ट्रक नंबर बदलकर 1 लाख 37 हजार का फर्जीवाड़ा:चालान आने पर वाहन मालिक को हुई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रक नंबर बदलकर 1 लाख 37 हजार का फर्जीवाड़ा:चालान आने पर वाहन मालिक को हुई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रक में गलत नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक नंबर प्लेट बदलकर ओवरलोडिंग का काम कर रहा था। ट्रक मालिक ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रक मालिक के नाम पर अब तक 1 लाख 37 हजार का चालान आ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-ए सीतापुर रोड के रहने वाले अशोक कुमार सिंह पुत्र आरपी सिंह ट्रक चलवाते हैं। उनके पास 14 पहिया का टाटा ट्रक यूपी 32 जेएन 9898 ट्रक है। अशोक कुमार का कहना है पिछले कुछ समय से कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से उनके ट्रक का नंबर इस्तेमाल करके गैर कानूनी काम कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में आना-जाना और ओवरलोडिंग करके अपराधिक काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी उनको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में हुए चालान से हुई। उन्होंने बताया यूपी माइंस हमीरपुर से दो चालान हुए हैं। 14 फरवरी को 37 हजार 600 उसी दिन 43 हजार 20 का चालान आया। फिर 9 मई को 47 हजार 80 का चालान किया गया है। चालान में जो गाड़ी दिखाई दे रही है। वह अशोक लीलैंड कंपनी का पीला डंपर है। जबकि उनकी गाड़ी टाटा की 14 पहिया ट्रक है। 9393 ट्रक नंबर को दिखाया 9898 चालान में साफ दिख रहा है कि वो उनकी गाड़ी की फोटो नहीं है। ठगी का शिकार होने के बाद अशोक ने डीएम हमीरपुर औक महोबा से की है। इसके अलावा बांदा में भी 10 हजार का चालान किया गया। चालान में लिखा है ‘गाड़ी का नंबर प्लेट दूसरी गाड़ी का दिख रहा है’। इससे पता चल रहा है कि यूपी 32 जेएन 9898 का इस्तेमाल करके यूपी 32 जेएन 9393 गलत तरीके से नंबर लगाकर अवैध काम कर रहा है। इसकी शिकायत अशोक ने मड़ियांव थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा ट्रक में गलत नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक नंबर प्लेट बदलकर ओवरलोडिंग का काम कर रहा था। ट्रक मालिक ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रक मालिक के नाम पर अब तक 1 लाख 37 हजार का चालान आ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-ए सीतापुर रोड के रहने वाले अशोक कुमार सिंह पुत्र आरपी सिंह ट्रक चलवाते हैं। उनके पास 14 पहिया का टाटा ट्रक यूपी 32 जेएन 9898 ट्रक है। अशोक कुमार का कहना है पिछले कुछ समय से कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से उनके ट्रक का नंबर इस्तेमाल करके गैर कानूनी काम कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में आना-जाना और ओवरलोडिंग करके अपराधिक काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी उनको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में हुए चालान से हुई। उन्होंने बताया यूपी माइंस हमीरपुर से दो चालान हुए हैं। 14 फरवरी को 37 हजार 600 उसी दिन 43 हजार 20 का चालान आया। फिर 9 मई को 47 हजार 80 का चालान किया गया है। चालान में जो गाड़ी दिखाई दे रही है। वह अशोक लीलैंड कंपनी का पीला डंपर है। जबकि उनकी गाड़ी टाटा की 14 पहिया ट्रक है। 9393 ट्रक नंबर को दिखाया 9898 चालान में साफ दिख रहा है कि वो उनकी गाड़ी की फोटो नहीं है। ठगी का शिकार होने के बाद अशोक ने डीएम हमीरपुर औक महोबा से की है। इसके अलावा बांदा में भी 10 हजार का चालान किया गया। चालान में लिखा है ‘गाड़ी का नंबर प्लेट दूसरी गाड़ी का दिख रहा है’। इससे पता चल रहा है कि यूपी 32 जेएन 9898 का इस्तेमाल करके यूपी 32 जेएन 9393 गलत तरीके से नंबर लगाकर अवैध काम कर रहा है। इसकी शिकायत अशोक ने मड़ियांव थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर