सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शून्य प्रभु की अध्यक्षता में शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और साय के समय आयोजित हवन में यज्ञ में आहूतिया डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहा कि समय कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि समय बहुत खराब चल रहा है। लेकिन शून्य प्रभु ने बताया कि सफल आदमी वही होता है जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता है। खास बात यह है कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास। इंसान को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अंत में शून्य प्रभु ने कहा कि जो समय को खराब करता है उसे समय खराब कर देता है। जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते है तो समझ लीजिए आपका जन्म जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिए हुआ है और जीवन में समय की कीमत को समझने वाला ही इतिहास रचता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखिए और उसे व्यर्थ के कार्यों में न गवाएं। सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शून्य प्रभु की अध्यक्षता में शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और साय के समय आयोजित हवन में यज्ञ में आहूतिया डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहा कि समय कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि समय बहुत खराब चल रहा है। लेकिन शून्य प्रभु ने बताया कि सफल आदमी वही होता है जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता है। खास बात यह है कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास। इंसान को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अंत में शून्य प्रभु ने कहा कि जो समय को खराब करता है उसे समय खराब कर देता है। जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते है तो समझ लीजिए आपका जन्म जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिए हुआ है और जीवन में समय की कीमत को समझने वाला ही इतिहास रचता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखिए और उसे व्यर्थ के कार्यों में न गवाएं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू
मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले में बासमती की फसल कुछेक जगहों से तैयार होकर मंडियों में भी पहुंचने लगी है। मंडी भगतांवाला में तीन दिनों से आवक शुरू हो गई है। वैसे तो अच्छी कीमत और समय से बिक्री तथा लिफ्टिंग के लिए आढ़तियों ने इस बार सिक्योरिटी का इंतजाम करने के साथ ही अनलोडिंग और लोडिंग का समय अलग-अलग तय कर दिया हैै। लेकिन किसानों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार भाव में 700 रुपए प्रति क्विंटल तक कमी आई है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह छीना और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर कुमार बहल ने शनिवार को मंडी में पहुंच रही बासमती की फसल की समीक्षा की और मंडी का जायजा भी लिया। उक्त ने बताया कि अभी तक 1509 और 1692 किस्म आ रही है। उक्त का कहना है कि भगतांवाला में जिले की सारी बासमती आती है। फिलहाल इसकी आवक वीरवार से शुरू हुई है। पहले और दूसरे दिन 20-20 और आज 10 क्विंटल फसल पहुंची है।

बाबा सिद्दीकी का हत्यारा अजरबैजान में छुपा:पंजाब पुलिस लोकेशन मिली, जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फिंकवाया, पाकिस्तानी डॉन का साथ दिया
बाबा सिद्दीकी का हत्यारा अजरबैजान में छुपा:पंजाब पुलिस लोकेशन मिली, जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फिंकवाया, पाकिस्तानी डॉन का साथ दिया मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल अजरबैजान में है। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो जीशान की आखिरी लोकेशन पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच स्थित देश अजरबैजान में ट्रैक की गई है।
जीशान को यहां पहुंचाने में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ है। इस बात का खुलासा खुद भट्टी और जैसी ने अलग अलग वीडियो जारी कर किया था। हालांकि तब यह क्लियर नहीं था कि जीशान किस देश में है। सूत्रों की मानें तो जीशान अब अजरबैजान से भी जल्दी ही निकलने की तैयारी में है। इस बार उसकी मदद भट्टी नहीं बल्कि खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां करेगा, हालांकि पासियां भी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के लिंक से ही जीशान को अजरबैजान से निकाल किसी दूसरे देश में पहुंचाएगा। वीडियो जारी कर किया था विदेश में असाइलम लेने का दावा
पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्टी के संपर्क से जीशान अख्तर को भारत से निकाला गया था। जीशान अख्तर ने वीडियो जारी कर दावा किया था कि वह एशिया छोड़ चुका है। हालांकि तब तक यह क्लियर नहीं था कि अख्तर इस वक्त किस देश में है और किसके साथ है। इससे पहले उसकी लोकेशन पंजाब पुलिस द्वारा नेपाल में ट्रैक की गई थी। उसके बाद आगे कहां गया, इस पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
