हिसार जिले के हांसी के पास हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक भी गंभीर घायल है। जिसे हांसी नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा अनिपुरा गांव के पास हुआ है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सौरभ के नाम से हुई। जबकि 21 वर्षीय आर्यन व 18 वर्षीय अर्चित घायल हैं। तीनों युवक रोहतक जिले के महम के गांव भैरव के रहने वाले थे और शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे। कार से युवकों को राहगीरों ने निकाला बाहर वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक ढाणा कलां निवासी संजय अपने गांव की तरफ जा था। इसी दौरान अनिपुरा गांव के पास हादसा हो गया। राहगीरों ने कार से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हिसार जिले के हांसी के पास हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक भी गंभीर घायल है। जिसे हांसी नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा अनिपुरा गांव के पास हुआ है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सौरभ के नाम से हुई। जबकि 21 वर्षीय आर्यन व 18 वर्षीय अर्चित घायल हैं। तीनों युवक रोहतक जिले के महम के गांव भैरव के रहने वाले थे और शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे। कार से युवकों को राहगीरों ने निकाला बाहर वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक ढाणा कलां निवासी संजय अपने गांव की तरफ जा था। इसी दौरान अनिपुरा गांव के पास हादसा हो गया। राहगीरों ने कार से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोहना में SHO, ASI और मुशी लाइन हाजिर:शहर थाना परिसर में मचा हड़कंप, जमीनी मामले को लेकर गिरी गाज
सोहना में SHO, ASI और मुशी लाइन हाजिर:शहर थाना परिसर में मचा हड़कंप, जमीनी मामले को लेकर गिरी गाज हरियाणा के गुरूग्राम जिले के सोहना शहर थाना प्रभारी अजयबीर भडाना सहित एएसआई सावंत व मुंशी सतेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तीनों के लाइन हाजिर किए जाने से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार किसी जमीनी मामले को लेकर तीनों को आला अधिकारियों के आदेश पर लाइन हाजिर किया गया है। प्रभारी के रूप में प्रवीन कुमार नियुक्त सोहना शहर थाना प्रभारी अजयवीर सिंह के अलावा मुंशी सतेंद्र व एएसआई सावंत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शहर थाना प्रभारी के रूप में प्रवीन कुमार को नियुक्त किया गया है। सूत्रों अनुसार एक जमीनी मामले में तीनों को लाइन हाजिर किए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा 6 नवंबर को रायपुर निवासी 40 वर्षीय सुभाष की संदिग्ध रूप से जल जाने पर तथा 16 नवंबर को मृतक सुभाष के पिता छोटे लाल की भी फांसी के फंदे पर लटकने से हुई संदिग्ध मौत मामले को भी लाइन हाजिर होने का कारण माना जा रहा है।
जुलाना सीट पर भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा:कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन विनेश फोगाट से टक्कर, पिछड़े वर्ग को साधने का काम
जुलाना सीट पर भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा:कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन विनेश फोगाट से टक्कर, पिछड़े वर्ग को साधने का काम हरियाणा के जींद जिला के जुलाना हलके से कांगेस नेत्री और ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए भाजपा ने सफीदों निवासी कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है। कैप्टन योगेश बैरागी भाजपा में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हरियाणा आदि पदों पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। करीब 81 हजार जाट मतदाता कैप्टन योगेश की आयु 35 वर्ष है और वो स्नातक तक शिक्षित हैं। भाजपा ने कैप्टन योगेश को टिकट देकर पिछड़े वर्ग को साधने का काम किया। जुलाना विधानसभा जाट बाहुल्य सीट है। जुलाना में लगभग 81 हजार जाट मतदाता है। हलके पिछड़े वर्ग के 33608 वोट हैं। इसके अलावा 29661 मतदाता अनुसूचित जाति से हैं। ऐसे में भाजपा ने नॉन जाट कार्ड खेलते हुए पिछड़े समाज से आने वाले कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है।
तिरंगा विवाद में बजरंग पूनिया ने माफी मांगी:बोले- गलती हो गई; विनेश फोगाट के रोड शो की जीप में राष्ट्रीय झंडे पर पैर रखे
तिरंगा विवाद में बजरंग पूनिया ने माफी मांगी:बोले- गलती हो गई; विनेश फोगाट के रोड शो की जीप में राष्ट्रीय झंडे पर पैर रखे हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय ध्वज पर पैर रखने के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि यह गलती उनसे अनजाने में हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा देश की शान बढ़ाने की कोशिश की है। मेरी ये ट्रोलिंग सही नहीं।’ दरअसल, शनिवार को पेरिस से भारत लौटीं विनेश फोगाट के वेलकम प्रोग्राम में रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में आ गए थे। विनेश के स्वागत के लिए लाई गई जी-वैगन कार के बोनट पर तिरंगे के पोस्टर लगे थे। इस दौरान बजरंग कार के बोनट पर चढ़ गए। उनके पैर के नीचे तिरंगे का पोस्टर आ गया। उनके इस कारनामे का वीडियो सामने आते ही बजरंग ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर सुधीर मिश्रा ने लिखा था, ‘तिरंगे पर पैर रखे खड़ा है, लेकिन कोई कुछ नहीं कहेगा… यह तिरंगा से भी बड़ा है, क्योंकि ये खिलाड़ी रहा है। बजरंग को नेता बनने की कितनी जल्दी है? इस व्यक्ति को तिरंगा भी नहीं दिखता।’ बजरंग पूनिया को लेकर की गई पोस्टें पढ़ें… यूजर द हॉक आई ने लिखा- बजरंग पूनिया तिरंगे के पोस्टर पर खड़े हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें रोका तक नहीं। यूजर वैभव भोला ने लिखा- देश की शान तिरंगे पर पैर रख खड़े हैं बजरंग पूनिया। अब क्या ही बोलें इस पहलवान को। यूजर आदित्य ने लिखा- पहले पद्मश्री का अपमान किया और अब देश के तिरंगे पर खड़े हैं। बजरंग पूनिया थोड़ी शर्म आनी चाहिए। यूजर प्रिया सिंह ने लिखा- तिरंगे का अपमान करने पर बजरंग पूनिया को शर्म आनी चाहिए। यूजर आशीष पांडे ने लिखा- ये हैं बजरंग पूनिया। ऐसा भी क्या स्वागत करो कि तिरंगे का अपमान कर दो। बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुआई की थी
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला रेसलर्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसे लेकर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में आंदोलन हुआ। पहलवानों ने पहले जंतर-मंतर पर धरना दिया। फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर केस दर्ज किया। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। WFI चुनाव को लेकर लौटाया था पद्मश्री अवॉर्ड
WFI के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया। इस चिट्ठी में बजरंग ने WFI के अध्यक्ष के पद पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध जताया। साक्षी मलिक ने भी कुश्ती से संन्यास ले लिया। प्रधानमंत्री आवास में एंट्री न मिलने पर बजरंग ने अपना अवॉर्ड सामने फुटपाथ पर रख दिया। बजरंग ने बिना ट्रायल दिए खेला था एशियन गेम्स
बजरंग पूनिया को पिछले साल चीन के हांगझोउ एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में हार मिली थी। इतना ही नहीं, ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी बजरंग को जापानी पहलवान के. यामागुची ने 10-0 से हरा दिया था। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग भड़क उठे थे, क्योंकि एशियन गेम्स में भाग लेने से पहले उन्होंने किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी।