रोहतक PGIMS ओपीडी विश्वकर्मा दिवस पर खुलेगी:लगातार चार छुट्टियों के कारण लिया फैसला, सामान्य तरीके से होगा इलाज

रोहतक PGIMS ओपीडी विश्वकर्मा दिवस पर खुलेगी:लगातार चार छुट्टियों के कारण लिया फैसला, सामान्य तरीके से होगा इलाज

रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) की ओपीडी 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस पर खुली रहेगी। यह निर्णय लेते हुए पीजीआईएमएस प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार चार छुट्टियां (दिवाली, हरियाणा दिवस, विश्वकर्मा दिवस, रविवार) रहीं। जिसके चलते लगातार चार दिन पीजीआई की ओपीडी बंद रही और मरीजों को इलाज नहीं मिला। इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने ऑर्डर जारी किए हैं। जिसमें कहा कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चार दिन अवकाश (सरकारी अवकाश व रविवार) है। इसलिए जरूरतमंद मरीजों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पीजीआईएमएस की ओपीडी, ओपीडी लैब और संबंधित जांच विभाग 2 नवंबर शनिवार को सामान्य रूप से काम करेंगे। 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस को की गई ड्यूटी के बदले कर्मचारियों को प्रतिपूरक अवकाश (एक कहीने के भीतर) दिया जाएगा। रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) की ओपीडी 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस पर खुली रहेगी। यह निर्णय लेते हुए पीजीआईएमएस प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार चार छुट्टियां (दिवाली, हरियाणा दिवस, विश्वकर्मा दिवस, रविवार) रहीं। जिसके चलते लगातार चार दिन पीजीआई की ओपीडी बंद रही और मरीजों को इलाज नहीं मिला। इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने ऑर्डर जारी किए हैं। जिसमें कहा कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चार दिन अवकाश (सरकारी अवकाश व रविवार) है। इसलिए जरूरतमंद मरीजों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पीजीआईएमएस की ओपीडी, ओपीडी लैब और संबंधित जांच विभाग 2 नवंबर शनिवार को सामान्य रूप से काम करेंगे। 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस को की गई ड्यूटी के बदले कर्मचारियों को प्रतिपूरक अवकाश (एक कहीने के भीतर) दिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर