ठाणे में पतंग के मांझे से कटी स्कूटी चालक की गर्दन, हालत गंभीर, हफ्ते में दूसरी घटना

ठाणे में पतंग के मांझे से कटी स्कूटी चालक की गर्दन, हालत गंभीर, हफ्ते में दूसरी घटना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> ठाणे के भिवंडी इलाके में दर्दनाक घटना घटी है. बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर पतंग के मांझे से स्कूटी चालक का गला कट गया. हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने युवक को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित स्कूटी चालक की पहचान मसूद के तौर पर हुई है. 24 वर्षीय मसूद स्कूटी से काम पर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में लटकती पतंग की डोर से मसूद का गला कट गया. यह हफ्ते भर में दूसरी ऐसी घटना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गर्दन में मांझा फंसने के बाद युवक सड़क पर गिर गिया. लोगों ने फौरन युवक को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर युवक को ज्यूपिटर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि पतंग की डोर से सप्ताह की दूसरी घटना है. बताया जा रहा है कि मसूद की हालत गंभीर है. पिछले सप्ताह भी बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर पतंग से हादसा हो चुका है. युवक गर्दन में पतंग फंसने से घायल हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पतंग ने स्कूटी चालक को पहुंचाया अस्पताल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक साल पहले की घटना में युवक की जान चली गयी थी. पतंग के मांझे से लगातार हो रहे हादसे की रोकथाम में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. प्रशासन की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. बताया जाता है कि फ्लाईओवर के आसपास बड़ी संख्या में पतंगें उड़ाई जाती हैं. इसलिए हादसे लगातार हो रहे हैं. समय रहते सख्त कदम नहीं उठाने पर लोगों को जान का डर सता रहा है. मकर संक्रांति के दौरान मुंबई और आसपास इलाकों में जमकर पतंगबाजी होती है. पतंग की डोर में फंसकर परिंदे में हादसे का शिकार होते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ध्यान देने वाली बात है कि पतंग की डोर महीन होती है और उसे आसानी से देखा नहीं जा सकता. यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती कि ड्राइव करते समय इस सड़क पर लटक रही पतंग की डोर पर हमेशा ध्यान जाए. ऐसे में चालकों को खुद सतर्कता बरतनी जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/stone-pelting-on-train-tapti-ganga-express-going-for-prayagraj-mahakumbh-near-jalgaon-railway-station-2861556″ target=”_self”>सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> ठाणे के भिवंडी इलाके में दर्दनाक घटना घटी है. बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर पतंग के मांझे से स्कूटी चालक का गला कट गया. हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने युवक को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित स्कूटी चालक की पहचान मसूद के तौर पर हुई है. 24 वर्षीय मसूद स्कूटी से काम पर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में लटकती पतंग की डोर से मसूद का गला कट गया. यह हफ्ते भर में दूसरी ऐसी घटना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गर्दन में मांझा फंसने के बाद युवक सड़क पर गिर गिया. लोगों ने फौरन युवक को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर युवक को ज्यूपिटर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि पतंग की डोर से सप्ताह की दूसरी घटना है. बताया जा रहा है कि मसूद की हालत गंभीर है. पिछले सप्ताह भी बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर पतंग से हादसा हो चुका है. युवक गर्दन में पतंग फंसने से घायल हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पतंग ने स्कूटी चालक को पहुंचाया अस्पताल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक साल पहले की घटना में युवक की जान चली गयी थी. पतंग के मांझे से लगातार हो रहे हादसे की रोकथाम में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. प्रशासन की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. बताया जाता है कि फ्लाईओवर के आसपास बड़ी संख्या में पतंगें उड़ाई जाती हैं. इसलिए हादसे लगातार हो रहे हैं. समय रहते सख्त कदम नहीं उठाने पर लोगों को जान का डर सता रहा है. मकर संक्रांति के दौरान मुंबई और आसपास इलाकों में जमकर पतंगबाजी होती है. पतंग की डोर में फंसकर परिंदे में हादसे का शिकार होते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ध्यान देने वाली बात है कि पतंग की डोर महीन होती है और उसे आसानी से देखा नहीं जा सकता. यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती कि ड्राइव करते समय इस सड़क पर लटक रही पतंग की डोर पर हमेशा ध्यान जाए. ऐसे में चालकों को खुद सतर्कता बरतनी जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/stone-pelting-on-train-tapti-ganga-express-going-for-prayagraj-mahakumbh-near-jalgaon-railway-station-2861556″ target=”_self”>सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे</a></strong></p>  महाराष्ट्र ‘हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था पतन’, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर निशाना