सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शून्य प्रभु की अध्यक्षता में शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और साय के समय आयोजित हवन में यज्ञ में आहूतिया डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहा कि समय कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि समय बहुत खराब चल रहा है। लेकिन शून्य प्रभु ने बताया कि सफल आदमी वही होता है जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता है। खास बात यह है कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास। इंसान को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अंत में शून्य प्रभु ने कहा कि जो समय को खराब करता है उसे समय खराब कर देता है। जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते है तो समझ लीजिए आपका जन्म जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिए हुआ है और जीवन में समय की कीमत को समझने वाला ही इतिहास रचता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखिए और उसे व्यर्थ के कार्यों में न गवाएं। सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शून्य प्रभु की अध्यक्षता में शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और साय के समय आयोजित हवन में यज्ञ में आहूतिया डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहा कि समय कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि समय बहुत खराब चल रहा है। लेकिन शून्य प्रभु ने बताया कि सफल आदमी वही होता है जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता है। खास बात यह है कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास। इंसान को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अंत में शून्य प्रभु ने कहा कि जो समय को खराब करता है उसे समय खराब कर देता है। जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते है तो समझ लीजिए आपका जन्म जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिए हुआ है और जीवन में समय की कीमत को समझने वाला ही इतिहास रचता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखिए और उसे व्यर्थ के कार्यों में न गवाएं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में नशा तस्करों की 208 करोड़ प्रॉपर्टी अटैच:डीजीपी बोले- नशा तस्करी पर फोकस, 7686 NDPS केस दर्ज, 10524 तस्कर गिरफ्तारी
पंजाब में नशा तस्करों की 208 करोड़ प्रॉपर्टी अटैच:डीजीपी बोले- नशा तस्करी पर फोकस, 7686 NDPS केस दर्ज, 10524 तस्कर गिरफ्तारी पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर सख्त है। पुलिस ने इस साल अब तक नशा तस्करों की 208 करोड़ प्रॉपर्टी अटैच करवाई है। यह दावा पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने किया है। उन्होंने यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने बताया कि 153 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। वहीं, किसी को इस बारे में सूचना मिलती है तो पुलिस को सूचित किया जा सकता है। वहीं, अवतार सिंह तारी जो कि एक बड़ा नशा तस्कर है। उसे PITS-NDP के तहत गिरफ्तार किया है। वह दो साल के लिए बठिंडा जेल में रखा गया है। 7686 NDPS एफआईआर दर्ज डीजीपी ने बताया कि इस वर्ष 7686 NDPS से संबंधित एफआईआर और 10524 गिरफ्तारी हुई हैं। 2024 में कुल 790 किलोग्राम हेरोइन, 860 किलोग्राम अफीम और 36,711 किलोग्राम भुक्की शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, फार्मास्यूटिकल ड्रग दुरुपयोग में शामिल नेटवर्क, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात से जुड़े नेटवर्क, पंजाब में नशीली दवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने वाली आपूर्ति श्रृंखलाओं को खत्म करने के लिए जांच की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पंजाब वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से कई नशा तस्करी के लिए अति आधुनिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF बनाई है। जिसके पास अत्याधुनिक सुविधाएं है। वहीं, यह फोर्स पुलिस को गिरफ्तार में कामयाब है। वहीं, फोर्स के गठित होते कई हाई प्रोफाइल मामले हल हुए है।
जालंधर में आज शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन:किसानों के हक में सरकार के खिलाफ इकट्ठा होंगे नेता, DC जालंधर से मिलेंगे
जालंधर में आज शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन:किसानों के हक में सरकार के खिलाफ इकट्ठा होंगे नेता, DC जालंधर से मिलेंगे पंजाब के जालंधर में आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। डीसी कार्यालय के बाहर ये प्रदर्शन शुरू होगा। सरकारों के साथ धान प्रबंध को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीते दिनों अकाली दल द्वारा ये ऐलान किया गया था। सुबह 11 बजे अकाली दल द्वारा ये प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जिसके बाद शिअद के वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में जालंधर के डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल को मांग पत्र सौंप जाएगा। इस बारे में जालंधर शिअद के वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह मन्नन द्वारा जानकारी साझा की गई है। तीन दिन पहले पार्टी अध्यक्ष भूंदड़ ने किया था ऐलान पंजाब में धान खरीद और डीएपी खाद की कमी को लेकर 5 नवंबर यानी आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 5 नवंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आदेश दिए थे। भूंदड़ ने कहा था कि इससे सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की जाएगी। पंजाब में धान की खरीद न होने से पूरे पंजाब के किसानों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पंजाब भर में किसान अपना माल बेचने के लिए लगातार 15-20 दिन से मंडियों में बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद हो रही है और न ही उठान की व्यवस्था ठीक से हो रही है।
फाजिल्का में लड़कियों के साथ ग्रंथी ने की छेड़छाड़:श्री गुरुद्वारा साहिब में गई थी, कार्रवाई ना होने पर परिजनों ने दी चेतावनी
फाजिल्का में लड़कियों के साथ ग्रंथी ने की छेड़छाड़:श्री गुरुद्वारा साहिब में गई थी, कार्रवाई ना होने पर परिजनों ने दी चेतावनी फाजिल्का जिले के जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आई दो नाबालिग बच्चियों के साथ ग्रंथी द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है l मामला छह दिन पहले का है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है l हालांकि अब परिवार ने पूरी पंचायत इकट्ठी कर ली है, और चेतावनी दी है, कि अगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई ना की तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l बच्चियों के ग्रंथि ने की छेड़छाड़ मामला जलालाबाद के गांव चक्क जमालगढ़ का है l जहां पर दो बच्चियों गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी l वहां पर ग्रंथी द्वारा उनके साथ गलत हरकत की गई l जिसके बाद बच्चियों ने घर पर जाकर बताया तो पुलिस को मामले की शिकायत की गई। परिजनों की शिकायत पर सुनवाई न होने पर अब मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है l बच्चियों की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्चियां गुरु घर में शांति के लिए जाती हैं, और सारा परिवार सुबह शाम हाजिरी लगवाता हैl लेकिन श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने उनकी बच्चियों के साथ जो गलत हरकत की है l उसमें उनके द्वारा उक्त ग्रंथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l परिजनों ने दी जाम की चेतावनी उन्होंने कहा कि घटना को करीब छह से सात दिन हो गए हैं। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की l गांव की महिला सरपंच के पति दौलत राम, जत्थेदार निहंग सिंह व परिवारिक सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी मामले की जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है l डीएसपी ने बताया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l