शिमला में चेन चोरी करने वाली महिला काबू:पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार; राधा कृष्ण मंदिर में कथा के दौरान की थी वारदात

शिमला में चेन चोरी करने वाली महिला काबू:पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार; राधा कृष्ण मंदिर में कथा के दौरान की थी वारदात

शिमला के राधा कृष्ण मंदिर में महिला के गले से सोने की चेन चुराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर महिला को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से धर दबोचा है। पुलिस ने खुलासा किया है कि शातिर महिला अंतरराज्यीय गैंग की सदस्य यूपी से शिमला आई थी, जो भागवत कथा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बना रही थी । पुलिस के मुताबिक , आरोपी महिला की पहचान छाया के तौर पर हुई है। जो शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। महिला की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सदर थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी की अगुआई में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शातिर महिला को धर दबोचा। आरोपी महिला ने शिमला के राधा कृष्ण मंदिर पहुंची और महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चुरा ले गई। कथा के दौरान श्रद्धालु को बनाया शिकार राधा कृष्ण मंदिर शिमला शहर के गंज बाजार में स्थित है। अगस्त माह के दूसरे हफ्ते मंदिर में जब भागवत कथा चल रहा थी, तब आरोपी महिला ने बड़े ही शातिर तरीके से श्रद्धालु महिला के गले से सोने की चेन चुराई। चेन चुराने का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि राधाकृष्ण मंदिर में एक महिला ने बड़ी ही चालाकी से अपनी हाथ की सफाई दिखाई और आगे खड़ी एक अन्य महिला की चेन चुरा ली थी। 10 से 17 अगस्त हुआ था भागवत कथा का आयोजन इस घटना के बाद सनातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला के सचिव धर्मपाल पुरी ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक राधा कृष्ण मंदिर में 10 से 17 अगस्त तक श्री भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया था। 13 अगस्त को एक महिला श्रद्धालु ने अपनी सोने की चेन खोने के बारे में मंदिर कमेटी को तहरीर दी थी। इसके अलावा कुछ और महिला श्रद्धालुओं ने भी उनकी चेन चोरी होने की बात कही। इस पर उन्होंने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां उन्हें दो-तीन संदिग्ध लोग नजर आये। उन्हें संदेह था कि इन संदिग्ध लोगों ने श्रद्धालु महिलाओं की सोने की चेन चुराई है। शिमला के राधा कृष्ण मंदिर में महिला के गले से सोने की चेन चुराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर महिला को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से धर दबोचा है। पुलिस ने खुलासा किया है कि शातिर महिला अंतरराज्यीय गैंग की सदस्य यूपी से शिमला आई थी, जो भागवत कथा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बना रही थी । पुलिस के मुताबिक , आरोपी महिला की पहचान छाया के तौर पर हुई है। जो शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। महिला की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सदर थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी की अगुआई में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शातिर महिला को धर दबोचा। आरोपी महिला ने शिमला के राधा कृष्ण मंदिर पहुंची और महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चुरा ले गई। कथा के दौरान श्रद्धालु को बनाया शिकार राधा कृष्ण मंदिर शिमला शहर के गंज बाजार में स्थित है। अगस्त माह के दूसरे हफ्ते मंदिर में जब भागवत कथा चल रहा थी, तब आरोपी महिला ने बड़े ही शातिर तरीके से श्रद्धालु महिला के गले से सोने की चेन चुराई। चेन चुराने का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि राधाकृष्ण मंदिर में एक महिला ने बड़ी ही चालाकी से अपनी हाथ की सफाई दिखाई और आगे खड़ी एक अन्य महिला की चेन चुरा ली थी। 10 से 17 अगस्त हुआ था भागवत कथा का आयोजन इस घटना के बाद सनातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला के सचिव धर्मपाल पुरी ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक राधा कृष्ण मंदिर में 10 से 17 अगस्त तक श्री भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया था। 13 अगस्त को एक महिला श्रद्धालु ने अपनी सोने की चेन खोने के बारे में मंदिर कमेटी को तहरीर दी थी। इसके अलावा कुछ और महिला श्रद्धालुओं ने भी उनकी चेन चोरी होने की बात कही। इस पर उन्होंने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां उन्हें दो-तीन संदिग्ध लोग नजर आये। उन्हें संदेह था कि इन संदिग्ध लोगों ने श्रद्धालु महिलाओं की सोने की चेन चुराई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर