रोहतक में गाड़ी छीनने वाले 3 गिरफ्तार:झज्जर के युवकों ने जींद के युवक की छीनी थी कार, छीनी गाडी, दो मोबाइल व कागज बरामद

रोहतक में गाड़ी छीनने वाले 3 गिरफ्तार:झज्जर के युवकों ने जींद के युवक की छीनी थी कार, छीनी गाडी, दो मोबाइल व कागज बरामद

रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ टीम ने गाड़ी छीनने की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एवीटी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सांपला के छोटूराम पार्क के पास गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया है। मोनू की शिकायत के आधार पर सांपला थाना में केस दर्ज कर तुरंत जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जींद के गांव करेला निवासी मोनू ने अपनी गाड़ी गुरुग्राम की अमेजोन और सीएनएक्स कंपनी में लगा रखी है। 28 दिसंबर को मोनू ने अपनी गाड़ी को लेकर गुरुग्राम से चला था। सुबह करीब 6 बजे कान्हा सीएनजी पंप पर बने खोखे पर चाय पीने लगा तो वहां पर तीन युवक आए। युवकों ने मोनू से कहा कि वो यहां के लोकल हैं और उन्हें सांपला जाना है। 50/50 रुपया में वो उन्हें सांपला छोड़ दें। मोनू ने तीनों युवकों को गाड़ी में बैठा लिया। जब छोटूराम पार्क सांपला के पास पहुंचे तो युवकों ने धक्का देकर गाड़ी छीन ली। गाड़ी में मोनू के दो मोबाइल फोन, निजी कागज़, पर्स आदि थे। युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों से छीनी गई गाड़ी व मोबाइल बरामद
मामले की जांच एवीटी स्टाफ एएसआई अनिल ने जांच के दौरान वारदात में शामिल आरोपी झज्जर के गांव आसोदा निवासी सचिन उर्फ भोला, झज्जर के गांव रोहतक निवासी जितेंद्र उर्फ शीशी व गांव रोहद निवासी जैकी को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की शिनाख्त परेड कराई गई। आरोपियों से छीनी हुई गाड़ी, दो मोबाइल फोन व निजी कागज बरामद किए हैं। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ टीम ने गाड़ी छीनने की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एवीटी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सांपला के छोटूराम पार्क के पास गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया है। मोनू की शिकायत के आधार पर सांपला थाना में केस दर्ज कर तुरंत जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जींद के गांव करेला निवासी मोनू ने अपनी गाड़ी गुरुग्राम की अमेजोन और सीएनएक्स कंपनी में लगा रखी है। 28 दिसंबर को मोनू ने अपनी गाड़ी को लेकर गुरुग्राम से चला था। सुबह करीब 6 बजे कान्हा सीएनजी पंप पर बने खोखे पर चाय पीने लगा तो वहां पर तीन युवक आए। युवकों ने मोनू से कहा कि वो यहां के लोकल हैं और उन्हें सांपला जाना है। 50/50 रुपया में वो उन्हें सांपला छोड़ दें। मोनू ने तीनों युवकों को गाड़ी में बैठा लिया। जब छोटूराम पार्क सांपला के पास पहुंचे तो युवकों ने धक्का देकर गाड़ी छीन ली। गाड़ी में मोनू के दो मोबाइल फोन, निजी कागज़, पर्स आदि थे। युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों से छीनी गई गाड़ी व मोबाइल बरामद
मामले की जांच एवीटी स्टाफ एएसआई अनिल ने जांच के दौरान वारदात में शामिल आरोपी झज्जर के गांव आसोदा निवासी सचिन उर्फ भोला, झज्जर के गांव रोहतक निवासी जितेंद्र उर्फ शीशी व गांव रोहद निवासी जैकी को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की शिनाख्त परेड कराई गई। आरोपियों से छीनी हुई गाड़ी, दो मोबाइल फोन व निजी कागज बरामद किए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर