अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक 18 को:जालंधर के GTB गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे शिअद बागी नेता, SGPC चुनावों पर भी चर्चा

अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक 18 को:जालंधर के GTB गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे शिअद बागी नेता, SGPC चुनावों पर भी चर्चा

शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा सहिब में 18 अक्टूबर को होगी। इसकी जानकारी लहर के सदस्य सचिव और मुख्य प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ द्वारा साझा की गई है। बराड़ ने कहा- जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल सुधार आंदोलन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी। 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में एसजीपीसी चुनाव पर चर्चा होगी इस मीटिंग में संपूर्ण प्रेसीडियम, कार्यकारी समिति और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे। खासतौर पर एसजीपीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। बराड़ ने आगे कहा- एसजीपीसी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान एक परिवार के एकाधिकार को तोड़ने का समय आ गया है और श्री अकाल तख्त साहिब को राजनीतिक शक्ति से मुक्त करने का समय आ गया है। अकाल तख्त साहिब और बाकी जत्थेदार साहबानों को नौकरी पर रखा जाए और रिटायरमेंट के संबंध में कानून बनाया जाए। बराड़ बोले- एसजीपीसी सदस्य सोच समझ कर फैसला लें बराड़ ने एसजीपीसी सदस्यों से खुद को श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित करने और सोच-समझकर निर्णय लेने की अपील की। बराड़ ने कहा- इसके अलावा नेतृत्व को पंजाब की खाद्यान्न पैदावार की भी चिंता है। धान खरीदी को लेकर अन्नदाता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी और बैठक में मुद्दों पर चर्चा होगी। किसानों से धान की खरीद को लेकर पंजाब भर में कल जो तीन घंटे के धरने की घोषणा की गई है, सुधार आंदोलन उसका समर्थन करता है। शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा सहिब में 18 अक्टूबर को होगी। इसकी जानकारी लहर के सदस्य सचिव और मुख्य प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ द्वारा साझा की गई है। बराड़ ने कहा- जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल सुधार आंदोलन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी। 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में एसजीपीसी चुनाव पर चर्चा होगी इस मीटिंग में संपूर्ण प्रेसीडियम, कार्यकारी समिति और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे। खासतौर पर एसजीपीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। बराड़ ने आगे कहा- एसजीपीसी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान एक परिवार के एकाधिकार को तोड़ने का समय आ गया है और श्री अकाल तख्त साहिब को राजनीतिक शक्ति से मुक्त करने का समय आ गया है। अकाल तख्त साहिब और बाकी जत्थेदार साहबानों को नौकरी पर रखा जाए और रिटायरमेंट के संबंध में कानून बनाया जाए। बराड़ बोले- एसजीपीसी सदस्य सोच समझ कर फैसला लें बराड़ ने एसजीपीसी सदस्यों से खुद को श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित करने और सोच-समझकर निर्णय लेने की अपील की। बराड़ ने कहा- इसके अलावा नेतृत्व को पंजाब की खाद्यान्न पैदावार की भी चिंता है। धान खरीदी को लेकर अन्नदाता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी और बैठक में मुद्दों पर चर्चा होगी। किसानों से धान की खरीद को लेकर पंजाब भर में कल जो तीन घंटे के धरने की घोषणा की गई है, सुधार आंदोलन उसका समर्थन करता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर