झारखंड: उन्होंने गरीबों को उजाड़ने का…’, कांग्रेस नेता का अर्जुन मुंडा पर बड़ा आरोप

झारखंड: उन्होंने गरीबों को उजाड़ने का…’, कांग्रेस नेता का अर्जुन मुंडा पर बड़ा आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jamshedpur News:</strong> जमशेदपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा जमशेदपुर के सुवर्ण रेखा नदी तट पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों के बारे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी में शिकायत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार का कहना है कि अर्जुन मुंडा ने एनजीटी में शिकायत कर दी है, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में नहीं, सीधे सुप्रीम कोर्ट में होती है और कोई भी गरीब सुप्रीम कोर्ट तक नहीं जा सकता है. इन गरीबों में ठेले वाले, खमोचे वाले, टेंपो वाले आदि अपना घर बनाकर रहते हैं. इनको घर खाली करने और तोड़ने का नोटिस सी ओ आदि ने जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बुलडोजर से तुड़वाना चाहती है बीजेपी सरकार'</strong><br />उनका कहना था कि जब विधायक निधि से बीजेपी सरकार ने वहां रोड बनाया, लाइट लगवाए, बिजली का कनेक्शन, पानी का कनेक्शन दिया. वहीं बीजेपी सरकार अब उसे बुलडोजर से तुड़वाना चाहती है. इस प्रकार केवल भुइयांडीह ही नहीं, बागुनहातु और नदी किनारे बसे हुए जितने अतिक्रमण क्षेत्र है, सभी उसके घेरे में आ जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’षड्यंत्र की आ रही है बू’&nbsp;</strong><br />अजय कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में अर्जुन मुंडा चुप है और उनके साथ दे रहे हैं विधायक सरयू राय, वे यह बात जानते थे, वे इस बात को विधानसभा में क्यों नहीं उठाए. डॉ अजय कुमार का कहना था कि अर्जुन मुंडा गरीबों को लालची बता रहे हैं और उन्हें बेघर कर पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं. इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता ने दिया जवाब</strong><br />वहीं इसके जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह ने कहा कि डॉक्टर अजय कुमार, अर्जुन मुंडा का नाम गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने किसी बस्ती या स्थान का उल्लेख नहीं किया है. वह पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नदी किनारे जितने भी बड़े-बड़े फ्लैट, घर बने हैं. उनके बारे में लिखे हैं, अगर नदी में बाढ़ आएगी, तो वह गरीबों के घर को उजाड़ देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लत ढंग से उठा रहे है इस मामले को</strong>&nbsp;<br />उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार गलत ढंग से इस मामले को उठा रहे है. वहीं इस मामले में सरयू राय ने पहले ही कह दिया है कि जब इंडी गठबंधन की सरकार है और उनकी सरकार या नोटिस दे रही है, तो उनका ही काम है इस नोटिस को रुकवाना और देखना कि गरीबों का मकान न टूटे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…'” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/lobin-hembrom-says-everyone-is-upset-in-jharkhand-mukti-morcha-due-to-a-few-people-hemant-soren-ranchi-2773257″ target=”_self”>BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jamshedpur News:</strong> जमशेदपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा जमशेदपुर के सुवर्ण रेखा नदी तट पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों के बारे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी में शिकायत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार का कहना है कि अर्जुन मुंडा ने एनजीटी में शिकायत कर दी है, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में नहीं, सीधे सुप्रीम कोर्ट में होती है और कोई भी गरीब सुप्रीम कोर्ट तक नहीं जा सकता है. इन गरीबों में ठेले वाले, खमोचे वाले, टेंपो वाले आदि अपना घर बनाकर रहते हैं. इनको घर खाली करने और तोड़ने का नोटिस सी ओ आदि ने जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बुलडोजर से तुड़वाना चाहती है बीजेपी सरकार'</strong><br />उनका कहना था कि जब विधायक निधि से बीजेपी सरकार ने वहां रोड बनाया, लाइट लगवाए, बिजली का कनेक्शन, पानी का कनेक्शन दिया. वहीं बीजेपी सरकार अब उसे बुलडोजर से तुड़वाना चाहती है. इस प्रकार केवल भुइयांडीह ही नहीं, बागुनहातु और नदी किनारे बसे हुए जितने अतिक्रमण क्षेत्र है, सभी उसके घेरे में आ जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’षड्यंत्र की आ रही है बू’&nbsp;</strong><br />अजय कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में अर्जुन मुंडा चुप है और उनके साथ दे रहे हैं विधायक सरयू राय, वे यह बात जानते थे, वे इस बात को विधानसभा में क्यों नहीं उठाए. डॉ अजय कुमार का कहना था कि अर्जुन मुंडा गरीबों को लालची बता रहे हैं और उन्हें बेघर कर पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं. इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता ने दिया जवाब</strong><br />वहीं इसके जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह ने कहा कि डॉक्टर अजय कुमार, अर्जुन मुंडा का नाम गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने किसी बस्ती या स्थान का उल्लेख नहीं किया है. वह पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नदी किनारे जितने भी बड़े-बड़े फ्लैट, घर बने हैं. उनके बारे में लिखे हैं, अगर नदी में बाढ़ आएगी, तो वह गरीबों के घर को उजाड़ देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लत ढंग से उठा रहे है इस मामले को</strong>&nbsp;<br />उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार गलत ढंग से इस मामले को उठा रहे है. वहीं इस मामले में सरयू राय ने पहले ही कह दिया है कि जब इंडी गठबंधन की सरकार है और उनकी सरकार या नोटिस दे रही है, तो उनका ही काम है इस नोटिस को रुकवाना और देखना कि गरीबों का मकान न टूटे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…'” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/lobin-hembrom-says-everyone-is-upset-in-jharkhand-mukti-morcha-due-to-a-few-people-hemant-soren-ranchi-2773257″ target=”_self”>BJP ज्वाइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम का JMM पर निशाना, ‘कुछ लोगों के कारण…'</a></strong></p>  झारखंड सपा नेता आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में जमानत याचिका खारिज