टैंकर में पड़ी थी ड्राइवर की लाश…लोग दूध लूटते रहे:गाजियाबाद में हाईवे पर ट्रक-टैंकर की टक्कर; गांव वाले ठेले पर बाल्टी लेकर भरने आए

टैंकर में पड़ी थी ड्राइवर की लाश…लोग दूध लूटते रहे:गाजियाबाद में हाईवे पर ट्रक-टैंकर की टक्कर; गांव वाले ठेले पर बाल्टी लेकर भरने आए

गाजियाबाद में मंगलवार को सड़क हादसे में एक दूध भरा टैंकर पलट गया। ड्राइवर की मौत हो गई, कंडक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। लेकिन, लोग मदद करने की जगह दूध लूटने में जुट गए। लोग बाल्टी और बोतल में दूध भरकर भागने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि टैंकर का एक हिस्सा टूटा है। उससे दूध निकल रहा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि ड्राइवर और कंडक्टर कहां के रहने वाले हैं। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। नेशनल हाईवे पर कॉलेज के सामने हुआ हादसा विजयनगर में सुबह करीब 3.30 बजे दिल्ली की तरफ से दूध से भरा एक टैंकर (HR55R- 8599) जा रहा था। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जब यह टैंकर ABES कॉलेज के सामने पहुंचा। तभी दिल्ली की तरफ से ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक (UP14 JT -7903) ने इसमें पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रेम सागर (45) नाम के ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। कई राहगीरों ने बोतल से पानी फेंक कर दूध भर लिया। गांव के लोग ठेला, बाइक और साइकिल से डिब्बा, बाल्टी लेकर आए। परिवार समेत भरने लगे। पहले की होड़ में लोग आपस में लड़ गए। पुलिस ने कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। यूजर्स कर रहे फनी कमेंट पूरी घटना का वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। वीडियो के नीचे लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये बांग्लादेश नहीं, इंडिया है। आप लोग कंफ्यूज तो नहीं हो गए। यह खबर भी पढ़ें योगी आवास के पास महिला ने आत्मदाह की कोशिश की; गोद से बच्चे को किनारे रखा; शिकायत में लिखा-दरोगा रिश्वतखोर लखनऊ में सीएम योगी के आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्नाव से महिला जनता दरबार के लिए आई थी। बाहर आकर उसने गोद में लिए बच्चे को सड़क किनारे रखा। फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली। खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेज थी कि हिम्मत नहीं कर पाए। बमुश्किल पानी डालकर आग बुझाई। तब तक महिला काफी जल चुकी थी। आग बुझते ही महिला खुद को बचाने की गुहार लगाने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में मंगलवार को सड़क हादसे में एक दूध भरा टैंकर पलट गया। ड्राइवर की मौत हो गई, कंडक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। लेकिन, लोग मदद करने की जगह दूध लूटने में जुट गए। लोग बाल्टी और बोतल में दूध भरकर भागने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि टैंकर का एक हिस्सा टूटा है। उससे दूध निकल रहा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि ड्राइवर और कंडक्टर कहां के रहने वाले हैं। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। नेशनल हाईवे पर कॉलेज के सामने हुआ हादसा विजयनगर में सुबह करीब 3.30 बजे दिल्ली की तरफ से दूध से भरा एक टैंकर (HR55R- 8599) जा रहा था। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जब यह टैंकर ABES कॉलेज के सामने पहुंचा। तभी दिल्ली की तरफ से ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक (UP14 JT -7903) ने इसमें पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रेम सागर (45) नाम के ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। कई राहगीरों ने बोतल से पानी फेंक कर दूध भर लिया। गांव के लोग ठेला, बाइक और साइकिल से डिब्बा, बाल्टी लेकर आए। परिवार समेत भरने लगे। पहले की होड़ में लोग आपस में लड़ गए। पुलिस ने कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। यूजर्स कर रहे फनी कमेंट पूरी घटना का वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। वीडियो के नीचे लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये बांग्लादेश नहीं, इंडिया है। आप लोग कंफ्यूज तो नहीं हो गए। यह खबर भी पढ़ें योगी आवास के पास महिला ने आत्मदाह की कोशिश की; गोद से बच्चे को किनारे रखा; शिकायत में लिखा-दरोगा रिश्वतखोर लखनऊ में सीएम योगी के आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्नाव से महिला जनता दरबार के लिए आई थी। बाहर आकर उसने गोद में लिए बच्चे को सड़क किनारे रखा। फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली। खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेज थी कि हिम्मत नहीं कर पाए। बमुश्किल पानी डालकर आग बुझाई। तब तक महिला काफी जल चुकी थी। आग बुझते ही महिला खुद को बचाने की गुहार लगाने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर