भास्कर न्यूज | जालंधर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की ओर से ली जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2024 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैम-205 का आयोजन दो फरवरी को होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। दो सेशन में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। रिजल्ट 16 मार्च 2025 को जारी होगा। इस एग्जाम के जरिए देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में संचालित होने वाले एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन दिया जाएगा। जैम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए नवंबर से शुरुआत होगी। जिसमें परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग में बदलाव 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। कंपनसेटरी टाइम या स्क्रीब असिस्टेंट की पुष्टि 30 दिसंबर और ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। जैम 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में दो शिफ्ट में किया जाएगा। जैम परीक्षा के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1800 रुपए है। वहीं दो पेपर के लिए शुल्क ढाई हजार रुपए है। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए एक पेपर की फीस 900 रुपए और दो पेपर के लिए 1250 रुपए शुल्क है। गौरतलब है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। किसी भी उम्र के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा देश के 100 शहरों में होगी। 2025-26 अकेडेमिक सेशन के लिए 22 आईआईटी के 89 पीजी प्रोग्राम में प्रवेश होंगे। इनमें करीब तीन हजार सीटें हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://jam2025.iit d .ac.in/ पर देख सकते हैं। वहीं इसके साथ ही जैम स्कोर के आधार पर आईआईएससी, एनआईटी जैसे अन्य टेक्निकल संस्थानों की दो हजार से अधिक सीटों पर भी प्रवेश किया जाएगा। पंजाब में जालंधर में सेंटर बनाया जाएगा। इस परीक्षा में सात विषयों बायोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, मैथेमेटिक्स और फिजिक्स के विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी राष्ट्रीयता के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 2025 में बैचलर डिग्री के फाइनल इयर में अपीयर हो रहे हैं वो भी इसके लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। भास्कर न्यूज | जालंधर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की ओर से ली जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2024 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैम-205 का आयोजन दो फरवरी को होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। दो सेशन में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। रिजल्ट 16 मार्च 2025 को जारी होगा। इस एग्जाम के जरिए देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में संचालित होने वाले एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन दिया जाएगा। जैम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए नवंबर से शुरुआत होगी। जिसमें परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग में बदलाव 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। कंपनसेटरी टाइम या स्क्रीब असिस्टेंट की पुष्टि 30 दिसंबर और ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। जैम 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में दो शिफ्ट में किया जाएगा। जैम परीक्षा के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1800 रुपए है। वहीं दो पेपर के लिए शुल्क ढाई हजार रुपए है। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए एक पेपर की फीस 900 रुपए और दो पेपर के लिए 1250 रुपए शुल्क है। गौरतलब है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। किसी भी उम्र के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा देश के 100 शहरों में होगी। 2025-26 अकेडेमिक सेशन के लिए 22 आईआईटी के 89 पीजी प्रोग्राम में प्रवेश होंगे। इनमें करीब तीन हजार सीटें हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://jam2025.iit d .ac.in/ पर देख सकते हैं। वहीं इसके साथ ही जैम स्कोर के आधार पर आईआईएससी, एनआईटी जैसे अन्य टेक्निकल संस्थानों की दो हजार से अधिक सीटों पर भी प्रवेश किया जाएगा। पंजाब में जालंधर में सेंटर बनाया जाएगा। इस परीक्षा में सात विषयों बायोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स, मैथेमेटिक्स और फिजिक्स के विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी राष्ट्रीयता के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 2025 में बैचलर डिग्री के फाइनल इयर में अपीयर हो रहे हैं वो भी इसके लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमृतसर में सीएम भगवंत मान करेंगे रावण दहन:श्री दुर्गियाणा तीर्थ मैदान में तैयारियां जारी, डीसी मौके पर मौजूद, रूट डायवर्ट नहीं
