जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था
पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बठिंडा में दिनदहाड़े लाखों की चोरी:डेढ़ घंटे तक खंगालते रहे पूरा घर, CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात
बठिंडा में दिनदहाड़े लाखों की चोरी:डेढ़ घंटे तक खंगालते रहे पूरा घर, CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात पंजाब के बठिंडा शहर के श्री गुरु गोबिंद सिंह नगर में चोरों ने दिन-दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने एक घर से काफी कीमती सामान चोरी करके ले गए। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों ने सोने, चांदी के जेवर सहित नगदी रुपए पर भी अपना हाथ साफ किया है। घटना की CCTV वीडियो भी सामने आई है। दो चोरों ने दिया वारदात को अंजाम घनी आबादी वाले इस घर में चोर करीब डेढ़ घंटे तक रहे और बेखौफ होकर अपनी वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की की संख्या दो बताई जा रही है, जिनकी तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। वहीं थाना थर्मल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों ने अंदर से बंद कर लिया था गेट घर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह श्री गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 12/4 का स्थायी निवासी है। बच्चे हमेशा की तरह उनके साथ शहर के सिविल लाइन क्लब में बैडमिंटन प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे। बाद में उस दिन वह अपनी मां को भी अपने साथ ले गए थे। राकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी, एक सरकारी शिक्षिका को बस स्टाप से लाने सहित सभी काम पूरे कर लिए थे, जब वह शाम पौने पांच बजे घर लौटे, तो चोरों ने अंदर के गेट को बंद कर दिया था। सोने-चांदी के जेवर और नगदी भी उड़ा ले गए चोरी के वारदात के समय ही जब वे आ पहुंचे तो चोरों ने दो लिफाफों में सामान लेकर घर के पीछे खाली प्लॉट की दीवार फांद ली और अपने साथ लाई तलवारें फेंककर भाग गए। राकेश कुमार के मुताबिक करीब 5 तोला सोना, 80 हजार रुपये की चांदी चोरी हुई है। पीड़ित ने घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आतंकी लखबीर लांडा के 3 गुर्गे एनकाउंटर के बाद काबू:तरनतारन के झबाल एरिया में चली गोलियां, एक बदमाश घायल, पुलिस जांच में जुटी
आतंकी लखबीर लांडा के 3 गुर्गे एनकाउंटर के बाद काबू:तरनतारन के झबाल एरिया में चली गोलियां, एक बदमाश घायल, पुलिस जांच में जुटी पंजाब पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के तीन गुर्गों को तरनतारन जिल से एनकाउंटर के बाद काबू किया है। उनके पास से काफी मात्रा में हेरोइन, 30 बोर की पिस्टल और एक स्कूटी बरामद हुई है। इस दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस जल्द ही इस मामले में आधिकारिक जानकारी साझा करेगी। जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर झबाल क्षेत्र के पास हुआ, जब आरोपियों के समूह ने खुलेआम पुलिस पर गोलियां चला दीं। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। पहले लक्की पटियाला का गुर्गा दबोचा था जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में साफ हो गया है कि विदेशों में बैठे आतंकी और गैंगस्टर पंजाब में नशा व हथियारों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। इससे पहले न्यू चंडीगढ़ में पुलिस ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गें को नवजोत सिंह को एनकाउंटर के बाद दबोचा था। पता चला था कि वह पहले जेल में था। जेल से बाहर आते ही वह हथियारों की तस्करी में शामिल हो गया था।
कल तरनतारन में एंटी ड्रोन तकनीक का होगा ट्रायल पंजाब के कैबिनेट मंत्री व प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी। “पंजाब में प्रवेश करने वाली 90 प्रतिशत से अधिक नशीली दवाएं अभी भी ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आती हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उनकी विफलता के कारण पंजाब को एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने का कदम उठाना पड़ा है। नई तकनीक 10 किलोमीटर तक के ड्रोन की पहचान करेगी, ट्रैक करेगी और उन्हें निष्क्रिय कर देगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके।” उन्होंने कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली के लिए कुछ परीक्षण पहले ही किए जा चुके हैं और एक परीक्षण तरनतारन सीमा पर कल किया जाएगा, जिसमें मैं, कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत राज्य के प्रमुख अधिकारी भाग लेंगे।