मोहम्मद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने वीडियो में कहा था, “भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या और अन्य कई केस चल रहे हैं। मुझे भट्टी भाई ने विदेश भगाया। शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से निकाला और मुझे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इस वक्त मैं एशिया से बहुत दूर हूं और पाकिस्तान का डॉन शहजाद भट्टी हमारा बड़ा भाई है। कोई भी व्यक्ति अगर हमारे भाइयों को कुछ कहेगा या फिर उन्हें तंग परेशान करेगा तो वह व्यक्ति अपना विचार कर ले। शहजाद भट्टी ने मुझे एशिया से निकाला और मुझे असाइलम (पनाह) दिलवाई है। चलो वह तो भारत को पता चल ही जाएगा कि मुझे किस देश में असाइलम मिला है।” कौन है जीशान अख्तर, जिसने जालंधर में ग्रेनेड हमला- NCP नेता की हत्या करवाई… लॉरेंस के लिए काम करता है, 9 केसों में वांटेड
जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह पत्थर लगाने का काम करता था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा था। गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। जीशान पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए क्रिमिनल बना। यह बात उसने पंजाब पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कबूली थी। गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर किया पहला मर्डर
जीशान ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ पंजाब के तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ महाकाल वही व्यक्ति है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब जानिए कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी… अमेरिका से लेकर दुबई तक फैला है नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख के पाकिस्तान में अच्छे पॉलिटिकल लिंक हैं। उसका रुतबा और उसकी शोहरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में एक वही व्यक्ति है जिसने शेर पाला हुआ है। इतना ही नहीं दुबई हो या फिर पाकिस्तान वह हमेशा अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। भट्टी ने लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने का दावा किया था
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर अहम खुलासे किए थे। इसी वीडियो में भट्टी ने लॉरेंस को अपना भाई बताया था। इसके साथ लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने की बात भी कही थी। साथ ही उसके कहा था कि कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा था कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 9 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता नजर आया था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। यह वीडियो जब वायरल हुआ था तब लॉरेंस साबरमती जेल में था। हालांकि, इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन लगता नहीं कि यह वीडियो हमारी जेल का है।

जालंधर में तेज रफ्तार क्रेटा ने 4 को कुचला:40 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत; नाबालिग चला रहा था गाड़ी
जालंधर में तेज रफ्तार क्रेटा ने 4 को कुचला:40 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत; नाबालिग चला रहा था गाड़ी पंजाब के जालंधर में सोमवार को शाम एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल और रोड साइड पर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मार दी। घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं। उनको इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन का इलाज जारी है। मृतक अपनी साइकिल पर सवार होकर अपने काम से घर लौट रहा था। उसकी पहचान माला (40) निवासी जालंधर के रूप में हुई है। शहर के सबसे पॉश एरिया जालंधर हाइट्स के पास ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार बच्चे चला रहे थे। जब हादसा हुआ तो तुरंत कार सवार दोनों नाबालिग बच्चे वहां से भाग गए थे। जिसके बाद राहगीरों की मदद जख्मी हुए चारों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। गनीमत रही कि उक्त जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शी बोला- मुझे कट मार आगे एक्टिवा और साइकिल को मारी टक्कर घटना में जख्मी हुए अलीपुर एरिया के रहने वाले मनीष ने बताया कि जालंधर हाइट्स मोड़ से वह आ रहे थे। इतने में पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार आ गई। जोकि करीब 120 की स्पीड में होगी। वह अपने आप को साइड कर पाता इतने में उक्त कार सवारों ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद आग जाकर उक्त कार ने एक एक्टिया और साइकिल को टक्कर मारी दी। एक्टिवा सवार लोग कार के ऊपर से होते हुए पीछे आकर गिरे। जिससे वह काफी गंभीर जख्मी हुए। मनीष ने बताया कि घटना में जख्मी एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसे तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया था। मनीष ने बताया कि वह पेंट का काम करता है। चौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस कर रही जांच मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो तुरंत टीमें जांच के लिए पहुंच गई थी। जालंधर हाइट्स की पुलिस ने मौके से क्रेटा कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आज कार की जानकारी निकलवाकर मामले में कार के मालिक का पता लगाएगी।