अमृतसर में सीएम भगवंत मान करेंगे रावण दहन:श्री दुर्गियाणा तीर्थ मैदान में तैयारियां जारी, डीसी मौके पर मौजूद, रूट डायवर्ट नहीं अमृतसर के श्री दुर्गियाणा तीर्थ में इस बार रावन दहन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। हर साल सीधा दहन होता था लेकिन इस बार सीएम मान के कारण रिमोट से दहन किया जाएगा। मान के आने की सूचना के बाद से ही डीसी साक्षी साहनी और कमिश्नर ऑफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद मौके पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्री दुर्गियाणा तीर्थ में हर साल 100 फीट से उपर रावन, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाकर दशहरा मनाया जाता है। इसके अलावा श्री दुर्गियाणा तीर्थ में दशहरे पर हनुमान सेना और लंगूर भी भारी गिनती में आते हैं जिसके कारण व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। वीआईपी मूवमेंट के साथ-साथ क्राउड को संभालना भी बेहद कड़ी चुनौती है। रूट डायवर्ट नहीं किए गए डीसी साक्षी साहनी के मुताबिक वीआईपी मूवमेंट की तैयारियों के साथ-साथ इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि पब्लिक को किसी भी तरह की परेशान ना आए। क्योंकि श्री दुर्गियाणा तीर्थ में बेहद भीड़ होती है। वहीं कई लंगूर दशहरा ग्राउंड भी माथा टेकने पहुंचते हैं। इसीलिए बच्चे , बूढ़े और महिलाओं के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। श्री दुर्गियाणा कमेटी के साथ लगातार राब्ता कायम करके प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक मुख्यमंत्री पब्लिक की खुशी में ही शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसीलिए ध्यान रखा गया कि कहीं भी पब्लिक को परेशानी ना आए। रूट डायवर्ट नहीं किए गए हैं और बेहद स्मूद ट्रैफिक रहेगी। शहर में 6 स्थानों पर होगा दशहरा पर्व दशहरा पर्व पर शनिवार को शहर में 6 जगह रावण का दहन किया जाएगा। हालांकि पुलिस से रावण दहन के लिए 5 दशहरा कमेटियों ने ही परमिशन ली है। जबकि दुर्गियाणा कमेटी की तरफ से दशहरा ग्राउंड में रावण का पुतला जलाया जाएगा, जिन्होंने आर्मी से परमिशन ली है। सभी जगह रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे। शाम को सूर्य अस्त होने से पहले ही सभी दशहरा कमेटियों की ओर से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे।

गुरदासपुर में दो भाइयों पर फायरिंग:गाड़ी में आए 3 बदमाश, जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर घायल
गुरदासपुर में दो भाइयों पर फायरिंग:गाड़ी में आए 3 बदमाश, जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर घायल गुरदासपुर में बुधवार की शाम को लवली ज्वैलर्स के मालिक दो सगे भाइयों पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। अमृतसर से लौट रहे लवली और प्रिंस नाम के दोनों भाइयों का पीछा कर रहे बदमाशों ने बस स्टैंड के पास फिल्मी अंदाज में फायरिंग शुरू कर दी। घटना कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां की है। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, आत्मरक्षा में एक भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक हमलावर की टांग में गोली लग गई। घायल हमलावर को उसके साथी गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल भाइयों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डीएसपी विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

अबोहर में सुपुर्द-ए-खाक हुआ पाक नागरिक:फाजिल्का में सीमा पार करते मारा गया था, सेना के जवानों ने की थी फायरिंग
अबोहर में सुपुर्द-ए-खाक हुआ पाक नागरिक:फाजिल्का में सीमा पार करते मारा गया था, सेना के जवानों ने की थी फायरिंग फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग में मारे गए घुसपैठिए का शव अबोहर के पंजपीर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। जहां मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ शव को दफनाया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, मृतक पाकिस्तानी नागरिक के शव को दफनाने को लेकर पिछले तीन दिनों से कशमकश चल रही है। जलालाबाद के गांव पक्का कालेवाला में शव को दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने का विरोध किया। गांव पक्के काले वाला में पाक नागरिक को दफनाने नहीं दिया गया l लोगों का कहना है कि यह दूसरे देश का नागरिक है, वह उसे अपने गांव में दफनाने नही देंगे l शुक्रवार को हुआ था विरोध जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पाक नागरिक को उनके गांव में वक्फ बोर्ड की जगह बताकर वहां दफनाया जा रहा है l पुलिस के मुताबिक सरपंच के हस्ताक्षर करवा उनके द्वारा यहां पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को दफनाया जाना है l लेकिन गांव के लोग यह नहीं करने देंगे l ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का नागरिक है उसका उनके साथ कोई लेना-देना नहीं है l इसलिए उनके गांव में दूसरे देश के नागरिक को दफनाने नहीं दिया जाएगा l