ठंड में पड़ने वाले कोहरे के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कम यात्री मिलने वाली करीब इन ट्रेनों को दिसंबर से मार्च तक चार महीने के लिए निरस्त करने और सिर्फ निर्धारित रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं, जिससे कोहरे में ट्रेनों का सामान्य और सेफ संचालन किया जा सके। लखनऊ से चलने वाली 8 ट्रेनों को किया गया निरस्त बिहार और दिल्ली आवाजाही करने वाली सबसे अधिक ट्रेन प्रभावित इन ट्रेनों का इस दिन नहीं होगा संचालन ठंड में पड़ने वाले कोहरे के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कम यात्री मिलने वाली करीब इन ट्रेनों को दिसंबर से मार्च तक चार महीने के लिए निरस्त करने और सिर्फ निर्धारित रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं, जिससे कोहरे में ट्रेनों का सामान्य और सेफ संचालन किया जा सके। लखनऊ से चलने वाली 8 ट्रेनों को किया गया निरस्त बिहार और दिल्ली आवाजाही करने वाली सबसे अधिक ट्रेन प्रभावित इन ट्रेनों का इस दिन नहीं होगा संचालन उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Jabalpur Train Derailed: अब एमपी के जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे
Jabalpur Train Derailed: अब एमपी के जबलपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, दो डिब्बे ट्रैक से उतरे <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Train Derailed:</strong> मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आधा अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है. हालांकि हादसे में किसी के हताहत/घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2291 ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी. ट्रेन जबलपुर प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. ट्रेन रूकने वाली ही थी कि अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गाड़ी रूकने से बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है. सब यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं. करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Two coaches of Somnath Express derailed in Jabalpur, Madhya Pradesh. No casualties/injuries reported. <br /><br />More details awaited <a href=”https://t.co/khCP0wuzlS”>pic.twitter.com/khCP0wuzlS</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1832241037672378780?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 7, 2024 </a></blockquote>
‘दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई जरूरी’, बहराइच एनकाउंटर पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी
‘दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई जरूरी’, बहराइच एनकाउंटर पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी <p style=”text-align: justify;”><strong>Bahraich Violence: </strong>बहराइच एनकाउंटर की घटना पर पूर्व केंद्रीय कैबनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा और सौहार्द के लिए जरूरी. अगर इनकी ठुकाई कुटाई नहीं होगी तो समाज की भलाई नहीं हो सकती. इसलिए बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही समाज का सौहार्द और सुरक्षा है. रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि “बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है. दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मंत्री नकवी ने कहा कि दंगों, दबगों-बलवों, बाहुबलियों की आफत के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इंसान होता रहा है, दंगे इंसान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो. मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साजिश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी है. नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण भी किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी विकास में कमी नहीं करती- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि बीजेपी से एलर्जी को बीजेपी विरोधियों की एनर्जी में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा, बीजेपी विकास में कमी नहीं करती तो विश्वास में कंजूसी नाजायज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-mayawati-bsp-announced-rifaqat-ullah-khan-name-on-kundarki-seat-2806509″>मायावती ने कुंदरकी सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, BSP ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव</a></strong></p>
हिमाचल में आज योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं:उत्तराखंड सीएम करेंगे प्रेस कॉफेंस; कंगना के लिए करसोग में वोट मांगेंगे गडकरी
हिमाचल में आज योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं:उत्तराखंड सीएम करेंगे प्रेस कॉफेंस; कंगना के लिए करसोग में वोट मांगेंगे गडकरी हिमाचल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी माहौल गर्माएंगे। योगी आदित्यनाथ मंडी और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं करेंगे। योगी की पहली जनसभा कुल्लू के ढालपुर मैदान में पौने 12 बजे रखी गई है। यहां पर कुल्लू जिले की पांच विधानसभा सीटों से भीड़ जुटाई जा रही है। रथ मैदान ढालपुर में योगी पार्टी प्रत्याशी कंगना रनोट के लिए जन समर्थन जुटाएंगे। बड़सर में अनुराग के पक्ष में जनसभा करेंगे कुल्लू के बाद यूपी सीएम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में जनसभा करेंगे। पार्टी ने बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में योगी की जनसभा रखी है। यहां पर योगी आदित्यनाथ कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमले करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद यूपी के सीएम हिमाचल से वापस लौटेंगे। करसोग में जनसभा करेंगे गडकरी वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करसोग बाजार में कंगना रनोट के लिए जनसभा करेंगे। गडकरी बीती शाम को कुल्लू में ही ठहरे हुए हैं। आज करसोग में जनसभा के बाद वह भी वापस नागपुर लौटेंगे। उत्तराखंड सीएम प्रेस कॉफ्रेंस में बोलेंगे हमला वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी आज शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस करके सत्तारूढ़ कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला बोलेंगे। हिमाचल में आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा। लिहाजा प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के स्टार कैंपेनर के साथ स्थानीय नेता भी आज प्रचार में जान फूंकेंगे।