ट्रक में गलत नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक नंबर प्लेट बदलकर ओवरलोडिंग का काम कर रहा था। ट्रक मालिक ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रक मालिक के नाम पर अब तक 1 लाख 37 हजार का चालान आ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-ए सीतापुर रोड के रहने वाले अशोक कुमार सिंह पुत्र आरपी सिंह ट्रक चलवाते हैं। उनके पास 14 पहिया का टाटा ट्रक यूपी 32 जेएन 9898 ट्रक है। अशोक कुमार का कहना है पिछले कुछ समय से कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से उनके ट्रक का नंबर इस्तेमाल करके गैर कानूनी काम कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में आना-जाना और ओवरलोडिंग करके अपराधिक काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी उनको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में हुए चालान से हुई। उन्होंने बताया यूपी माइंस हमीरपुर से दो चालान हुए हैं। 14 फरवरी को 37 हजार 600 उसी दिन 43 हजार 20 का चालान आया। फिर 9 मई को 47 हजार 80 का चालान किया गया है। चालान में जो गाड़ी दिखाई दे रही है। वह अशोक लीलैंड कंपनी का पीला डंपर है। जबकि उनकी गाड़ी टाटा की 14 पहिया ट्रक है। 9393 ट्रक नंबर को दिखाया 9898 चालान में साफ दिख रहा है कि वो उनकी गाड़ी की फोटो नहीं है। ठगी का शिकार होने के बाद अशोक ने डीएम हमीरपुर औक महोबा से की है। इसके अलावा बांदा में भी 10 हजार का चालान किया गया। चालान में लिखा है ‘गाड़ी का नंबर प्लेट दूसरी गाड़ी का दिख रहा है’। इससे पता चल रहा है कि यूपी 32 जेएन 9898 का इस्तेमाल करके यूपी 32 जेएन 9393 गलत तरीके से नंबर लगाकर अवैध काम कर रहा है। इसकी शिकायत अशोक ने मड़ियांव थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा ट्रक में गलत नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक नंबर प्लेट बदलकर ओवरलोडिंग का काम कर रहा था। ट्रक मालिक ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रक मालिक के नाम पर अब तक 1 लाख 37 हजार का चालान आ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-ए सीतापुर रोड के रहने वाले अशोक कुमार सिंह पुत्र आरपी सिंह ट्रक चलवाते हैं। उनके पास 14 पहिया का टाटा ट्रक यूपी 32 जेएन 9898 ट्रक है। अशोक कुमार का कहना है पिछले कुछ समय से कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से उनके ट्रक का नंबर इस्तेमाल करके गैर कानूनी काम कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में आना-जाना और ओवरलोडिंग करके अपराधिक काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी उनको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में हुए चालान से हुई। उन्होंने बताया यूपी माइंस हमीरपुर से दो चालान हुए हैं। 14 फरवरी को 37 हजार 600 उसी दिन 43 हजार 20 का चालान आया। फिर 9 मई को 47 हजार 80 का चालान किया गया है। चालान में जो गाड़ी दिखाई दे रही है। वह अशोक लीलैंड कंपनी का पीला डंपर है। जबकि उनकी गाड़ी टाटा की 14 पहिया ट्रक है। 9393 ट्रक नंबर को दिखाया 9898 चालान में साफ दिख रहा है कि वो उनकी गाड़ी की फोटो नहीं है। ठगी का शिकार होने के बाद अशोक ने डीएम हमीरपुर औक महोबा से की है। इसके अलावा बांदा में भी 10 हजार का चालान किया गया। चालान में लिखा है ‘गाड़ी का नंबर प्लेट दूसरी गाड़ी का दिख रहा है’। इससे पता चल रहा है कि यूपी 32 जेएन 9898 का इस्तेमाल करके यूपी 32 जेएन 9393 गलत तरीके से नंबर लगाकर अवैध काम कर रहा है। इसकी शिकायत अशोक ने मड़ियांव थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Kerala recorded 331 percent excess rainfall on Tuesday, heavy downpour expected, predicts IMD
Kerala recorded 331 percent excess rainfall on Tuesday, heavy downpour expected, predicts IMD Kerala recorded 331% excess rainfall on Tuesday marking the second highest percentage departure from normal after Lakshadweep in the country. In Southern peninsula, Kerala’s figure of 8.45 cm was the highest on Tuesday followed by Lakshadweep(4.25) and Karnataka (2.25 cm).
‘अपनी बेटी की शादी…’, भूमिहार वाले बयान पर क्या बोले सुधाकर सिंह? नीतीश और गिरिराज पर भी तंज
‘अपनी बेटी की शादी…’, भूमिहार वाले बयान पर क्या बोले सुधाकर सिंह? नीतीश और गिरिराज पर भी तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Sudhakar Singh News:</strong> आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह बीते रविवार (01 सितंबर) को बक्सर में आयोजित एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी पर हमला किया. अशोक चौधरी के भूमिहार वाले बयान पर सुधाकर सिंह ने कहा कि हम लोग जातियों की राजनीति नहीं करते, हम लोग वर्ग की राजनीति करते हैं. समाज में जो वंचित है, अल्पसंख्यक है, गरीब है, उनके लिए हम हक की लड़ाई लड़ते हैं. अशोक चौधरी ने किस संदर्भ में बयान दिया है वही जानें. अपनी बेटी की शादी उसी समुदाय में की है. उनके दामाद भी उसी समुदाय के हैं. कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह के बयान का विरोधी हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरिराज सिंह को लेकर क्या बोले सुधाकर सिंह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बक्सर के आंबेडकर चौक पर आरजेडी की ओर से एक दिवसीय धरना के दौरान सुधाकर सिंह ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर भी हमला किया. दरअसल बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर तथाकथित हमले के बाद एक्स (X) पर प्रोफाइल फोटो बदली जिसमें वो एक त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं. अब सुधाकर सिंह ने कहा है कि गिरिराज सिंह को जनता पर विश्वास नहीं रहा. वह चुनाव हारते हारते बचे हैं. वह पाखंड में शामिल रहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरिराज सिंह को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा, “भगवान शिव समाजवादियों के सबसे बड़े पुरोधा हैं. भगवान शिव के विचारों में कभी विश्वास नहीं रहा है उनका. वह तो समाज तोड़ने वाले लोग हैं. समाज को विभाजित करने वाले लोग हैं. धर्म के आधार पर दंगा कराने वाले लोग हैं. अब वह डरे हुए हैं.” हालांकि सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि हमले जैसा विषय नहीं होना चाहिए था. चाहे कोई भी राजनेता हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जो बीजेपी चाह रही वही काम कर रहे नीतीश'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि मीडिया ने कुर्सी कुमार नाम रखा है. कुर्सी पर चिपके रहने के लिए कितना बार भी कहीं भी पलटी मार सकते हैं. अगर देखा जाए तो कुर्सी ही उनके लिए नीति और सिद्धांत है. इसके लिए वह भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठे हैं. नीतीश कुमार वही काम कर रहे हैं जो बीजेपी चाह रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-reason-behind-kc-tyagi-resignation-know-what-is-going-in-cm-nitish-kumar-mind-inside-story-2774205″>केसी त्यागी ‘साइड’ नहीं हुए… ‘साइड’ किए गए! नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा? | Inside Story</a></strong></p>
CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया:पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के बाद बड़ा फैसला, वजह नहीं हो पाई साफ
CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया:पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के बाद बड़ा फैसला, वजह नहीं हो पाई साफ पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही सीएम भगवंत मान ने अपने ओएसडी ओंकार सिंह को भी हटा दिया है। अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है। यह बड़ा अहम पद माना जाता है। क्योंकि वह ही सीएम ऑफिस के सारे काम काज संभालते है। साथ ही जरूरी मुद्दों पर सीएम को सलाह भी देते हैं। ओंकार सिंह को 31 अगस्त 2022 को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।