फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच

फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच

फाजिल्का में पंचायत चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र दाखिल करने और उनके मंजूर होने के बाद आज जब चुनाव चिन्ह लेने के लिए गई सरपंच पद की उम्मीदवार महिला उस समय हैरान रह गई, जब उन्हें पता चला कि उसने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्हें यह तर्क दिया जा रहा है कि उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच बनाया जा चुका है l जानकारी देते हुए जलालाबाद के गांव सोहना सांदड़ की रहने वाली सरपंच पद की उम्मीदवार हरबंस कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था l इसके बाद मंजूर हुई लिस्ट में उनकी फाइल को योग्य करार भी दिया गया था। उनके द्वारा अपने गांव में वोट मांगने का काम शुरू कर दिया गया। आज वह चुनाव निशान लेने के लिए जलालाबाद बीडीपीओ कार्यालय में गई तो हैरान हो गए l क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें तर्क दिया कि वह अपनी फाइल वापस ले जा चुकी है और उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है l लेकिन उनके लिए हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया ही नहीं है l फिर सर्वसमिति से सरपंच कैसे चुना गया l उन्होंने धक्केशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव कमीशन से कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है l फाजिल्का से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि एक तरफ महिला का नामांकन योग्य करार दिया गया l फिर उसे चुनाव चिन्ह क्यों नहीं जारी किया गया l फाजिल्का के एडीसी डी सुभाष चंद्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास यह शिकायत आई थी l जिसे चुनाव कमीशन को भेज दिया गया है l इस मामले में कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा ही की जानी है l फाजिल्का में पंचायत चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र दाखिल करने और उनके मंजूर होने के बाद आज जब चुनाव चिन्ह लेने के लिए गई सरपंच पद की उम्मीदवार महिला उस समय हैरान रह गई, जब उन्हें पता चला कि उसने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्हें यह तर्क दिया जा रहा है कि उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच बनाया जा चुका है l जानकारी देते हुए जलालाबाद के गांव सोहना सांदड़ की रहने वाली सरपंच पद की उम्मीदवार हरबंस कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था l इसके बाद मंजूर हुई लिस्ट में उनकी फाइल को योग्य करार भी दिया गया था। उनके द्वारा अपने गांव में वोट मांगने का काम शुरू कर दिया गया। आज वह चुनाव निशान लेने के लिए जलालाबाद बीडीपीओ कार्यालय में गई तो हैरान हो गए l क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें तर्क दिया कि वह अपनी फाइल वापस ले जा चुकी है और उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है l लेकिन उनके लिए हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया ही नहीं है l फिर सर्वसमिति से सरपंच कैसे चुना गया l उन्होंने धक्केशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव कमीशन से कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है l फाजिल्का से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि एक तरफ महिला का नामांकन योग्य करार दिया गया l फिर उसे चुनाव चिन्ह क्यों नहीं जारी किया गया l फाजिल्का के एडीसी डी सुभाष चंद्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास यह शिकायत आई थी l जिसे चुनाव कमीशन को भेज दिया गया है l इस मामले में कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा ही की जानी है l   पंजाब | दैनिक भास्कर