झांसी में रेलवे ट्रैक पर कार फंस गई। तभी ट्रेन आ गई, यह देख ड्राइवर समेत 3 लोग कूदकर भाग गए। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। वहीं सूचना पर पहुंची GRP ने कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए सारा दोष गुगल पर मढ़ दिया है। ड्राइवर का कहना है कि गूगल मैप की गलत लोकेशन के चलते कार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जिससे हादसा हुआ। घटना बुधवार रात झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए… लोको पायलेट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की 16 अप्रैल की रात लगभग 11.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से वाराणसी की ओर जा रही थी। झांसी रेल मंडल के मगरपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले पटरी पर एक बोलेरो कार पटरी पर आ गई। ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर कार को देखते ही ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, लेकिन ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद आगे जाकर रुक गई। हादसे की सूचना पर GRP टीम पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी ने काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया। करीब एक घंटे की देरी के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। कार की नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक तक पहुंची पुलिस
सकरार थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे की घटना है। कार की नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक तक पहुंचे। तालबेहट निवासी ड्राइवर रविंद्र गुर्जर ने बताया कि वह गुगल मैप लगाकर ललितपुर जा रहे थे। कार में हेमंत साहू, ललितपुर और अनुतेंद्र सिंह तालबेहट सवार थे। कार रेलवे ट्रैक की गिट्टियों में फंस गई। फाटक नहीं होने से ट्रेन के आने का पता नहीं चला। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया- कार ड्राइवर रविंद्र तोमर ने रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हुए पटरी पार की है। ये रेलवे एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ………………………… ये खबर भी पढ़ें… पत्नी ने हत्या की, फिर 10 बार सांप से डसवाया:बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर किया, दोनों गिरफ्तार; मेरठ में फिर मुस्कान जैसी वारदात मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात फिर हुई है। यहां पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। दबे होने पर सांप ने युवक को 10 बार डसा। वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई। पूरी खबर पढ़िए झांसी में रेलवे ट्रैक पर कार फंस गई। तभी ट्रेन आ गई, यह देख ड्राइवर समेत 3 लोग कूदकर भाग गए। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। वहीं सूचना पर पहुंची GRP ने कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए सारा दोष गुगल पर मढ़ दिया है। ड्राइवर का कहना है कि गूगल मैप की गलत लोकेशन के चलते कार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जिससे हादसा हुआ। घटना बुधवार रात झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए… लोको पायलेट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की 16 अप्रैल की रात लगभग 11.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से वाराणसी की ओर जा रही थी। झांसी रेल मंडल के मगरपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले पटरी पर एक बोलेरो कार पटरी पर आ गई। ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर कार को देखते ही ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, लेकिन ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद आगे जाकर रुक गई। हादसे की सूचना पर GRP टीम पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी ने काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया। करीब एक घंटे की देरी के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। कार की नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक तक पहुंची पुलिस
सकरार थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे की घटना है। कार की नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक तक पहुंचे। तालबेहट निवासी ड्राइवर रविंद्र गुर्जर ने बताया कि वह गुगल मैप लगाकर ललितपुर जा रहे थे। कार में हेमंत साहू, ललितपुर और अनुतेंद्र सिंह तालबेहट सवार थे। कार रेलवे ट्रैक की गिट्टियों में फंस गई। फाटक नहीं होने से ट्रेन के आने का पता नहीं चला। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया- कार ड्राइवर रविंद्र तोमर ने रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हुए पटरी पार की है। ये रेलवे एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ………………………… ये खबर भी पढ़ें… पत्नी ने हत्या की, फिर 10 बार सांप से डसवाया:बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर किया, दोनों गिरफ्तार; मेरठ में फिर मुस्कान जैसी वारदात मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात फिर हुई है। यहां पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। दबे होने पर सांप ने युवक को 10 बार डसा। वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई। पूरी खबर पढ़िए उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
झांसी में रेलवे ट्रैक पर फंसी कार, ट्रेन ने उड़ाया:ड्राइवर बोला- गूगल मैप ने दिखाई गलत लोकेशन, रेलवे लाइन पर पहुंचाया
