डल्लेवाल लाइव आकर बोले- सरकार आंदोलन को कुचलने वाली है:केंद्र के इशारे पर काम रही पंजाब सरकार, बड़ी संख्या में फोर्स लेकर हमला करेगी

डल्लेवाल लाइव आकर बोले- सरकार आंदोलन को कुचलने वाली है:केंद्र के इशारे पर काम रही पंजाब सरकार, बड़ी संख्या में फोर्स लेकर हमला करेगी

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार भी अब केंद्र के नक्शेकदम पर चलकर हमारे आंदोलन को कुचलने की तैयारी में है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। साथ ही डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचें, ताकि इसे बचाया जा सके। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए किसान नेताओं और पंजाब के प्रशासन की मीटिंग फेल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को 31 दिसंबर से पहले अस्पताल में भर्ती करने को कहा है। इसी दिन इस केस की सुनवाई भी होनी है। DIG की बात नहीं माने डल्लेवाल
इसको लेकर 3 बजे पंजाब के DIG जसकरण सिंह खनौरी बॉर्डर पहुंचे। हालांकि किसान इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद किसान नेताओं ने DIG के साथ डल्लेवाल से भी मुलाकात की। अगर पंजाब सरकार उन्हें राजी नहीं कर पाई तो फिर 31 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब के DGP और चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ अवमानना का मामला शुरू हो सकता है। वहीं किसान नेता सरवण पंधेर ने लुधियाना में दावा किया कि पंजाब सरकार ने पटियाला पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। वहां 30 से 40 बसें खड़ी कर दी हैं, जो कभी भी खनौरी बॉर्डर जा सकती हैं। MSP की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान
बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के 2 किसान संगठन फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर 34 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इससे पहले दोपहर में हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने हिसार के बास गांव में महापंचायत की। जहां 5 घंटे की महापंचायत के बाद केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसी दिन यानी 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे। किसानों के एकजुट होने तक खापों का साथ देने से इनकार
खापों ने किसानों के एकजुट होने तक किसान आंदोलन का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सांझी एकता के लिए बुलाएंगे तो खापों की 18 मेंबरी कमेटी सबको एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए जाएगी। इस मीटिंग में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फोगाट खाप दादरी के रविंद्र फोगाट, दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल, सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान, SKM नेता विकास सिसर, देशवाल खाप प्रतिनिधि राम पाल सिंह देशवाल, पंचग्रामी खाप के बलवान शास्त्री, फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट मौजूद रहे। इससे पहले शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा- ‘हमने किसान आंदोलन शुरू करने से पहले 14 बार मीटिंग की। किसान संगठनों को साथ लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई साथ नहीं आया। हमने पंजाब में आंदोलन शुरू किया। वहां माहौल बना। अब हरियाणा में भी माहौल बन रहा है।’ वहीं कांग्रेस नेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- ‘सरकार का काम आपस में फूट डालने और आंदोलन को तोड़ने का है। घर में भाई-भाई में भी मनमुटाव हो जाता है। जितने भी किसान संगठनों में मनमुटाव चल रहा है, वे बैठकर बात करें। अगर आंदोलन जीतना है तो हमें इकट्‌ठा होना पड़ेगा।’ हिसार में हुई खाप महापंचायत के पल-पल के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें… हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार भी अब केंद्र के नक्शेकदम पर चलकर हमारे आंदोलन को कुचलने की तैयारी में है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। साथ ही डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचें, ताकि इसे बचाया जा सके। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए किसान नेताओं और पंजाब के प्रशासन की मीटिंग फेल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को 31 दिसंबर से पहले अस्पताल में भर्ती करने को कहा है। इसी दिन इस केस की सुनवाई भी होनी है। DIG की बात नहीं माने डल्लेवाल
इसको लेकर 3 बजे पंजाब के DIG जसकरण सिंह खनौरी बॉर्डर पहुंचे। हालांकि किसान इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद किसान नेताओं ने DIG के साथ डल्लेवाल से भी मुलाकात की। अगर पंजाब सरकार उन्हें राजी नहीं कर पाई तो फिर 31 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब के DGP और चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ अवमानना का मामला शुरू हो सकता है। वहीं किसान नेता सरवण पंधेर ने लुधियाना में दावा किया कि पंजाब सरकार ने पटियाला पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। वहां 30 से 40 बसें खड़ी कर दी हैं, जो कभी भी खनौरी बॉर्डर जा सकती हैं। MSP की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान
बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के 2 किसान संगठन फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर 34 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इससे पहले दोपहर में हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने हिसार के बास गांव में महापंचायत की। जहां 5 घंटे की महापंचायत के बाद केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसी दिन यानी 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे। किसानों के एकजुट होने तक खापों का साथ देने से इनकार
खापों ने किसानों के एकजुट होने तक किसान आंदोलन का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सांझी एकता के लिए बुलाएंगे तो खापों की 18 मेंबरी कमेटी सबको एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए जाएगी। इस मीटिंग में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फोगाट खाप दादरी के रविंद्र फोगाट, दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल, सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान, SKM नेता विकास सिसर, देशवाल खाप प्रतिनिधि राम पाल सिंह देशवाल, पंचग्रामी खाप के बलवान शास्त्री, फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट मौजूद रहे। इससे पहले शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा- ‘हमने किसान आंदोलन शुरू करने से पहले 14 बार मीटिंग की। किसान संगठनों को साथ लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई साथ नहीं आया। हमने पंजाब में आंदोलन शुरू किया। वहां माहौल बना। अब हरियाणा में भी माहौल बन रहा है।’ वहीं कांग्रेस नेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- ‘सरकार का काम आपस में फूट डालने और आंदोलन को तोड़ने का है। घर में भाई-भाई में भी मनमुटाव हो जाता है। जितने भी किसान संगठनों में मनमुटाव चल रहा है, वे बैठकर बात करें। अगर आंदोलन जीतना है तो हमें इकट्‌ठा होना पड़ेगा।’ हिसार में हुई खाप महापंचायत के पल-पल के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें…   पंजाब | दैनिक भास्कर