ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी

ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Builder Mangesh Gaykar Shot in Thane:</strong> मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कल्याण इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कल्याण के बिल्डर मंगेश गायकर को गोली लगी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह मिसफायरिंग थी या फायरिंग, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है. मंगेश गायकर के साथ उनका बेटा भी घायल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल्याण का रहने वाला एक बिल्डर अपनी बंदूक साफ कर रहा था, तभी वो मिस फायर हो गई.&nbsp;बिल्डर का नाम मंगेश गायकर बताया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंदूक साफ करने के दौरान मिस फायरिंग!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने बताया कि जब गायकर बंदूक साफ कर रहा था तब मिस फायर होने के चलते गोली उसके हाथ पर लगी और फिर उसी गोली से ऑफिस का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि मिस फायरिंग के बाद टूटा हुआ शीशा उसके बेटे को लग गया.&nbsp;फिलहाल डीसीपी और दूसरे अधिकारी मौके पर रवाना हुए हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Builder Mangesh Gaykar Shot in Thane:</strong> मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कल्याण इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कल्याण के बिल्डर मंगेश गायकर को गोली लगी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह मिसफायरिंग थी या फायरिंग, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है. मंगेश गायकर के साथ उनका बेटा भी घायल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल्याण का रहने वाला एक बिल्डर अपनी बंदूक साफ कर रहा था, तभी वो मिस फायर हो गई.&nbsp;बिल्डर का नाम मंगेश गायकर बताया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंदूक साफ करने के दौरान मिस फायरिंग!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने बताया कि जब गायकर बंदूक साफ कर रहा था तब मिस फायर होने के चलते गोली उसके हाथ पर लगी और फिर उसी गोली से ऑफिस का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि मिस फायरिंग के बाद टूटा हुआ शीशा उसके बेटे को लग गया.&nbsp;फिलहाल डीसीपी और दूसरे अधिकारी मौके पर रवाना हुए हैं.</p>  महाराष्ट्र स्ट्रीट डॉग्स की तकलीफ नहीं देख पाते थे रतन टाटा, मार्च में शुरू कराया था आलीशान एनिमल हॉस्पिटल