ट्रेन में पाकिस्तानी महिला का पर्स चोरी:पासपोर्ट-वीजा सहित जरूरी कागज गायब; बरेली में बीमार मां को देखने आ रही थी

ट्रेन में पाकिस्तानी महिला का पर्स चोरी:पासपोर्ट-वीजा सहित जरूरी कागज गायब; बरेली में बीमार मां को देखने आ रही थी

पाकिस्तान से एक महिला अपने मायके बरेली आ रही थी। इस दौरान बरेली पहुंचने से पहले ही उसका चलती ट्रेन में पर्स चोरी हो गया। इस पर्स में उनका पासपोर्ट और वीजा जैसे बेहद जरूरी दस्तावेज थे। पासपोर्ट और वीजा जैसे बेहद जरूरी दस्तावेज चोरी होने से अब महिला की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है ये महिला अपनी बीमार मां से मिलने के लिए भारत आई थी। बरेली में उसका मायका है। शहनाज बेगम पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली है, वो अपनी मां की खराब सेहत के चलते बरेली के बारादरी इलाके में अपने मायके आ रही थीं। रविवार को वह अमृतसर पहुंचीं और वहां से पंजाब मेल ट्रेन में सवार हुईं। ट्रेन के बी-2 कोच में उनकी सीट थी, लेकिन रात के समय रामपुर के पास उनका पर्स चोरी हो गया। महिला ने बरेली के जीआरपी थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है। दरअसल पाकिस्तान के कराची के देहली मेंशन नाथ वार्स रोड निवासी शहनाज बेगम को पता चला कि बरेली में उसकी मां बीमार हैं। उसकी शादी कराची के शहिद हुसैन के साथ हुई थी। पाकिस्तान में रह रही बेटी को अपनी मां की चिंता हुई और वो पड़ोसी देश से अपने मायके के लिए निकल पड़ी। वो पाकिस्तान से रविवार को अमृतसर पहुंची थीं। वहां से शाम 6:36 मिनट पर चलने वाली पंजाब मेल में बरेली के लिए सवार हुई। वह ट्रेन के कोच नंबर बी-2 की सीट नंबर पांच पर थीं। ट्रेन सोमवार तड़के 5:30 बजे रामपुर पहुंची। इससे पहले शहनाज को नींद आ गई। ट्रेन के बरेली पहुंचने से पहले उसकी आंख खुली तो देखा की उनका पर्स गायब था। जीआरपी चेक कर रही है सीसीटीवी
शहनाज के पर्स में पासपोर्ट, वीजा, एक पाकिस्तानी सिम कार्ड, पहचान पत्र और कुछ रुपये रखे थे। इन दस्तावेजों के बिना अब उनका भारत में रुकना मुश्किल हो सकता है। बरेली पहुंचते ही उन्होंने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद बरेली जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और रामपुर जीआरपी को भी अलर्ट कर दिया, क्योंकि चोरी वहीं हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। साथ ही, कोच में मौजूद अन्य यात्रियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि चोर का सुराग मिल सके। विदेशी मेहमान के लिए मुश्किल भरा अनुभव
पाकिस्तान से भारत आईं शहनाज का मकसद अपनी मां से मिलना था, लेकिन अब वह कानूनी उलझनों में फंस गई हैं। पासपोर्ट और वीजा जैसे दस्तावेजों के बिना उनकी वापसी और यहां ठहरने की प्रक्रिया दोनों ही कठिन हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। साथ ही, यात्रियों से पूछताछ के जरिए भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। …………………………………………… इस खबर को भी पढ़ें… कानपुर में सिपाही ने रेप किया, सांप से कटवाया:पीड़िता बोली- पैरों में सुई चुभो दी, 4 दिन ICU में रही…अब भी चलना मुश्किल कानपुर में सिपाही ने शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके बाद गर्भपात करवाया। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसको सांप से कटवा दिया। उसके पैरों में सुई चुभो दिया। पीड़िता 4 दिन ICU में रही। आरोपी सिपाही अयोध्या में तैनात है। पीड़िता ने रेउना थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मामला रेउना थाना क्षेत्र का है। सोमवार को पीड़िता DCP साउथ ऑफिस पहुंची। ADCP साउथ महेश कुमार ने बताया- मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी। पूरी खबर पढ़िए… पाकिस्तान से एक महिला अपने मायके बरेली आ रही थी। इस दौरान बरेली पहुंचने से पहले ही उसका चलती ट्रेन में पर्स चोरी हो गया। इस पर्स में उनका पासपोर्ट और वीजा जैसे बेहद जरूरी दस्तावेज थे। पासपोर्ट और वीजा जैसे बेहद जरूरी दस्तावेज चोरी होने से अब महिला की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है ये महिला अपनी बीमार मां से मिलने के लिए भारत आई थी। बरेली में उसका मायका है। शहनाज बेगम पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली है, वो अपनी मां की खराब सेहत के चलते बरेली के बारादरी इलाके में अपने मायके आ रही थीं। रविवार को वह अमृतसर पहुंचीं और वहां से पंजाब मेल ट्रेन में सवार हुईं। ट्रेन के बी-2 कोच में उनकी सीट थी, लेकिन रात के समय रामपुर के पास उनका पर्स चोरी हो गया। महिला ने बरेली के जीआरपी थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है। दरअसल पाकिस्तान के कराची के देहली मेंशन नाथ वार्स रोड निवासी शहनाज बेगम को पता चला कि बरेली में उसकी मां बीमार हैं। उसकी शादी कराची के शहिद हुसैन के साथ हुई थी। पाकिस्तान में रह रही बेटी को अपनी मां की चिंता हुई और वो पड़ोसी देश से अपने मायके के लिए निकल पड़ी। वो पाकिस्तान से रविवार को अमृतसर पहुंची थीं। वहां से शाम 6:36 मिनट पर चलने वाली पंजाब मेल में बरेली के लिए सवार हुई। वह ट्रेन के कोच नंबर बी-2 की सीट नंबर पांच पर थीं। ट्रेन सोमवार तड़के 5:30 बजे रामपुर पहुंची। इससे पहले शहनाज को नींद आ गई। ट्रेन के बरेली पहुंचने से पहले उसकी आंख खुली तो देखा की उनका पर्स गायब था। जीआरपी चेक कर रही है सीसीटीवी
शहनाज के पर्स में पासपोर्ट, वीजा, एक पाकिस्तानी सिम कार्ड, पहचान पत्र और कुछ रुपये रखे थे। इन दस्तावेजों के बिना अब उनका भारत में रुकना मुश्किल हो सकता है। बरेली पहुंचते ही उन्होंने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद बरेली जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और रामपुर जीआरपी को भी अलर्ट कर दिया, क्योंकि चोरी वहीं हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। साथ ही, कोच में मौजूद अन्य यात्रियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि चोर का सुराग मिल सके। विदेशी मेहमान के लिए मुश्किल भरा अनुभव
पाकिस्तान से भारत आईं शहनाज का मकसद अपनी मां से मिलना था, लेकिन अब वह कानूनी उलझनों में फंस गई हैं। पासपोर्ट और वीजा जैसे दस्तावेजों के बिना उनकी वापसी और यहां ठहरने की प्रक्रिया दोनों ही कठिन हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। साथ ही, यात्रियों से पूछताछ के जरिए भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। …………………………………………… इस खबर को भी पढ़ें… कानपुर में सिपाही ने रेप किया, सांप से कटवाया:पीड़िता बोली- पैरों में सुई चुभो दी, 4 दिन ICU में रही…अब भी चलना मुश्किल कानपुर में सिपाही ने शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके बाद गर्भपात करवाया। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसको सांप से कटवा दिया। उसके पैरों में सुई चुभो दिया। पीड़िता 4 दिन ICU में रही। आरोपी सिपाही अयोध्या में तैनात है। पीड़िता ने रेउना थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मामला रेउना थाना क्षेत्र का है। सोमवार को पीड़िता DCP साउथ ऑफिस पहुंची। ADCP साउथ महेश कुमार ने बताया- मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी। पूरी खबर पढ़िए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर