टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री आशु को जेल भेजा

जालंधर | टेंडर घोटाले को लेकर दर्ज किए गए मनी लॉन्डरिंग के केस में अरेस्ट किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। ईडी ने सोमवार को 5 दिन का रिमांड खत्म होने पर आशु को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से और रिमांड की मांग नहीं की। इसके बाद आशु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्हें 23 अगस्त को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, जांच पूरी हो चुकी है। ईडी जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर देगी। ईडी ने आशु से जुड़े लोगों से पूछताछ की है। बता दें कि टेंडर घोटाले को लेकर ईडी ने मनी लॉन्डरिंग में जांच शुरु की थी।। ईडी ने एक अगस्त को आशु को गिरफ्तार कर लिया था। जालंधर | टेंडर घोटाले को लेकर दर्ज किए गए मनी लॉन्डरिंग के केस में अरेस्ट किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। ईडी ने सोमवार को 5 दिन का रिमांड खत्म होने पर आशु को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से और रिमांड की मांग नहीं की। इसके बाद आशु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्हें 23 अगस्त को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, जांच पूरी हो चुकी है। ईडी जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर देगी। ईडी ने आशु से जुड़े लोगों से पूछताछ की है। बता दें कि टेंडर घोटाले को लेकर ईडी ने मनी लॉन्डरिंग में जांच शुरु की थी।। ईडी ने एक अगस्त को आशु को गिरफ्तार कर लिया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर