जीटी रोड पर फिजियोथेरेपी ओपीडी की स्थापित

जीटी रोड पर फिजियोथेरेपी ओपीडी की स्थापित

अमृतसर | रोगियों को सुविधा के लिए खालसा कॉलेज फार वुमन के साथ जीटी रोड पर भी फिजियोथेरेपी ओपीडी स्थापित की गई है। इसके साथ लगते इलाके व सीमावर्ती क्षेत्र से आते मरीज मुख्य सड़क पर ही इसका फायदा ले सकेंगे। खालसा यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. महल सिंह ने फिजियोथेरेपी ओपीडी सेंटर का उदघाटन किया। उनके साथ अकादमी डीन डॉ. सुरिंदर कौर और प्रोजेक्ट मैनेजर एनके शर्मा भी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के चांसलर सत्यजीत सिंह मजीठिया और राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा इंसान की सहायता करने का एक और सपना आज सच हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर ऑर्थोपेडिक, न्यूरो एवं पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन में गर्दन, पीठ दर्द, कंधे की अकड़न, साइटिका, डिस्क प्रोलैप्स, घुटने का दर्द, टेनिस एल्बो, टखने का दर्द, बेल्ज पाल्सी, सेरेब्रल, खेल चोटें, लकवा, न्यूरो पोस्ट- ऑपरेशन फिजियोथेरेपी, हड्डियों, जोड़ों के ऑपरेशन के बाद और सांस रोगों के लिए पलमनरी पुनर्वास जैसी सेवाएं रोगियों को प्रदान की जाएंगी। अमृतसर | रोगियों को सुविधा के लिए खालसा कॉलेज फार वुमन के साथ जीटी रोड पर भी फिजियोथेरेपी ओपीडी स्थापित की गई है। इसके साथ लगते इलाके व सीमावर्ती क्षेत्र से आते मरीज मुख्य सड़क पर ही इसका फायदा ले सकेंगे। खालसा यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. महल सिंह ने फिजियोथेरेपी ओपीडी सेंटर का उदघाटन किया। उनके साथ अकादमी डीन डॉ. सुरिंदर कौर और प्रोजेक्ट मैनेजर एनके शर्मा भी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के चांसलर सत्यजीत सिंह मजीठिया और राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा इंसान की सहायता करने का एक और सपना आज सच हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर ऑर्थोपेडिक, न्यूरो एवं पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन में गर्दन, पीठ दर्द, कंधे की अकड़न, साइटिका, डिस्क प्रोलैप्स, घुटने का दर्द, टेनिस एल्बो, टखने का दर्द, बेल्ज पाल्सी, सेरेब्रल, खेल चोटें, लकवा, न्यूरो पोस्ट- ऑपरेशन फिजियोथेरेपी, हड्डियों, जोड़ों के ऑपरेशन के बाद और सांस रोगों के लिए पलमनरी पुनर्वास जैसी सेवाएं रोगियों को प्रदान की जाएंगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर