जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
90 किलो भारवर्ग में पटियाला के दविंदर पहले स्थान पर
90 किलो भारवर्ग में पटियाला के दविंदर पहले स्थान पर भास्कर न्यूज | जालंधर/पटियाला पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग की तरफ से स्कूल ऑफ एमिनेंस में जारी स्टेट स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में जालंधर के लड़कों ने अपना दबदबा कायम रखा। लड़कों के 40 किलो भार वर्ग में जालंधर के करन पहले, गुरदासपुर के तरुणजीत दूसरे, फाजिल्का के प्रेम कुमार व बठिंडा के दिनेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 किलो भार वर्ग में होशियारपुर के अक्षत बरवाल को पहला, पटियाला के जोबन को दूसरा, जालंधर के कपिश शर्मा व गुरदासपुर के आदर्श कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 50 किलो भारवर्ग में जालंधर के साहिल को पहला, गुरदासपुर के वरनीत सिंह को दूसरा और पटियाला के साहिल समेत मानसा के कबीर को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला। प्लस 90 किलो भार वर्ग में पटियाला के वीर दविंदर वालिया पहले, जालंधर के शहबाज सिंह दूसरे, गुरदासपुर के क्रितिक गिल व फाजिल्का के अजय सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में जिला एजुकेशन अफसर डॉ. गुरिंदरजीत कौर, डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, जिला खेल कोऑर्डिनेटर अमनदीप कौंडल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंजाब जूडो एसोसिएशन के उप-प्रधान चरनजीत सिंह भुल्लर, डीएसओ कर्मजीत सिंह, प्रिंसिपल सुखदेव लाल बब्बर, लेक्चरर सुरिंदर कुमार, प्रिंसिपल योगेश कुमार, हरजीत सिंह, अमरिंदरजीत सिंह सिद्धू, आशा रानी, पवन कुमारी, सोनिया, आदिती, प्रिया, नरेश कुमार, सुलिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डिप्टी डीईओ राजीव जोशी, सुरिंदर कुमार, अमनदीप कौंडल व अन्य।
पंजाब में SIT के सामने आज पेश नहीं होंगे मजीठिया:ड्रग तस्करी मामले में जारी हुआ था समन, अमृतसर कोर्ट में तारीख बताई वजह
पंजाब में SIT के सामने आज पेश नहीं होंगे मजीठिया:ड्रग तस्करी मामले में जारी हुआ था समन, अमृतसर कोर्ट में तारीख बताई वजह करोड़ों रुपये के ड्रग तस्करी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पेश नहीं होंगे। उन्होंने एसआईटी से कहा है कि आज अमृतसर कोर्ट में उनके एक केस की सुनवाई है। जबकि 23 जुलाई को इसी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में उन्हें अगली तारीख उसके बाद की दी जाए। उन्हें पटियाला में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि इससे पहले जब यह समन जारी किया गया था, तब अकाली दल ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। साथ ही कहा था कि बार-बार समन भेजने की बजाय सीएम भगवंत मान खुद आकर उनसे पूछताछ करें। ताकि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो। इससे पहले समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी इससे पहले जब पिछले महीने एसआईटी ने बिक्रम सिंह मजीठिया को नोटिस जारी किया था, तब उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि उन्हें बार-बार समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। हालांकि, हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी। कोर्ट ने 8 जुलाई तक एसआईटी को उनसे पूछताछ करने से रोक दिया था। लेकिन जब, 8 जुलाई को दोबारा सुनवाई हुई तो एसआईटी ने जारी समन वापस ले लिया। इसके बाद उन्हें दोबारा समन जारी किया गया। कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज हुआ था मामला पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला 3 साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जिस मामले में वह जेल में रहे हैं, उसमें अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। वहीं, मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है।
पटियाला में PRTC कर्मचारियों ने लगाया जाम:कर्मचारी की मौत के बाद भड़के, परिजनों को मुआवजा देने की मांग की
पटियाला में PRTC कर्मचारियों ने लगाया जाम:कर्मचारी की मौत के बाद भड़के, परिजनों को मुआवजा देने की मांग की पटियाला में पीआरटीसी के मैकेनिकल विंग में तैनात कर्मचारी की मौत के बाद भड़के कर्मचारियों ने वीरवार दोपहर को बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। पीआरटीसी के संजीव कुमार नामक मैकेनिक की मौत के बाद कर्मचारी भड़क गए। जिन्होंने बस स्टैंड जाम करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। देर शाम तक कर्मचारी बस स्टैंड पर जाम लगाकर धरने पर बैठे हुए थे। जिसके कारण बाहर से आ रही बसें बस स्टैंड के बाहर ही यात्रियों को उतार रही थी। बरनाला से आया था मैकेनिक घटना के अनुसार पीआरटीसी की वर्कशाप में संजीव कुमार बतौर मैकेनिक काम करता था। जिसकी मौत होने के बाद कर्मचारियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में काम करने की वजह से संजीव कुमार की मौत हुई है। उसे बरनाला से पटियाला की वर्कशाप में लगाया गया था, जहां पर सुविधाएं नहीं थी। इस वजह से काम के दौरान संजीव की मौत हो गई। पीआरटीसी के मैनेजमेंट अधिकारियों के द्वारा इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था।