिले के जाखल निवासी एक शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पंजाब से देर रात वापस जाखल आ रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस कार्रवाई में जुटी है। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार वार्ड 9 निवासी पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर 30 वर्षों से पंजाब के गांव कालिया जिला संगरूर में स्कूल चला रहा था। उसके साथ-साथ खेती-बाड़ी भी करता था। देर रात पंजाब की तरफ से जाखल घर आते समय चुलड़ कलां रेलवे ओवरब्रिज के पास उसकी सड़क हादसे में जान चली गई। भाई की शिकायत पर केस दर्ज उसके परिवार में दो बच्चे व उसकी पत्नी है। एक लड़का 23 वर्षीय व लड़की 18 वर्ष की है। मृतक के घर पर उसके अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर के चचेरे भाई जितेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया
सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।