हरियाणा के पानीपत के सिविल अस्पताल में स्थित ESI अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग लगने के वक्त अस्पताल में मरीज भी भर्ती थे। धीरे-धीरे अस्पताल में धुएँ का गुब्बार देख आग लगने का पता लगा। इसके बाद आग की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। मौके पर स्टॉफ कर्मियों ने सबसे पहले मरीजों को किसी तरह बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। वहीं, सूचना मिलने के कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी आग जानकारी के अनुसार ESI विंग में ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय में आग लगी थी। दरअसल, यहां एसी में चिंगारी उठी। इसके बाद एसी फट गया और भीषण आग लग गई। मरीज और स्टाफ पहली मंजिल पर होने के चलते नीचे आग लगने का पता नहीं लगा। काफी देर बाद आग का धुआं ऊपर तक पहुंचा। जिसके बाद लोगों को आग का पता लगा। स्टाफ ने सबसे पहले मरीजों को बाहर निकाला। दमकल ने आग बुझाई, तो आग लगने का कारण पता लगा। आगजनी में कार्यालय में रखा रिकॉर्ड समेत अन्य सामान जल गया है। हरियाणा के पानीपत के सिविल अस्पताल में स्थित ESI अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग लगने के वक्त अस्पताल में मरीज भी भर्ती थे। धीरे-धीरे अस्पताल में धुएँ का गुब्बार देख आग लगने का पता लगा। इसके बाद आग की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। मौके पर स्टॉफ कर्मियों ने सबसे पहले मरीजों को किसी तरह बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। वहीं, सूचना मिलने के कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी आग जानकारी के अनुसार ESI विंग में ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय में आग लगी थी। दरअसल, यहां एसी में चिंगारी उठी। इसके बाद एसी फट गया और भीषण आग लग गई। मरीज और स्टाफ पहली मंजिल पर होने के चलते नीचे आग लगने का पता नहीं लगा। काफी देर बाद आग का धुआं ऊपर तक पहुंचा। जिसके बाद लोगों को आग का पता लगा। स्टाफ ने सबसे पहले मरीजों को बाहर निकाला। दमकल ने आग बुझाई, तो आग लगने का कारण पता लगा। आगजनी में कार्यालय में रखा रिकॉर्ड समेत अन्य सामान जल गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
उचाना में कुछ देर बाद दुष्यंत चौटाला का नामांकन:JJP कार्यालय में उमड़ा हुजूम; रोड शो होगा, हवन में अजय-नैना-दिग्विजय पहुंचे
उचाना में कुछ देर बाद दुष्यंत चौटाला का नामांकन:JJP कार्यालय में उमड़ा हुजूम; रोड शो होगा, हवन में अजय-नैना-दिग्विजय पहुंचे हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज जींद के उचाना हलके से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे। वे उचाना के पार्टी कार्यालय में पहुंच गए हैं। यहां कार्यालय में वर्करों की भारी भीड़ उमड़ी है। जजपा सुप्रीमों डॉ अजय चौटाला, दिग्विजय चौटाला और बाढ़ड़ा से विधायक नैना चौटाला भी उचाना जेजेपी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पर हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला का रोड शो होगा। वे इस दौरान उचाना में ही नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चाटाला परिवार का उचाना में चुनाव लड़ने को लेकर 36 का आंकड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव में दुष्यंत ने उचाना से रिकॉर्ड 47000 वोटों से प्रेम लता काे हराया था। अब माना जा रहा है कि इस चुनाव में उचाना कलां सीट से दुष्यंत और चौ. बीरेंद्र के बेटे पूर्व एमपी बृजेंद्र के बीच मुकाबला है। पूर्व डिप्टी सीएम व जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला करीब एक बजे नामांकन दाखिल करने चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचेगे। उचाना के जेजेपी कार्यालय में लोगों का एक हुजूम उमड़ा है। नारे गूंज रहे हैं। कुछ देर बाद उचाना जजपा कार्यालय से उचाना शहर के बीचों बीच रोड शो करके दुष्यंत उचाना उपमंडल कार्यालय में नामांकन करने जाएंगे।
हरियाणा के निर्दलीय विधायक का BJP को झटका:सरकार से समर्थन वापस लेंगे, कांग्रेस में जाने की चर्चा; अल्पमत में आ जाएगी सरकार
हरियाणा के निर्दलीय विधायक का BJP को झटका:सरकार से समर्थन वापस लेंगे, कांग्रेस में जाने की चर्चा; अल्पमत में आ जाएगी सरकार हरियाणा की BJP सरकार पर अल्पमत का खतरा मंडरा रहा है। पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भाजपा सरकार का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में हरियाणा में 44 के बहुमत आंकड़े से भाजपा 2 कदम पीछे हो गई है। भाजपा के पास 41 सीटें हैं। सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा का भाजपा को समर्थन प्राप्त है। नयनपाल रावत के करीबियों के मुताबिक वह कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर सकते हैं। रावत हरियाणा सरकार और प्रशासनिक कार्य प्रणाली से खफा हैं। निर्दलीय विधायक का कहना है कि पूर्ण समर्पण के बावजूद सरकार से सहयोग नहीं मिला। रावत के बागी तेवर से BJP और कांग्रेस दोनों में हलचल तेज हो गई है। इससे पहले, 3 निर्दलीय विधायक भाजपा से समर्थन वापस ले चुके हैं। दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान. पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोधर ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है। नयनपाल राव भी कांग्रेस में जा सकते हैं। माहौल विपरीत देख बदली रावत ने राह
नयन पाल रावत फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले 2 चुनाव में फरीदाबाद क्षेत्र में भाजपा के फेवर में माहौल रहा है। पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद नयन पाल ने भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे। लेकिन अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नयन पाल रावत को माहौल भाजपा के विपरीत नजर आया, जिसके चलते रावत ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी राह अलग चुनने का फैसला किया है। चुनाव के वक्त रावत के कांग्रेस में भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। हालांकि इसका खुलासा रावत कल चंडीगढ़ में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। हरियाणा विधानसभा में मौजूदा स्थिति क्या है?
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। रानियां से विधायक रणजीत चौटाला के इस्तीफे, वरुण चौधरी के सांसद बनने और बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद विधानसभा में 87 विधायक बचे हैं। इससे बहुमत का आंकड़ा 46 से घटकर 44 हो गया है। ऐसे शुरू हुई अल्पमत की चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को CM की कुर्सी से हटाकर लोकसभा टिकट दे दी। उनकी जगह नायब सैनी CM बनाए गए। उन्हें भाजपा के 41, हलोपा के 1 और 6 निर्दलीय समेत 48 विधायकों का समर्थन मिला था। हालांकि, पहले खट्टर और फिर सरकार के समर्थन वाले रणजीत चौटाला ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव के बीच 3 निर्दलीय विधायकों धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन और सोमबीर सांगवान ने समर्थन वापस ले लिया। तब सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन बचा। अब रावत सरकार का साथ छोड़ देंगे तो नंबर गेम 42 का हो जाएगा। विपक्षी दलों की क्या स्थिति
हरियाणा में कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं। इसके अलावा JJP के 10 और इनेलो का एक विधायक है। 4 निर्दलीय भी अब सरकार के विपक्ष में हैं। भाजपा के 42 के मुकाबले पूरे विपक्ष में 44 विधायक हो गए हैं। हालांकि, JJP की ओर से अपने 2 विधायक जोगीराम सिहाग और राम निवास के विरुद्ध और कांग्रेस ने किरण चौधरी के खिलाफ स्पीकर को दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत याचिका दी गई है। अगर यह मंजूर हुआ तो भी विपक्ष के पास ज्यादा विधायक होंगे। क्या हरियाणा में सरकार गिरने का खतरा है?
फिलहाल ऐसा नहीं है। सीएम नायब सैनी की सरकार ने ढ़ाई महीने पहले ही 13 मार्च को बहुमत साबित किया। जिसके बाद 6 महीने तक फिर अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाता। इतना समय बीतने के बाद अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिर ऐसी मांग की जरूरत नहीं रहेगी।
निजामुद्दीन स्टेशन पर मध्य प्रदेश की महिला का बैग चोरी:पानीपत रेलवे पुलिस को दी शिकायत; कहा- कैश-दस्तावेज थे, जीरो FIR दर्ज
निजामुद्दीन स्टेशन पर मध्य प्रदेश की महिला का बैग चोरी:पानीपत रेलवे पुलिस को दी शिकायत; कहा- कैश-दस्तावेज थे, जीरो FIR दर्ज मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने हरियाणा के पानीपत रेलवे पुलिस से अपनी पत्नी का बैग ट्रेन से चोरी होने की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास दो युवक ट्रेन में चढ़े और बैग चुरा ले गए। बैग में नकदी, दस्तावेज और अन्य सामान था। घटना निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास हुई। लेकिन शिकायत पानीपत पुलिस को दी गई है। इसलिए पानीपत जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अंबाला मुख्यालय के जरिए निजामुद्दीन जीआरपी को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैग चोरी कर युवक ट्रेन से उतर गए पुलिस को दी गई शिकायत में अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह राजीव गांधी अयोध्या बाईपास, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। 7 नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। वे मालवा एक्सप्रेस में थे। उनकी पत्नी सीट नंबर 79 पर थीं, जबकि वह सीट नंबर 74 पर सो रहे थे। जब ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन के पास रुकने वाली थी, तभी दो युवकों ने उनकी पत्नी का हैंडबैग उनकी सीट से चुरा लिया और भाग गए। उस समय सभी सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी पत्नी को एहसास हुआ कि बैग चोरी हो गया है। उन्होंने तुरंत उन्हें जगाया। पति-पत्नी ने बैग की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बैग में उनके जरूरी दस्तावेज, मोबाइल फोन, लेडीज लगेज और करीब 4 हजार कैश थे।