<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली जुलाना पर कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि लोगों ने प्यार दिया. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा के लोगों को प्यार मिला. सभी क्षेत्रों के लिए काम करूंगी, जितना हो सका स्पोर्ट्स के लिए भी काम करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले. वहीं बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 59065 वोट मिले. इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता दलाल को महज 1280 वोट मिले.</p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली जुलाना पर कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि लोगों ने प्यार दिया. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा के लोगों को प्यार मिला. सभी क्षेत्रों के लिए काम करूंगी, जितना हो सका स्पोर्ट्स के लिए भी काम करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले. वहीं बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 59065 वोट मिले. इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता दलाल को महज 1280 वोट मिले.</p> हरियाणा Chirag Paswan: पीएम मोदी के हनुमान का हुआ हृदय परिवर्तन, सीएम नीतीश के हुए मुरीद, की जमकर तारीफ
Related Posts
PM Modi Birthday: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दीं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- ‘मैं उनके 2047 तक…’
PM Modi Birthday: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दीं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- ‘मैं उनके 2047 तक…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>PM Narendra Modi Birthday:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सरकार और राज्यों के दिग्गज नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने भी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम शिंदे ने आगे कहा, “मैं उनके 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की शक्ति की कामना करता हूं. देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र भी हर संभव प्रयास कर रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी है. देश के कप्तान प्रधानमंत्री मोदी हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>On the occasion of PM Modi’s birthday, Maharashtra CM Eknath Shinde says, “My birthday wishes to Prime Minister Narendra Modi. I wish him good health and long life. Under the leadership of Prime Minister Modi, India is moving towards becoming an economic superpower, I wish him… <a href=”https://t.co/rXPBgTjrXX”>pic.twitter.com/rXPBgTjrXX</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1835815575261720885?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 16, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दीं पीएम मोदी को शुभकामनाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई दी और कामना की कि उनके अभिनव प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करें. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक शहर में हुआ था. मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं सानंद रहें.’’ <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> मोदी ने नौ जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी.</p>
UPSRTC की बसों का फास्टटैग हैक:टोल पर पहुंची बस तो दिखने लगा लो बैलेंस; SBI की जगह शो हो रहा IDFC और ICICI का नाम
UPSRTC की बसों का फास्टटैग हैक:टोल पर पहुंची बस तो दिखने लगा लो बैलेंस; SBI की जगह शो हो रहा IDFC और ICICI का नाम UPSRTC की बसों के फास्टटैग को हैक करने का मामला सामने आया है। 21 से अधिक बसों का फॉस्टटैग कानपुर, गोरखपुर, झांसी और गोरखपुर मंडल में हैक हुआ है। शिकायत मिलने पर मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है। UPSRTC प्रशासन ने प्राइवेट बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। प्राइवेट बैंकों के नाम पर ऑनलाइन शो हो रहा फास्टटैग UPSRTC के संचालन प्रभारी अंकुर विकास ने बताया कि रोडवेज की बसों में SBI और एक्सिस बैंक के फास्टटैग लगे हुए हैं, लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर यह फॉस्टटैग दूसरे प्राइवेट बैंकों के नाम पर शो हो रहे हैं। इसके साथ ही फास्ट टैग में बैलेंस भी शो नहीं हो रहा है। दरअसल, टोल प्लाजा पर फॉस्टटैग में बैलेंस नहीं होने पर दोगुने रकम का भुगतान करना होता है। अगर बस को टोल के रूप में डेढ़ हजार रुपए देने होते हैं तो कैश में यह करीब 3 हजार रुपए तक देना पड़ता है। अधिकारी बोले- फास्टटैग से हुई छेड़छाड़
निगम के अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगों ने निगम की बसों के फास्टटैग के साथ में छेड़छाड़ की है। इसके कारण निगम को राजस्व का नुकसान हुआ है। अभी तक करीब एक लाख रुपए के नुकसान का आकलन निगम के अधिकारियों ने किया है। इसको लेकर निगम ने सभी जोन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जिलों के अधिकारी बसों की जांच करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह जांच का विषय है। निगम मामले की जांच साइबर सेल से कराएगा। निजी बैंक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
UPSRTC के संचालन प्रभारी अंकुर विकास ने बताया कि मामले में निजी बैंकों की लापरवाही सामने आ रही है। इनके खिलाफ विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अंकुर ने बताया कि अभी IDFC और ICICI बैंक का फास्ट टैग ऑनलाइन शो हो रहा है, जबकि विभाग के पास इन बैंकों का कोई भी फास्ट टैग नहीं है। 21 गाड़ियों में सामने आया मामला, 12 हजार बसों की होगी जांच
