जींद में 3 युवकों से 25 लाख रुपए का फ्रॉड:उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड लगवाने का झांसा; फर्जी जॉइनिंग लेटर-आईकार्ड थमाए

जींद में 3 युवकों से 25 लाख रुपए का फ्रॉड:उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड लगवाने का झांसा; फर्जी जॉइनिंग लेटर-आईकार्ड थमाए

हरियाणा के जींद में एक युवक से उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए हड़प लिए। उसे फर्जी जॉइनिंग लैटर थमा दिया। जींद सिटी थाना में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जींद सिटी थाना में दी शिकायत में गांव बिशनपुरा निवासी दीपक ने बताया कि उनके संपर्क में पटियाला चौक जींद निवासी अनिल पाल व सुनील पाल आए थे। दोनों ने कहा कि वे नौकरी लगवाने का काम करते हैं और उनकी उत्तर प्रदेश में नौकरी लगवा देंगे। वह उनकी बातों में आ गए और खुद समेत गांव के ही विनोद और घिमाना गांव निवासी साहिल को नौकरी लगवाने के लिए बात की। दोनों को विनोद ने 12 लाख, साहिल ने 12 लाख व दीपक ने एक लाख रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद वे उनको लखनऊ ले गए। वहां पर तीन माह तक रखा और इसी दौरान उनको फोरेस्ट गार्ड का जॉइनिंग लेटर व आई कार्ड दे दिया। जब उन्होंने इनकी जांच करवाई तो वे फर्जी मिले। बाद में आरोपियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि उनका काम करवाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन उसके बाद उनकी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में उनसे रुपए वापस मांगे तो देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पटियाला चौक निवासी अनिलपाल व सुनीलपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हरियाणा के जींद में एक युवक से उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए हड़प लिए। उसे फर्जी जॉइनिंग लैटर थमा दिया। जींद सिटी थाना में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जींद सिटी थाना में दी शिकायत में गांव बिशनपुरा निवासी दीपक ने बताया कि उनके संपर्क में पटियाला चौक जींद निवासी अनिल पाल व सुनील पाल आए थे। दोनों ने कहा कि वे नौकरी लगवाने का काम करते हैं और उनकी उत्तर प्रदेश में नौकरी लगवा देंगे। वह उनकी बातों में आ गए और खुद समेत गांव के ही विनोद और घिमाना गांव निवासी साहिल को नौकरी लगवाने के लिए बात की। दोनों को विनोद ने 12 लाख, साहिल ने 12 लाख व दीपक ने एक लाख रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद वे उनको लखनऊ ले गए। वहां पर तीन माह तक रखा और इसी दौरान उनको फोरेस्ट गार्ड का जॉइनिंग लेटर व आई कार्ड दे दिया। जब उन्होंने इनकी जांच करवाई तो वे फर्जी मिले। बाद में आरोपियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि उनका काम करवाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन उसके बाद उनकी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में उनसे रुपए वापस मांगे तो देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पटियाला चौक निवासी अनिलपाल व सुनीलपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर