जालंधर| सन्नी एनक्लेव 66 फुटी रोड पर विश्व जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से 18वां सामूहिक शादी समागम 11 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। इस संबंध में मानव अधिकार कमिशन के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय अमनदीप मित्तल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सामूहिक विवाह करवाए जाएगें। भाई पाल सिंह मानक ज़रुरतमंद बेटियों की शादी करवाएगें। जरूरतमंद भाई पाल सिंह मान के साथ संपर्क कर सकते हैं। सुबह 11 बजे कीर्तन किया जाएगा और उसी समय आनंद कारज की रस्म अदा की जाएगी। शाम 4 बजे बेटियों की डोली विदा की जाएगी। अमनदीप मित्तल ने बताया कि शादी समारोह के दौरान ब्लड कैंप भी लगाया जा रहा है। जिस किसी ने भी जरुरतंदों के लिए खून दान करना है। वह इस कैंप में पहुंच सकता है। क्योंकि खूनदान महादान माना जाता है। खून दान करने से किसी जरूरतमंदो की जान बच सकती है। इसलिए हमें समय समय पर खूनदान करना चाहिए। जालंधर| सन्नी एनक्लेव 66 फुटी रोड पर विश्व जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से 18वां सामूहिक शादी समागम 11 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। इस संबंध में मानव अधिकार कमिशन के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय अमनदीप मित्तल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सामूहिक विवाह करवाए जाएगें। भाई पाल सिंह मानक ज़रुरतमंद बेटियों की शादी करवाएगें। जरूरतमंद भाई पाल सिंह मान के साथ संपर्क कर सकते हैं। सुबह 11 बजे कीर्तन किया जाएगा और उसी समय आनंद कारज की रस्म अदा की जाएगी। शाम 4 बजे बेटियों की डोली विदा की जाएगी। अमनदीप मित्तल ने बताया कि शादी समारोह के दौरान ब्लड कैंप भी लगाया जा रहा है। जिस किसी ने भी जरुरतंदों के लिए खून दान करना है। वह इस कैंप में पहुंच सकता है। क्योंकि खूनदान महादान माना जाता है। खून दान करने से किसी जरूरतमंदो की जान बच सकती है। इसलिए हमें समय समय पर खूनदान करना चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई भास्कर न्यूज | जालंधर शिक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2025 पर करवाए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामों के तहत स्कूलों में नेशनल स्कूल बैंड कंपीटिशन करवाने की घोषणा की है। कंपीटिशन में देशभर के स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। इस बैंड कंपीटिशन के जरिए स्टूडेंट्स में एकता, गर्व की भावना का विकास करना किया जाएगा। राज्य विद्या खोज एंव सिखलाई परिषद की ओर से राज्य के समूह स्कूलों को इसमें हिस्सा लेने के लिए दिशा निदेश जारी किए गए है। स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर के कंपीटिशन की मदद से बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास हो इसके लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने का पहला स्तर अपने राज्य के स्कूलों में ही आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर इसके लिए बैंड कंपीटिशन करवाया जाएगा। लड़के और लड़कियां दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं। इनका अलग-अलग बैंड और मिक्स बैंड भी भेजा जा सकता है। इसमें सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संचालित, सीबीएसई, आईसीएसई, केवीएस, एनवीएस और सैनिक स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि जिला स्तर पर प्रतियोगी कम होते है तो आस-पास के दो-3 जिलों को मिलाकर जोन में मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीम राज्य स्तर के स्कूल बैंड मुकाबले में हिस्सा लेगी। राज्य स्तरीय पर विजेता रहने वाली टीमें उत्तर प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय उत्तरी जोन स्तर के मुकाबलों में हिस्सा लेगी। इसके लिए चार कैटेगरी में मुकाबला करवाया जाएगा। इसमें ब्रास बैंड लड़के, ब्रास बैंड लड़कियां, पाइप बैंड लड़के और पाइप बैंड लड़कियां कैटेगरी में हिस्सा लिया जाएगा । वहीं हर स्कूल से केवल एक बैंड समूह भाग ले सकता है। राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी। यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित नहीं की है, फिर बैंड से वह राज्य या केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्रीय स्तर के बैंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में चार विजेता बैंड (प्रत्येक श्रेणी से 1) जोनल स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक बैंड में ड्रम मेजर सहित 25-33 प्रतिभागी होने चाहिए। वहीं बैंड के साथ अधिकतम 2 एस्कॉर्ट्स ( बैंड मास्टर/ट्रेनर) शामिल हो सकते हैं। बैंड को देशभक्ति या क्लासिकल धुन बजानी होगी। कार्यक्रम में पेशेवर समूह / कलाकार को किसी भी बैंड में भाग लेने/ साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय गान की धुन नहीं बजाई जा सकेगी। विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परफार्मेंस के लिए केवल 9 मिनट का समय दिया जाएगा। बैंड को 100 में से नंबर दिए जाएंगे। इनमें ड्रेसेज एंड इक्यूपमेंट, स्टैंडर्ड ऑफ प्लेइंग आदि को ध्यान में रखा जाएगा। वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर रखी गई है।
पटियलाा में BJP नेता परनीत कौर का विरोध:अनाज मंडी में धान लिफ्टिंग का जायजा लेने पहुंची थी, बोली- किसानों की लड़ाई लड़ती रहूंगी
पटियलाा में BJP नेता परनीत कौर का विरोध:अनाज मंडी में धान लिफ्टिंग का जायजा लेने पहुंची थी, बोली- किसानों की लड़ाई लड़ती रहूंगी पटियाला में आज (सोमवार) को पूर्व सांसद और भाजपा नेता परनीत कौर का उस समय विरोध हुआ है, जब वह दाना मंडी में धान की लिफ्टिंग जायजा लेने पहुंची थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। किसान नेताओं का कहना था कि हम उनके घर के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं। लेकिन परनीत कौर ने उनकी सुनवाई नहीं की। जैसे हमें पता चला है वह मंडियों में धान की खरीद का लेने पहुंच रहे हैं, तो वह यहां पहुंचे थे। लेकिन यहां पर भी उनसे बात नहीं की गई। वहीं, परनीत कौर का कहना है कि वह किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों के हक की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी। वह आगे भी मंडियों में जाएंगे। वहीं, उनकी सरकार की तरफ से 4500 करोड़ रुपए जारी किए गए है। जब केंद्र पर सवाल उठे, तो पंजाब बीजेपी हुई एक्टिव धान की लिफ्टिंग के मुद्दे पर कुछ दिनों से राजनीति गर्माई हुई है। राज्य सरकार और किसानों द्वारा इस स्थिति के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। जिसके बाद पंजाब बीजेपी अब एक्टिव हुई है। साथ ही इस मुद्दे पर पर राज्य सरकार को घेरना शुरू किया। जिसे हम तीन चरणों में समझते हैं। दो साल बाद एक्टिव हुए पूर्व सीएम खन्ना मंडी पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब दो सालों से सक्रिय राजनीति से दूर थे। क्योंकि उनकी सेहत ठीक नहीं थी। लेकिन शनिवार को वह अचानक खन्ना मंडी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धान की खरीद का जायजा लिया। साथ ही कहा कि वह दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन उनके समय में कभी यह दिक्कत नहीं आई। इसके लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से तालमेल करना होता है। इस बार कमी दिखी। भाजपा नेता गवर्नर से मिले थे धान की खरीद के मामले में ही रविवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी। इस दल में कई सीनियर नेता मौजूद थे। उन्होंने गवर्नर से कहा था कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए। क्योंकि मंडियों में पंजाब सरकार की तरफ से इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। साथ ही कोशिश की जानी चाहिए कि किसान दिवाली अपने घर में जाकर दिवाली मनाएं। बिट्टू ने एफसीआई मेंबरों से मीटिंग की केंंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी इसी मामले में एक्टिव है। वह दिल्ली में हुई मीटिंग में मौजूद थे। वहीं, वह भी रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के सीनियर अधिकारियों से मीटिंग की थी। साथ ही सारी स्थिति का जायजा लिया था। वहीं, केंद्रीय मंंत्री प्रहलाद जोशी का भी रात को बयान आया था कि पंजाब के किसानों का दाना-दाना खरीदा जाएगा।
संगरुर का सुनाम बना देश अग्रणी हलका:रोजगार सृजन मंत्री ने किया रोबोटिक लैब का उदघाटन, बोले- शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति
संगरुर का सुनाम बना देश अग्रणी हलका:रोजगार सृजन मंत्री ने किया रोबोटिक लैब का उदघाटन, बोले- शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति विद्यार्थियों को समय के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के लिए एक नई पहल के तहत, सुनाम अपने सभी सरकारी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में रोबोटिक लैब्स की शुरुआत करके देश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बन गया है। यह परियोजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक की मदद से और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह जानकारी आज पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल, खेड़ी में एक उन्नत रोबोटिक लैब का उद्घाटन करते हुए साझा की। दूसरे चरण में प्रदान की 11 लैब्स अमन अरोड़ा ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त और वैज्ञानिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आधुनिक युग का अग्रणी बनने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आज दूसरे चरण के तहत 11 सरकारी स्कूलों को रोबोटिक लैब्स प्रदान की गई हैं, जबकि पहले चरण में 18 स्कूलों को रोबोटिक लैब्स से सुसज्जित किया गया था। उन्होंने बताया कि इन सभी स्कूलों में क्यूरियस लैब्स, गुरुग्राम द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये भविष्य-उन्मुख रोबोटिक लैब्स विद्यार्थियों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के रचनात्मक समाधान खोजने, प्रयोग और शोध करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। नवाचार में नया मानदंड स्थापित होगा उन्होंने बताया कि ये लैब्स अल्ट्रासोनिक सेंसर, आईआर सेंसर, टच सेंसर, साउंड सेंसर, एयर क्वालिटी सेंसर (एमक्यू 135), लाइट सेंसर (एलडीआर), तापमान सेंसर (एलएम 35), मिट्टी सेंसर, पीआईआर मोशन सेंसर, अल्कोहल सेंसर (एमक्यू 3), मेटल टच सेंसर, कार्बन मोनोऑक्साइड सेंसर (एमक्यू 7), आईआर सेंसर, रिले सेंसर, फ्लेम सेंसर, कलर सॉर्टिंग सेंसर और रेन ड्रॉप सेंसर से सुसज्जित हैं। इन लैब्स के साथ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी उभरती तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किट और घटकों सहित अन्य संसाधनों का भी लाभ मिलेगा। इस पहल के साथ, सुनाम क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार में एक नया मानदंड स्थापित होगा। इस परियोजना के लिए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसे क्यूरियस लर्निंग लैब्स, गुरुग्राम के सहयोग से चलाया गया है। क्यूरियस लर्निंग लैब्स के सीईओ और संस्थापक सारंग गंगन ने कहा कि हमें इस महत्वपूर्ण और अनूठी पहल का हिस्सा बनने पर गर्व हो रहा है, जो विद्यार्थियों को तेजी से बदलती तकनीकों के अग्रणी बनने और भविष्य के लिए तैयार होने के लिए कौशल और नवाचार प्रदान कर रही है।