झज्जर में एक सप्ताह पहले रविवार रात को घर में आग लगाकर दो बहनों को जला दिया गया था। जिनमें से छोटी बहन की झुलसने के कारण मौत हो गई थी। वहीं बड़ी बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने आग लगाकर हत्या करने वाले मृतका की बहन के जेठ को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं आग लगने के समय का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी में घर के बाहर एक कार कुछ देर के लिए खड़ी नजर आ रही है। बीते दिन मृतका के चचेरे भाई और ग्रामीणों ने हत्या को लेकर कमिश्नर से मुलाकात की। जिसमें कमिशनर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में बचे हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कमिशनर राजश्री से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हत्या करने वाला हिमांशु की बहन का जेठ नरेंद्र है, उसके साथ कार में दो आशीष और विकास साथ आए थे उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा और जांच की जाएगी कि वे इसमें कितने शामिल हैं। धारौली गांव में छोटी बहन की हत्या में बड़ी बहन कोमल के शामिल होने के सवाल पर कमिशनर राजश्री ने कहा कि आरोपी नरेंद्र रिमांड पर है और कोमल के बयान अभी अनफिट होने के कारण लिए नहीं गए हैं वे ही जानते हैं कि कौन कौन इसमें शामिल है। 27 अप्रैल कि रात आरोपी ने पहले रेवाड़ी जिले के एरिया से पंप से 4 लीटर डीजल लिया। उसके बाद उन्होंने रास्ते में कहीं बीयर खरीद कर पी और फिर झज्जर की तरफ आ गए। वहां आकर रात को 12 बजकर 41 मिनट पर तेल छिड़ककर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पूरनमल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र जो कि मृतका की बड़ी बहन कोमल का जेठ है उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाई गई गई थी। घटना स्थल से बरामद हुई तेल की बोतलें
झज्जर पुलिस प्रशासन के आल्हा अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। वही जांच के दौरान घटनास्थल से दो बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुआ था। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धुड़कावास जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई है। पुलिस को आरोपी ने दिए बयान
पुलिस के अनुसार तेल छिड़ककर हिमांशु की हत्या करने वाला कोमल का जेठ नरेंद्र ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह हिमांशु से शादी करना चाहता था। उसके मना करने कि रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी नरेंद्र को 5 दिन के रिमांड पर रखा हुआ है।
घर में जहां आग लगी वह खाली प्लाट होने के कारण आगजनी करते कोई दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि कार के आग लगाने वाली रविवार की रात 12 बजकर 41 मिनट पर कुछ देर के लिए वहां एक कार दिखाई दे रही है। वहीं सीसीटीवी रिकॉर्ड करने वाले उसमें बोल रहे हैं ये आए अंदर से और बैठ गए कार में और तभी कार वहां स्पीड में निकल जाती है। गांव में छाया है मातम गांव धारौली में भी इस घटना के बाद से ही पूरी तरह से मातम छाया हुआ है। दो सगी बहनों के जलने के बाद उसका खुलासा होने का इंतजार पूरे गांव का है आखिर मामला क्या है। अगर किसी ने आग लगाई है, तो किसने और क्यों लगाई। पुलिस ने इस मामले में कोमल के जेठ को पकड़कर पूछताछ के लिए अदालत से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। दो सगी बहनें जो करीब 20 साल पहले अपनी मां की मौत देख चुकी और करीब 6 साल पहले उनके पिता अजीत गायब हो गए थे, जो आज तक वापस ही नहीं लौटे। हिमांशु ने एमकॉम पढ़ाई तक की, अब सिलाई करती थी धारौली गांव की हिमांशु ने एम.कॉम तक पढ़ाई की और वह अपनी बहन के साथ गांव में ही रहती थी। परिजनों का कहना है कि हिमांशु पढ़ाई में अच्छी थी और घर में ही सिलाई का काम करके अपना गुजर बसर कर रही थी। वहीं अब परिवार और गांव के लोगों को उसकी मौत का खुलासा होने का इंतजार है। बड़ी बहन शादी के बाद भी रहती थी गांव में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका हिमांशु और कोमल दो बहनें जिनमें से कोमल की शादी हो रखी है। उसके बाद भी पिता के गायब हो जाने के बाद से ही गांव में ही रहती थी। कभी कभी उसका पति तेज सिंह भी गांव धारौली में आता था। बयान देने के लिए अनफिट कोमल पुलिस लगातार मृतका की बड़ी बहन कोमल के बयान लेने के प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक कोमल के अनफिट होने के कारण उसके बयान दर्ज हुए हैं। पुलिस कमिशनर राजश्री ने बताया कि अभी आरोपी रिमांड पर है और कोमल के भी बयान लिए जाने बाकि हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। रविवार 27 अप्रैल को हुई थी घटना गांव धारौली में रविवार को देर रात करीब 12 बजे हिमांशु और कोमल के घर में आग लग गई थी। जिसमें हिमांशु की जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी और कोमल भी जलने के कारण रोहतक पीजीआई में एडमिट है। वहीं, मृतका के चचेरे भाई ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तेल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने मामला दर्ज करवाया थी। झज्जर में एक सप्ताह पहले रविवार रात को घर में आग लगाकर दो बहनों को जला दिया गया था। जिनमें से छोटी बहन की झुलसने के कारण मौत हो गई थी। वहीं बड़ी बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने आग लगाकर हत्या करने वाले मृतका की बहन के जेठ को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं आग लगने के समय का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। सीसीटीवी में घर के बाहर एक कार कुछ देर के लिए खड़ी नजर आ रही है। बीते दिन मृतका के चचेरे भाई और ग्रामीणों ने हत्या को लेकर कमिश्नर से मुलाकात की। जिसमें कमिशनर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में बचे हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कमिशनर राजश्री से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हत्या करने वाला हिमांशु की बहन का जेठ नरेंद्र है, उसके साथ कार में दो आशीष और विकास साथ आए थे उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा और जांच की जाएगी कि वे इसमें कितने शामिल हैं। धारौली गांव में छोटी बहन की हत्या में बड़ी बहन कोमल के शामिल होने के सवाल पर कमिशनर राजश्री ने कहा कि आरोपी नरेंद्र रिमांड पर है और कोमल के बयान अभी अनफिट होने के कारण लिए नहीं गए हैं वे ही जानते हैं कि कौन कौन इसमें शामिल है। 27 अप्रैल कि रात आरोपी ने पहले रेवाड़ी जिले के एरिया से पंप से 4 लीटर डीजल लिया। उसके बाद उन्होंने रास्ते में कहीं बीयर खरीद कर पी और फिर झज्जर की तरफ आ गए। वहां आकर रात को 12 बजकर 41 मिनट पर तेल छिड़ककर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पूरनमल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र जो कि मृतका की बड़ी बहन कोमल का जेठ है उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाई गई गई थी। घटना स्थल से बरामद हुई तेल की बोतलें
झज्जर पुलिस प्रशासन के आल्हा अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। वही जांच के दौरान घटनास्थल से दो बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुआ था। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धुड़कावास जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई है। पुलिस को आरोपी ने दिए बयान
पुलिस के अनुसार तेल छिड़ककर हिमांशु की हत्या करने वाला कोमल का जेठ नरेंद्र ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह हिमांशु से शादी करना चाहता था। उसके मना करने कि रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी नरेंद्र को 5 दिन के रिमांड पर रखा हुआ है।
घर में जहां आग लगी वह खाली प्लाट होने के कारण आगजनी करते कोई दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि कार के आग लगाने वाली रविवार की रात 12 बजकर 41 मिनट पर कुछ देर के लिए वहां एक कार दिखाई दे रही है। वहीं सीसीटीवी रिकॉर्ड करने वाले उसमें बोल रहे हैं ये आए अंदर से और बैठ गए कार में और तभी कार वहां स्पीड में निकल जाती है। गांव में छाया है मातम गांव धारौली में भी इस घटना के बाद से ही पूरी तरह से मातम छाया हुआ है। दो सगी बहनों के जलने के बाद उसका खुलासा होने का इंतजार पूरे गांव का है आखिर मामला क्या है। अगर किसी ने आग लगाई है, तो किसने और क्यों लगाई। पुलिस ने इस मामले में कोमल के जेठ को पकड़कर पूछताछ के लिए अदालत से 5 दिन के रिमांड पर लिया है। दो सगी बहनें जो करीब 20 साल पहले अपनी मां की मौत देख चुकी और करीब 6 साल पहले उनके पिता अजीत गायब हो गए थे, जो आज तक वापस ही नहीं लौटे। हिमांशु ने एमकॉम पढ़ाई तक की, अब सिलाई करती थी धारौली गांव की हिमांशु ने एम.कॉम तक पढ़ाई की और वह अपनी बहन के साथ गांव में ही रहती थी। परिजनों का कहना है कि हिमांशु पढ़ाई में अच्छी थी और घर में ही सिलाई का काम करके अपना गुजर बसर कर रही थी। वहीं अब परिवार और गांव के लोगों को उसकी मौत का खुलासा होने का इंतजार है। बड़ी बहन शादी के बाद भी रहती थी गांव में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका हिमांशु और कोमल दो बहनें जिनमें से कोमल की शादी हो रखी है। उसके बाद भी पिता के गायब हो जाने के बाद से ही गांव में ही रहती थी। कभी कभी उसका पति तेज सिंह भी गांव धारौली में आता था। बयान देने के लिए अनफिट कोमल पुलिस लगातार मृतका की बड़ी बहन कोमल के बयान लेने के प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक कोमल के अनफिट होने के कारण उसके बयान दर्ज हुए हैं। पुलिस कमिशनर राजश्री ने बताया कि अभी आरोपी रिमांड पर है और कोमल के भी बयान लिए जाने बाकि हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। रविवार 27 अप्रैल को हुई थी घटना गांव धारौली में रविवार को देर रात करीब 12 बजे हिमांशु और कोमल के घर में आग लग गई थी। जिसमें हिमांशु की जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी और कोमल भी जलने के कारण रोहतक पीजीआई में एडमिट है। वहीं, मृतका के चचेरे भाई ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तेल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने मामला दर्ज करवाया थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
