हरियाणा में कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है। हिसार की बरवाला सीट से शुरू हुआ घमासान हिसार पहुंच गया है। हिसार में कांग्रेस से टिकट कटने की आशंका के बीच व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग और हिसार से पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा बगावत पर उतर आए हैं। दोनों नेताओं ने अपने पोस्टर पर कांग्रेस नेताओं के फोटो और सिंबल गायब कर दिए हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि हिसार से 22 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि बगावत करने वाले दोनों नेताओं को आभास हो गया है कि उनका कांग्रेस सूची में कहीं नाम ही नहीं है। इसलिए दोनों नेताओं ने पहले से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बजरंग दास गर्ग लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और कांग्रेस की हुड्डा सरकार में कान्फेड के चेयरमैन रह चुके हैं। कांग्रेस नेता की ओर से जारी किया गया पोस्टर सैलजा गुट के राड़ा भी बगावत पर उतरे वहीं रामनिवास राड़ा ओबीसी समाज से आते हैं और सैलजा गुट के माने जाते हैं। पिछले चुनाव में राड़ा ने भाजपा के कमल गुप्ता को अच्छी टक्कर दी थी। वह पिछले 5 साल से चुनाव की तैयारियों में लगे थे। बताया जा रहा है कि राड़ा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। राड़ा ने हिसार से पिछला चुनाव लड़ते हुए 33843 वोट हासिल किए थे और 15832 वोटों से डॉ. कमल गुप्ता से हार गए थे। बरवाला में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का विरोध हिसार जिले की बरवाला विधानसभा से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बरवाला के स्थानीय नेता और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस पार्टी बरवाला हलके से अपना प्रत्याशी बन सकती है और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी से मांग की गई थी घोड़ेला को टिकट ना दिया जाए वरना वह विरोध करेंगे। हरियाणा में कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है। हिसार की बरवाला सीट से शुरू हुआ घमासान हिसार पहुंच गया है। हिसार में कांग्रेस से टिकट कटने की आशंका के बीच व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग और हिसार से पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा बगावत पर उतर आए हैं। दोनों नेताओं ने अपने पोस्टर पर कांग्रेस नेताओं के फोटो और सिंबल गायब कर दिए हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि हिसार से 22 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि बगावत करने वाले दोनों नेताओं को आभास हो गया है कि उनका कांग्रेस सूची में कहीं नाम ही नहीं है। इसलिए दोनों नेताओं ने पहले से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बजरंग दास गर्ग लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और कांग्रेस की हुड्डा सरकार में कान्फेड के चेयरमैन रह चुके हैं। कांग्रेस नेता की ओर से जारी किया गया पोस्टर सैलजा गुट के राड़ा भी बगावत पर उतरे वहीं रामनिवास राड़ा ओबीसी समाज से आते हैं और सैलजा गुट के माने जाते हैं। पिछले चुनाव में राड़ा ने भाजपा के कमल गुप्ता को अच्छी टक्कर दी थी। वह पिछले 5 साल से चुनाव की तैयारियों में लगे थे। बताया जा रहा है कि राड़ा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। राड़ा ने हिसार से पिछला चुनाव लड़ते हुए 33843 वोट हासिल किए थे और 15832 वोटों से डॉ. कमल गुप्ता से हार गए थे। बरवाला में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का विरोध हिसार जिले की बरवाला विधानसभा से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बरवाला के स्थानीय नेता और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस पार्टी बरवाला हलके से अपना प्रत्याशी बन सकती है और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी से मांग की गई थी घोड़ेला को टिकट ना दिया जाए वरना वह विरोध करेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद की महिला से शादी का झांसा देकर रेप:अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की; जीरो FIR दर्ज कर रोहतक भेजी
जींद की महिला से शादी का झांसा देकर रेप:अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की; जीरो FIR दर्ज कर रोहतक भेजी हरियाणा के जींद में महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को बिना बताए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटनास्थल रोहतक का होने के कारण जींद महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेजी है। जींद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि वो रोहतक के हिसार बाइपास पर एक कालोनी में रहते हैं। वहां चार साल पहले उसकी जान-पहचान बिहार के सारन जिले के बगोलिया निवासी सतेंद्र के साथ हुई थी। सतेंद्र ने उससे शादी करने की बात कहीं, जिस पर वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद एक होटल में ले जाकर सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया। सतेंद्र उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप करता रहा। सतेंद्र ने चोरी-छिपे मोबाइल रखकर उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस जींद ने रेप, आइटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने की जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेज दी है।
फरीदाबाद में विवाहिता ने लगाई फांसी:2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ऑफिस से लौटा पति तो मिली तीनों की लाश
फरीदाबाद में विवाहिता ने लगाई फांसी:2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ऑफिस से लौटा पति तो मिली तीनों की लाश फरीदाबाद जिला के भुपानी क्षेत्र के गांव बदरपुर सैद में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ही घर में अपने दो बच्चों सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पति राहुल ने जानकारी में बताया सुबह करीब 9:30 बजे घर से नाश्ता करके अपने काम के लिए निकल गया। घर में उसे समय तक सब ठीक था, बच्चे घर में खेल रहे थे, पत्नी भी घर के कामों को करने में लगी हुई थी। पति ने दी पुलिस को सूचना
पीड़ित पति ने बताया कि घर पर उनका एक छोटा सा बैग छूट गया था, उसे लेने के लिए करीब 12:00 बजे जब वापस आये तो देखा कि कमरे का गेट अंदर से बंद है। उन्हें लगा शायद सब लोग सो रहे होंगे करीब 20 से 25 मिनट तक कमरे का गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन गेट नहीं खुला और ना ही अंदर से बच्चों की कोई आवाज आई। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस इसकी सूचना दी। पति बोला- पत्नी से नहीं था कोई झगड़ा
मौके पर आई पुलिस ने गेट तोड़कर खोला। जैसे ही गेट खुला तो देखा कि पत्नी रजनी जिसकी उम्र 32 साल है, उसने अपने ही सूट की चुन्नी से फंदा लगाया हुआ है। बेटा रूद्र जिसकी उम्र 3 साल है, बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और बेटी अंकिता जिसकी उम्र 5 साल है वो भी नीचे जमीन पर मृत अवस्था में थी।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ और ना ही इससे पहले कभी किसी बात को लेकर के कोई बहस हुई थी। घर में सब नॉर्मल ही था, पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। बिहार का रहने वाला है युवक
भूपानी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने इस मामले को लेकर के बताया कि उन्हें सूचना डायल 112 की टीम ने थाने में दी थी। मौके पर जाकर देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है, सिपाहियों की मदद से गेट को खुलवाया गया। जब गेट खुला तो एक महिला फंदे पर लटकी हुई थी और दो बच्चे मृत अवस्था में थे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। महिला ने इस तरह का कदम क्यों उठाया है और बच्चों की मौत किस चीज से हुई है यह सब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। यह सब लोग बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं। मृतक का पति राहुल यहां पर किसी निजी कंपनी में काम करता है।
पानीपत में लूटेरों ने व्यक्ति को मारी गोली:पैदल घर जा रहा था: रास्ते में तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनना चाहा, नहीं मिलने पर किया फायर
पानीपत में लूटेरों ने व्यक्ति को मारी गोली:पैदल घर जा रहा था: रास्ते में तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनना चाहा, नहीं मिलने पर किया फायर हरियाणा के पानीपत जिले में लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। बदमाशों ने व्यक्ति से उसका फोन लूटना चाहा। लेकिन, व्यक्ति ने अपना फोन नहीं दिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन तब भी नहीं छोड़ा। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में वह किसी तरह खुद ही समालखा के एक अस्पताल पहुंचा। जहां से वह प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर लौट गया। सुबह दर्द ज्यादा होने पर उसके परिजनों उसे सिविल अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है। गांव की हेचरी के पास हुई वारदात जानकारी देते हुए घायल नफे सिंह(45) ने बताया कि वह गांव नूरपुर गुजरान का रहने वाला है। वह एक फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार रात को सेक्टर 29 स्थित फैक्ट्री से वह ऑटो में बैठकर घर जा रहा था। वह गांव के अड्डे पर उतरा। इसके बाद वह पैदल-पैदल घर की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव की हेचरी के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उससे लूटपाट करने के लिए मोबाइल फोन छीनना चाहा। लेकिन उसे फोन नहीं छोड़ा। इसके बाद उस पर फायर कर दिया। लेकिन उसने फोन तब भी नहीं छोड़ा। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।