<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Jewar International Airport:</strong> नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 के आखिर तक जेवर एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा और इसपर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बनने के बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहलाएगा. अब एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. टाटा कंपनी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बिजली की सप्लाई करेगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाटा कंपनी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बिजली सब स्टेशन और सोलर पैनल की भी व्यवस्था करेगी. जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी से बिजली की सप्लाई की जाएगी. साथ ही एयरपोर्ट के लिए एक और बिजल घर बनाया जाएगा. बिजली घर बनाने को लेकर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है. जल्द की काम शुरू होने वाला है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2024 </strong><strong>के</strong> <strong>आखिर</strong> <strong>में</strong> <strong>जेवर</strong> <strong>एयरपोर्ट</strong> <strong>का</strong> <strong>काम</strong> <strong>हो</strong> <strong>जाएगा</strong> <strong>पूरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी के साथ यमुना प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है. तो वहीं यमुना प्राधिकरण के अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि 2024 के अंतिम में जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी. इसको लेकर तैयारी पूरी है. जो काम बचे हैं उसको भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टाटा</strong> <strong>कंपनी</strong> <strong>बनाएगी</strong> <strong>बिजली</strong> <strong>घर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी की तरफ से 10 मेगावाट की बिजली घर बनाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की तरफ से 10 मेगावाट के सोलर पैनल की भी व्यवस्था करेगी. यमुना प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 33-33 केवी के सब स्टेशन बनाए जाएंगे. बाद में उनकी क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा और 220 केवी कर दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल जहांगीरपुर से जेवर एयरपोर्ट के लिए बिजली सप्लाई की जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बनाए</strong> <strong>जा</strong> <strong>रहे</strong> <strong>जेवर</strong> <strong>एयरपोर्ट</strong> <strong>पर</strong> <strong>छह</strong> <strong>रनवे</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 6 रनवे होंगे, जो कि इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे. एयरपोर्ट के करीब के क्षेत्र से गुजरने वाली 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन भी अंडरग्राउंड होकर जाएगी. साथ ही नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/waqf-amendment-bill-sufi-supported-khanqah-organization-154-cities-demanded-a-dargah-council-ann-2760305″><strong>Kanpur News: </strong><strong>सूफी</strong> <strong>खानकाह</strong> <strong>संगठन</strong> <strong>ने</strong><strong> 154 </strong><strong>शहरों</strong> <strong>से</strong> <strong>किया</strong> <strong>वक्फ</strong> <strong>संशोधन</strong> <strong>बिल</strong> <strong>का</strong> <strong>समर्थन</strong><strong>, </strong><strong>दरगाह</strong> <strong>परिषद</strong> <strong>की</strong> <strong>मांग</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Jewar International Airport:</strong> नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 के आखिर तक जेवर एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा और इसपर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बनने के बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहलाएगा. अब एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. टाटा कंपनी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बिजली की सप्लाई करेगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाटा कंपनी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बिजली सब स्टेशन और सोलर पैनल की भी व्यवस्था करेगी. जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी से बिजली की सप्लाई की जाएगी. साथ ही एयरपोर्ट के लिए एक और बिजल घर बनाया जाएगा. बिजली घर बनाने को लेकर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है. जल्द की काम शुरू होने वाला है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2024 </strong><strong>के</strong> <strong>आखिर</strong> <strong>में</strong> <strong>जेवर</strong> <strong>एयरपोर्ट</strong> <strong>का</strong> <strong>काम</strong> <strong>हो</strong> <strong>जाएगा</strong> <strong>पूरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी के साथ यमुना प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है. तो वहीं यमुना प्राधिकरण के अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि 2024 के अंतिम में जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी. इसको लेकर तैयारी पूरी है. जो काम बचे हैं उसको भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टाटा</strong> <strong>कंपनी</strong> <strong>बनाएगी</strong> <strong>बिजली</strong> <strong>घर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी की तरफ से 10 मेगावाट की बिजली घर बनाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की तरफ से 10 मेगावाट के सोलर पैनल की भी व्यवस्था करेगी. यमुना प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 33-33 केवी के सब स्टेशन बनाए जाएंगे. बाद में उनकी क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा और 220 केवी कर दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल जहांगीरपुर से जेवर एयरपोर्ट के लिए बिजली सप्लाई की जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बनाए</strong> <strong>जा</strong> <strong>रहे</strong> <strong>जेवर</strong> <strong>एयरपोर्ट</strong> <strong>पर</strong> <strong>छह</strong> <strong>रनवे</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 6 रनवे होंगे, जो कि इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे. एयरपोर्ट के करीब के क्षेत्र से गुजरने वाली 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन भी अंडरग्राउंड होकर जाएगी. साथ ही नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/waqf-amendment-bill-sufi-supported-khanqah-organization-154-cities-demanded-a-dargah-council-ann-2760305″><strong>Kanpur News: </strong><strong>सूफी</strong> <strong>खानकाह</strong> <strong>संगठन</strong> <strong>ने</strong><strong> 154 </strong><strong>शहरों</strong> <strong>से</strong> <strong>किया</strong> <strong>वक्फ</strong> <strong>संशोधन</strong> <strong>बिल</strong> <strong>का</strong> <strong>समर्थन</strong><strong>, </strong><strong>दरगाह</strong> <strong>परिषद</strong> <strong>की</strong> <strong>मांग</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 23 साल पुराने मामले में संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट