जेल से आया बेटे के नाम कुख्यात धर्मेंद्र किरठल का पैगाम, खर्च में 25 लाख रुपये दो वरना मरो

जेल से आया बेटे के नाम कुख्यात धर्मेंद्र किरठल का पैगाम, खर्च में 25 लाख रुपये दो वरना मरो

<p style=”text-align: justify;”><strong>Baghpat Crime News:</strong> बागपत के किरठल गांव के इरशाद अली हत्याकांड के आरोपी कुख्यात धर्मेंद्र किरठल ने जेल से अपने साथी से मृतक के बेटे के नाम पैगाम भेजा है कि मुकदमे की पैरवी में खर्च हुए 25 लाख रुपये दे दो, या मुकदमे में समझौता कर लो नहीं तो अपने पिता की तरह मरने के लिए तैयार हो जाओ. मृतक के बेटे का कहना है कि धर्मेंद्र के साथी ने उस पर तमंचे से फायर करते हुए जानलेवा हमला भी किया है, जिसमें वह जान बचाकर भाग निकला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किरठल गांव के सद्दाम हुसैन ने रमाला थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 को कुख्यात धर्मेंद्र किरठल व उसके साथी सतेंद्र उर्फ मुखिया व सुभाष उर्फ छोटू ने उसके पिता इरशाद अली की हत्या कर दी थी, जिसका मुकदमा तीनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. धर्मेंद्र किरठल अभी जेल में बंद है. धर्मेंद्र के साथी अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी किरठल के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”25 लाख रुपये दो वर्ना…”</strong><br />सद्दाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को सुबह वह काम करने अपने खेत में गया था. उसका सुरक्षा गार्ड उसके परिजनों की सुरक्षा के लिए घर पर रह गया था. जानकारी करने के बाद धर्मेंद्र के साथी अमित ने खेत पर पहुंचकर उसे धमकी देकर कहा कि जेल में बंद धर्मेंद्र प्रधान तुझसे बहुत नाराज है. तुमने उनके 25 लाख रुपये खर्च करवा दिए. धर्मेद्र ने यह कहलवाया है कि या तो उनके 25 लाख रुपये दे दो, अन्यथा हत्या के मुकदमे में समझौता कर लो. यह भी धमकी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तेरा तेरे बाप जैसा हाल कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सद्दाम हुसैन का आरोप है कि गैंगस्टर अमित ने उसके साथ मारपीट की और उस पर तमंचा तानते हुए धमकी दी. कहा कि अब यह जान ले कि धमेंद्र प्रधान की जमानत हो गई है उसे आते ही 25 लाख रुपये नहीं दिए तो तुझे कोई भी बचाने वाला नहीं है. इतना कहते ही अमित ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. सीओ बड़ौत विजय चौधरी का कहना है कि इरशाद हत्याकांड में धर्मंद्र किरठल जेल में बंद है. इरशाद के बेटे सद्दाम हुसैन की तहरीर पर आरोपी अमित के खिलाफ जानलेवा हमला करने आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है. धर्मेंद्र किरठल को घटना की साजिश का आरोपी बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-nagina-mp-chandrashekhar-azad-became-emotional-on-stage-says-only-rich-will-not-rule-ann-2817960″><strong>यूपी उपचुनाव: मंच पर भावुक हो गए सांसद चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘अमीर ही राज नहीं करेंगे'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Baghpat Crime News:</strong> बागपत के किरठल गांव के इरशाद अली हत्याकांड के आरोपी कुख्यात धर्मेंद्र किरठल ने जेल से अपने साथी से मृतक के बेटे के नाम पैगाम भेजा है कि मुकदमे की पैरवी में खर्च हुए 25 लाख रुपये दे दो, या मुकदमे में समझौता कर लो नहीं तो अपने पिता की तरह मरने के लिए तैयार हो जाओ. मृतक के बेटे का कहना है कि धर्मेंद्र के साथी ने उस पर तमंचे से फायर करते हुए जानलेवा हमला भी किया है, जिसमें वह जान बचाकर भाग निकला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किरठल गांव के सद्दाम हुसैन ने रमाला थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 को कुख्यात धर्मेंद्र किरठल व उसके साथी सतेंद्र उर्फ मुखिया व सुभाष उर्फ छोटू ने उसके पिता इरशाद अली की हत्या कर दी थी, जिसका मुकदमा तीनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. धर्मेंद्र किरठल अभी जेल में बंद है. धर्मेंद्र के साथी अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी किरठल के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”25 लाख रुपये दो वर्ना…”</strong><br />सद्दाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को सुबह वह काम करने अपने खेत में गया था. उसका सुरक्षा गार्ड उसके परिजनों की सुरक्षा के लिए घर पर रह गया था. जानकारी करने के बाद धर्मेंद्र के साथी अमित ने खेत पर पहुंचकर उसे धमकी देकर कहा कि जेल में बंद धर्मेंद्र प्रधान तुझसे बहुत नाराज है. तुमने उनके 25 लाख रुपये खर्च करवा दिए. धर्मेद्र ने यह कहलवाया है कि या तो उनके 25 लाख रुपये दे दो, अन्यथा हत्या के मुकदमे में समझौता कर लो. यह भी धमकी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तेरा तेरे बाप जैसा हाल कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सद्दाम हुसैन का आरोप है कि गैंगस्टर अमित ने उसके साथ मारपीट की और उस पर तमंचा तानते हुए धमकी दी. कहा कि अब यह जान ले कि धमेंद्र प्रधान की जमानत हो गई है उसे आते ही 25 लाख रुपये नहीं दिए तो तुझे कोई भी बचाने वाला नहीं है. इतना कहते ही अमित ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. सीओ बड़ौत विजय चौधरी का कहना है कि इरशाद हत्याकांड में धर्मंद्र किरठल जेल में बंद है. इरशाद के बेटे सद्दाम हुसैन की तहरीर पर आरोपी अमित के खिलाफ जानलेवा हमला करने आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है. धर्मेंद्र किरठल को घटना की साजिश का आरोपी बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-nagina-mp-chandrashekhar-azad-became-emotional-on-stage-says-only-rich-will-not-rule-ann-2817960″><strong>यूपी उपचुनाव: मंच पर भावुक हो गए सांसद चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘अमीर ही राज नहीं करेंगे'</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एमपी के किसी भी थाना परिसर में नहीं होगा मंदिर का निर्माण, हाई कोर्ट ने लगाई रोक