अभी तक UPSRTC की 21 बसों में फॉस्टैग हैक होने या गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है, लेकिन विभाग की तरफ से प्रदेश की 12 हजार रोडवेज बसों का फास्टटैग चेक करने की तैयारी कर ली गई है। इसकी जांच अब की जाएगी। झांसी, कानपुर, गोरखपुर में सबसे अधिक यह समस्या सामने आई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन पूरे प्रदेश की बसों में जांच कर किया जाएगा। ARM बोले- कई बसों में समस्या पकड़ में आई
ARM फाइनेंस राजकुमार ने बताया कि टोल प्लाजा वालों का कहना है कि फॉस्टटैग काम नहीं कर रहा है। डबल पेमेंट ले रहे हैं। कई बार इसे दूसरे बैंक का बताया जाता है। पिछले 24 घंटे में यह समस्या निगम की कई बसों में पकड़ में आई है। प्रदेश के सभी रीजन से इसकी जानकारी मांगी गई है। इस खबर को भी पढ़ें… लखनऊ में शहीद पथ पर पलटी स्कार्पियो, एक की मौत:एक युवक का बांया हाथ कटकर अलग हुआ, 6 गंभीर घायल लखनऊ के शहीद पथ पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गई। स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई और एक युवक का बायां हाथ कट गया। हादसे में बाइक सवार दो लोग और स्कार्पियो में बैठे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी का ट्रामा- 2 में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
हिसार में कांग्रेस नेता ने लगाए भीतरघात के आरोप:घोड़ेला बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई, बरवाला सीट से लड़ा था चुनाव
हिसार में कांग्रेस नेता ने लगाए भीतरघात के आरोप:घोड़ेला बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई, बरवाला सीट से लड़ा था चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा करने में लगे हुए हुए हैं। हिसार जिले की बरवाला सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा समीक्षा के बाद कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के ही नेताओं ने साजिश की, जिसके कारण उनकी हार हुई। घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम पर गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश टिकट मिलने से पहले ही शुरू हो गई थी। उनको टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय पर बरवाला से लोगों ने जाकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस के नलवा विधानसभा कैंडिडेट अनिल मान ने कांग्रेस नेता संपत सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा था और कहा था कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट डलवाए थे। घोड़ेला ने यह लगाए आरोप टिकट ना मिलने का विरोध किया रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। मगर उनके खिलाफ साजिश शुरू से रची गई। पहले कांग्रेस दफ्तर दिल्ली जाकर कुछ लोगों ने हंगामा किया ताकि मुझे टिकट ना मिल सके। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस ने उनको टिकट थी दी। वह कांग्रेस के कैंडिडेट थे। मगर इसे नहीं देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने हरवाईं सीटें घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। ऐसा सब सीटों पर सोचा गया और नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई। कांग्रेस नेताओं ने इनेलो को वोट डलवाए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के भाई रणधीर धीरा जो बरवाला के पूर्व विधायक रह चुके हैं उन्होंने स्पेशल एक जाति का नाम लेकर कहा है कि अगर वो एमएलए बन गया तो यह सीट उस जाति के नाम हो जाएगी। ऐसे सैकड़ों साथी हैं जिन्होंने सरेआम विरोध किया। ऐसे लोगों के कारण कांग्रेस सरकार बनती रह गई। बराबर में कैंडिडेट खड़े किए घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ माहौल था। मगर कांग्रेस में बराबर में कैंडिडेट खड़े कर दिए गए। चलो कैंडिडेट खड़े कर देना आम बात है, मगर सरेआम यह कहना कि इसको वोट मत दो, चाहे इसको दे दो यह गलत बात है। हमारे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने हराने का काम किया। राहुल गांधी की रैली में सांसद जयप्रकाश ने जुलूस निकाला घोड़ेला ने कहा कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। कहा, मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। मैं कहता हूं दावे के साथ कि हमने फोटो ना लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए हुए थे। इसकी क्या तकलीफ थी वो अपना कमा के खा रहा है हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं। रैली से एक दिन पहले रात को स्पेशल AICC की ओर से जयपुर से सांसद आए हुए थे तो उन्होंने जयप्रकाश से पूछा था कि फोटो कैसे लगाने हैं। जो जयप्रकाश ने कहा था तुम अपने हिसाब से लगा लो। इसके बाद रैली में यह कहना है कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी यह कहां तक उचित था। नलवा कैंडिडेट अनिल मान ने संपत सिंह भी लगाए भीतरघात के आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद कांग्रेस में कलह थम नहीं रही है। रविवार को हिसार के कांग्रेस भवन में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने अपनी हार का जिम्मेदार पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह को ठहराया था। अनिल मान ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भी जब संपत सिंह को टिकट नहीं मिली थी तो वे भाजपा में चले गए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रणधीर पनिहार का हराने का काम किया था। अब मुझे टिकट मिली तो उन्होंने मुझे हराने का काम किया है। चुनाव के दौरान एक पैलेस में कार्यकर्ताओं को मीटिंग की गई थी। उस मीटिंग से जुड़ी वीडियो व फोटो की रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली गई। वीडियो में ‘धीरा-धीरा रणधीरा’ गाना लगाया गया था। जो कि भाजपा प्रत्याशी के नाम से मिल रहा था।