झांसी में नर्सिंग छात्रा किडनैप, 6 लाख फिरौती मांगी:पिता को हाथ-मुंह बंधा वीडियो भेजा; बोले- पैसे नहीं मिले तो लाश घर भेजेंगे

झांसी में नर्सिंग छात्रा किडनैप, 6 लाख फिरौती मांगी:पिता को हाथ-मुंह बंधा वीडियो भेजा; बोले- पैसे नहीं मिले तो लाश घर भेजेंगे

झांसी में नर्सिंग की एक छात्रा किडनैप हो गई। किडनैपर ने पिता को फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। उन्हें बेटी का वीडियो और फोटो भेजा है, जिसमें उसके हाथ-मुंह बंधे हैं। पैसों की डिमांड पूरी नहीं होने पर बेटी की लाश घर भेजने की धमकी दी गई है। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पूरा मामला टोड़ी फतेहपुर कस्बे का है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… घर से झांसी जा रही थी लड़की, रास्ते से लापता
टोड़ी फतेहपुर कस्बे की रहने वाली 19 साल की लड़की झांसी के राघवेंद्र कॉलेज से GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की पढ़ाई कर रही है। पिछले दिनों वह अपने घर गई थी। पिता ने बताया, 18 नवंबर की सुबह 11 बजे बेटी बस से झांसी के लिए रवाना हुई थी। दोपहर एक बजे अज्ञात नंबर से फोन आया कि बेटी का अपहरण हो गया है। 6 पेटी (6 लाख) दे जाओ। किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी। पिता ने फोन करने वाले से कहा- बेटी से बात कराओ तो फोन काट दिया। तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो नंबर स्विच ऑफ था। मऊरानीपुर में उतर गई थी बेटी
पिता ने बताया- जिस बस से बेटी रवाना हुई थी, उसके कंडक्टर से बात की। तब पता चला कि बस टोड़ी फतेहपुर से डायरेक्ट झांसी जाती थी, मगर रास्ते में मऊरानीपुर में उसका आधा घंटे का स्टॉपेज है। लड़की 30 रुपए देकर नंदनी मऊरानीपुर में उतरकर दूसरी बस में बैठ गई थी। इसके बाद कुछ पता नहीं है। अब आरोपी मुंह-हाथ बंधा बेटी का वीडियो और फोटो भेज रहे हैं। वे 6 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। इसके बाद थाने जाकर शिकायत की। बेटी के अपहरण के बाद मां परेशान
बेटी के अपहरण के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। फिरौती का फोन आने के बाद से पूरा परिवार बेटी के सुरक्षित लौटने की गुहार लगा रहा है। बेटी के अपहरण के बाद से मां सदमे में है। मां का कहना है कि मेरी बेटी किडनैप हो गई है। हमारे पास फोन आया तो पता चला। वो लोग 6 लाख रुपए मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि रुपए नहीं दिए तो बेटी की लाश घर आएगी। वहीं,एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कर लिया है। मामले की छानबीन के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। ………………….. यह खबर भी पढ़िए… मैं ग्रेजुएट, लड़का 10वीं फेल…शादी नहीं करूंगी:सुल्तानपुर में जयमाल के बाद दुल्हन ने लौटाई बारात; रातभर मनाते रहे घरवाले
मैं ग्रेजुएट हूं..लड़का हाईस्कूल फेल है..इसलिए शादी नहीं कर सकती। यह कहते हुए सुल्तानपुर में दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। लड़की की यह बात सुनते ही वहां सन्नाटा पसर गया। दूल्हा-दुल्हन के घरवालों ने लड़की को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। यह देखकर लड़की के पिता ने भी बेटे की शादी करने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में नर्सिंग की एक छात्रा किडनैप हो गई। किडनैपर ने पिता को फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। उन्हें बेटी का वीडियो और फोटो भेजा है, जिसमें उसके हाथ-मुंह बंधे हैं। पैसों की डिमांड पूरी नहीं होने पर बेटी की लाश घर भेजने की धमकी दी गई है। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पूरा मामला टोड़ी फतेहपुर कस्बे का है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… घर से झांसी जा रही थी लड़की, रास्ते से लापता
टोड़ी फतेहपुर कस्बे की रहने वाली 19 साल की लड़की झांसी के राघवेंद्र कॉलेज से GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की पढ़ाई कर रही है। पिछले दिनों वह अपने घर गई थी। पिता ने बताया, 18 नवंबर की सुबह 11 बजे बेटी बस से झांसी के लिए रवाना हुई थी। दोपहर एक बजे अज्ञात नंबर से फोन आया कि बेटी का अपहरण हो गया है। 6 पेटी (6 लाख) दे जाओ। किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी। पिता ने फोन करने वाले से कहा- बेटी से बात कराओ तो फोन काट दिया। तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो नंबर स्विच ऑफ था। मऊरानीपुर में उतर गई थी बेटी
पिता ने बताया- जिस बस से बेटी रवाना हुई थी, उसके कंडक्टर से बात की। तब पता चला कि बस टोड़ी फतेहपुर से डायरेक्ट झांसी जाती थी, मगर रास्ते में मऊरानीपुर में उसका आधा घंटे का स्टॉपेज है। लड़की 30 रुपए देकर नंदनी मऊरानीपुर में उतरकर दूसरी बस में बैठ गई थी। इसके बाद कुछ पता नहीं है। अब आरोपी मुंह-हाथ बंधा बेटी का वीडियो और फोटो भेज रहे हैं। वे 6 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। इसके बाद थाने जाकर शिकायत की। बेटी के अपहरण के बाद मां परेशान
बेटी के अपहरण के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। फिरौती का फोन आने के बाद से पूरा परिवार बेटी के सुरक्षित लौटने की गुहार लगा रहा है। बेटी के अपहरण के बाद से मां सदमे में है। मां का कहना है कि मेरी बेटी किडनैप हो गई है। हमारे पास फोन आया तो पता चला। वो लोग 6 लाख रुपए मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि रुपए नहीं दिए तो बेटी की लाश घर आएगी। वहीं,एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कर लिया है। मामले की छानबीन के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। ………………….. यह खबर भी पढ़िए… मैं ग्रेजुएट, लड़का 10वीं फेल…शादी नहीं करूंगी:सुल्तानपुर में जयमाल के बाद दुल्हन ने लौटाई बारात; रातभर मनाते रहे घरवाले
मैं ग्रेजुएट हूं..लड़का हाईस्कूल फेल है..इसलिए शादी नहीं कर सकती। यह कहते हुए सुल्तानपुर में दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। लड़की की यह बात सुनते ही वहां सन्नाटा पसर गया। दूल्हा-दुल्हन के घरवालों ने लड़की को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। यह देखकर लड़की के पिता ने भी बेटे की शादी करने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर