झज्जर में 650 रुपए देकर 3.26 लाख की ठगी:युवक को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर फंसाया; 30 हजार तक कराया फायदा

झज्जर में 650 रुपए देकर 3.26 लाख की ठगी:युवक को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर फंसाया; 30 हजार तक कराया फायदा

झज्जर में साइबर ठगों ने एक युवक को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर 3.26 लाख रुपए की चपत लगा दी। युवक को टेलीग्राम लिंक के जरिए पहले बोनस देकर जाल में फंसाया गया और फिर उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झज्जर के मॉडल टाउन निवासी एक युवक जो कि प्राईवेट नौकरी करता है। पार्ट टाईम जॉब का मैसेज देख युवक ने उसे जॉइन किया और साइबर ठगों के टास्क जाल में उलझ गया। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि टेलीग्राम पर पार्ट टाइम मैसेज भेज कर ठगों ने उसकी आइडी बनाई और शुरू में जाल में फंसाने के लिए बोनस टास्क दिया गया। ठगों ने उस युवक का मुनाफा करवाया और तुरंत खाते में 650 रूपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद ठगों 30 हजार तक की राशि का फायदा करवाया और बाद में उसे लाखों का चूना लगा दिया। उसने बताया कि आईडी बनने के बाद उसके खाते में बोनस आया। फिर उसके पास 10 हजार का टास्क आया जो पास हो गया और मुनाफा सहित 14.9 हजार रुपए मिले। इसके बाद अगले टास्क में 30 हजार का मुनाफा हुआ। टास्क के जाल में फंसा युवक
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास 50 हजार के टास्क का ऑफर आया जिस पर अच्छा मुनाफा होने वाला था। टास्क में 50 हजार लगाए लेकिन आईडी में 88 हजार रुपए माइनस दिखाने लगा। इस पर फिर उसे फायदे का लालच देकर टास्क भेजा और 88 हजार रुपए भी ठगों ने जमा करवा लिए। अकाउंट में अंतिम राशि माइनस के रूप में 1.88 लाख फिर से युवक की आईडी पर दिखी और चापलूसी से ठगों ने वह राशि भी युवक से जमा करवा ली। सुपर ऑफर में फंसाने का प्रयास
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अब तक 3.26 लाख रूपए गंवा चुका था और ठगों ने फिर से 5.46 लाख रूपए माइनस दिखाए और कहा कि आपके लिए सुपर ऑफर है आप जैसे ही ये टास्क पूरा करते हैं तो आपको 12 लाख का मुनाफा होगा। जिस पर उसे शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी है। झज्जर में साइबर ठगों ने एक युवक को पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर 3.26 लाख रुपए की चपत लगा दी। युवक को टेलीग्राम लिंक के जरिए पहले बोनस देकर जाल में फंसाया गया और फिर उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झज्जर के मॉडल टाउन निवासी एक युवक जो कि प्राईवेट नौकरी करता है। पार्ट टाईम जॉब का मैसेज देख युवक ने उसे जॉइन किया और साइबर ठगों के टास्क जाल में उलझ गया। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि टेलीग्राम पर पार्ट टाइम मैसेज भेज कर ठगों ने उसकी आइडी बनाई और शुरू में जाल में फंसाने के लिए बोनस टास्क दिया गया। ठगों ने उस युवक का मुनाफा करवाया और तुरंत खाते में 650 रूपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद ठगों 30 हजार तक की राशि का फायदा करवाया और बाद में उसे लाखों का चूना लगा दिया। उसने बताया कि आईडी बनने के बाद उसके खाते में बोनस आया। फिर उसके पास 10 हजार का टास्क आया जो पास हो गया और मुनाफा सहित 14.9 हजार रुपए मिले। इसके बाद अगले टास्क में 30 हजार का मुनाफा हुआ। टास्क के जाल में फंसा युवक
युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास 50 हजार के टास्क का ऑफर आया जिस पर अच्छा मुनाफा होने वाला था। टास्क में 50 हजार लगाए लेकिन आईडी में 88 हजार रुपए माइनस दिखाने लगा। इस पर फिर उसे फायदे का लालच देकर टास्क भेजा और 88 हजार रुपए भी ठगों ने जमा करवा लिए। अकाउंट में अंतिम राशि माइनस के रूप में 1.88 लाख फिर से युवक की आईडी पर दिखी और चापलूसी से ठगों ने वह राशि भी युवक से जमा करवा ली। सुपर ऑफर में फंसाने का प्रयास
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अब तक 3.26 लाख रूपए गंवा चुका था और ठगों ने फिर से 5.46 लाख रूपए माइनस दिखाए और कहा कि आपके लिए सुपर ऑफर है आप जैसे ही ये टास्क पूरा करते हैं तो आपको 12 लाख का मुनाफा होगा। जिस पर उसे शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर