जीरकपुर में युवक पर रॉड-तलवार से हमला:दुकान के सामने बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO आया सामने

जीरकपुर में युवक पर रॉड-तलवार से हमला:दुकान के सामने बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO आया सामने

जीरकपुर के बलटाना की मेन मार्केट में शनिवार को एक युवक पर 8 से 10 लोगों ने रॉड, तलवार और डंडों से हमला कर दिया। पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन हमलावर उसे लगातार घेर कर मारते हैं। हमले में युवक बुरी तरह घायल हुआ है और खुद को बचाने के लिए हमलावरों से बचता हुआ भाग रहा है। उसके पीछे हमलावर भाग रहे हैं। मार्केट में हंगामा करते हैं युवक दुकानदारों और आसपास के लोगों का कहना है कि ये लड़के आसपास के वार्ड में रहते हैं और अक्सर मार्केट में हंगामा करते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, आरोपियों की उम्र लगभग 17 से 18 साल के बीच है। ये अक्सर तेज आवाज में गाने चलाकर रात को सड़कों पर घूमते हैं और लोगों को डराते-धमकाते हैं। कई बार इन्हें तेजधार हथियारों के साथ घूमते भी देखा गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस जीरकपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है और उनकी तलाश जारी है। जीरकपुर के बलटाना की मेन मार्केट में शनिवार को एक युवक पर 8 से 10 लोगों ने रॉड, तलवार और डंडों से हमला कर दिया। पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन हमलावर उसे लगातार घेर कर मारते हैं। हमले में युवक बुरी तरह घायल हुआ है और खुद को बचाने के लिए हमलावरों से बचता हुआ भाग रहा है। उसके पीछे हमलावर भाग रहे हैं। मार्केट में हंगामा करते हैं युवक दुकानदारों और आसपास के लोगों का कहना है कि ये लड़के आसपास के वार्ड में रहते हैं और अक्सर मार्केट में हंगामा करते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, आरोपियों की उम्र लगभग 17 से 18 साल के बीच है। ये अक्सर तेज आवाज में गाने चलाकर रात को सड़कों पर घूमते हैं और लोगों को डराते-धमकाते हैं। कई बार इन्हें तेजधार हथियारों के साथ घूमते भी देखा गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस जीरकपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है और उनकी तलाश जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर