झज्जर में अपने ही पति की हत्या करवाने के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस घटना का खुलासा मंगलवार शाम 5.50 बजे हुआ है। शहर में शनिवार की रात को एक व्यक्ति की हत्या कर शव पार्क में छोड़ दिया गया था। वहीं हत्या आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई, सिर में चोट मारी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर महिला को जेल और हत्या आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। भाई ने दर्ज कराई शिकायत
झज्जर शहर में बीती शनिवार की रात को भाई ने पुलिस में दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाया और साजिशकर्ता उसकी पत्नी सहित हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को चुन्नीलाल ने अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया कि रात को उसकी भाभी का कॉल आया था कि जसवीर काफी देर से घर से गायब है और थोड़ी ही देर में वापिस कॉल कर बताया कि वह बेसुध हालत में बल्लू आली कुई पार्क में पड़ा हुआ है। वहां मौके पर जाने के बाद देखा तो जसवीर मरा हुआ पाया गया और उसके सिर में चोट के निशान थे तो वहीं गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पत्नी ने की थी हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि जसवीर की पत्नी ने साजिश के तहत अपने साथी हरिओम से अपने पति की हत्या करवाई थी। उन्हें पकड़कर आज कोर्ट में पेश कर हत्या आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं साजिशकर्ता मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया है। पहले पिलाई शराब फिर गला दबाया
पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिओम निवासी धूम दादरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी हरिओम ने मृतक जसवीर को पार्क में ले जाकर उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक को चोट मार कर और गले में परना डालकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। झज्जर में अपने ही पति की हत्या करवाने के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस घटना का खुलासा मंगलवार शाम 5.50 बजे हुआ है। शहर में शनिवार की रात को एक व्यक्ति की हत्या कर शव पार्क में छोड़ दिया गया था। वहीं हत्या आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई, सिर में चोट मारी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर महिला को जेल और हत्या आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। भाई ने दर्ज कराई शिकायत
झज्जर शहर में बीती शनिवार की रात को भाई ने पुलिस में दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाया और साजिशकर्ता उसकी पत्नी सहित हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को चुन्नीलाल ने अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया कि रात को उसकी भाभी का कॉल आया था कि जसवीर काफी देर से घर से गायब है और थोड़ी ही देर में वापिस कॉल कर बताया कि वह बेसुध हालत में बल्लू आली कुई पार्क में पड़ा हुआ है। वहां मौके पर जाने के बाद देखा तो जसवीर मरा हुआ पाया गया और उसके सिर में चोट के निशान थे तो वहीं गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पत्नी ने की थी हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि जसवीर की पत्नी ने साजिश के तहत अपने साथी हरिओम से अपने पति की हत्या करवाई थी। उन्हें पकड़कर आज कोर्ट में पेश कर हत्या आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं साजिशकर्ता मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया है। पहले पिलाई शराब फिर गला दबाया
पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिओम निवासी धूम दादरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी हरिओम ने मृतक जसवीर को पार्क में ले जाकर उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक को चोट मार कर और गले में परना डालकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
