टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी

टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी

मोहाली | फेज-5 स्थित मिलेनियम स्कूल में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट चल रहा हैं। जहां अंडर-8, 10, 12, 14 और 16 लड़कों और लड़कियों के मैच करवाए होंगे। जहां एज ग्रुप में अंडर-8 कैटेगरी में फीडिंग इवेंट और रेड बॉल इवेंट होगा। अंडर 10 में रेड बॉल और ओरेंज बॉल इवेंट हुआ। जिसमें पहले दिन हुए अंडर-10 कैटेगरी के मुकाबलों में राउंड रोबिन मैच करवाए। इस कैटेगरी में 18 खिलाड़ी खेल रहे थे। जिसमें अभयवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 खिलाड़ियों को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं रनर-अप लाव्या रहा इस कैटेगरी में और तीसरे स्थान पर अविताज रहा। साथ ही अंडर-12, 14 और 16 में ग्रीन बॉल के मैच होने हैं। जिनके रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। साथ ही जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी इनाम के रूप में दी जाएगी और जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उन्हें मेडल दिया जाएगा। इस संबंध में कोच अनिल कसनी ने बताया कि अभयवीर उनके पास प्रैक्टिस करने के लिए आता हैं। मोहाली | फेज-5 स्थित मिलेनियम स्कूल में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट चल रहा हैं। जहां अंडर-8, 10, 12, 14 और 16 लड़कों और लड़कियों के मैच करवाए होंगे। जहां एज ग्रुप में अंडर-8 कैटेगरी में फीडिंग इवेंट और रेड बॉल इवेंट होगा। अंडर 10 में रेड बॉल और ओरेंज बॉल इवेंट हुआ। जिसमें पहले दिन हुए अंडर-10 कैटेगरी के मुकाबलों में राउंड रोबिन मैच करवाए। इस कैटेगरी में 18 खिलाड़ी खेल रहे थे। जिसमें अभयवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 खिलाड़ियों को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं रनर-अप लाव्या रहा इस कैटेगरी में और तीसरे स्थान पर अविताज रहा। साथ ही अंडर-12, 14 और 16 में ग्रीन बॉल के मैच होने हैं। जिनके रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। साथ ही जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी इनाम के रूप में दी जाएगी और जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उन्हें मेडल दिया जाएगा। इस संबंध में कोच अनिल कसनी ने बताया कि अभयवीर उनके पास प्रैक्टिस करने के लिए आता हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर