जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फिरोजपुर की पूर्व विधायक ड्रग तस्करी केस में काबू:ANTF के मोहाली थाने में केस दर्ज, पुलिस मुलाजिम पर चढ़ाई गाड़ी, ड्रग मनी बरामद
फिरोजपुर की पूर्व विधायक ड्रग तस्करी केस में काबू:ANTF के मोहाली थाने में केस दर्ज, पुलिस मुलाजिम पर चढ़ाई गाड़ी, ड्रग मनी बरामद पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर रूरल की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके ड्राइवर वरिंदर कुमार को नशा तस्करी करते हुए काबू किया है। उनसे 100 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई है, जबकि 28 ग्राम हेरोइन घर से मिली है। इस दौरान विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है। उनके घर से एक लाख 26 हजार रुपए से अधिक की ड्रग मनी बरामद हुई है। ऐसे पहुंची पूर्व विधायक तक पुलिस पुलिस को एक सोर्स से सूचना मिली थी वह नशे का आदि है। वहीं, एक औरत है उसे नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। साथ ही जब जांच आगे बढ़ी तो पूर्व फिरोजपुर की पूर्व विधायक का नाम सामने आया है। इस दौरान उसने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी। इसके बाद दो मोबाइल नंबरों पर पर सर्विलांस लगाया। इसमें दो लोगों की भूमिका सामने आई। फिर उसने पुलिस कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। इसके बाद डील उसने आरोपी विधायक से डील तय हुई ओर पुलिस ने ट्रैप लगाया। वह जब खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो पुलिस ने उसे काबू किया गया। हालांकि इस दौरान उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है…

पंजाब में ग्रंथी बोले- सिख बंदियों के साथ भेदभाव:राम रहीम को बार-बार मिल रही पैरोल, राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही सरकार
पंजाब में ग्रंथी बोले- सिख बंदियों के साथ भेदभाव:राम रहीम को बार-बार मिल रही पैरोल, राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही सरकार डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल देने के फैसले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने निंदा की है। एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल और अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथि ज्ञानी मलकीत सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सिख बंदियों को पैरोल नहीं दे रही, जबकि डेरा मुखी को बार-बार रिहा किया जा रहा है, ये सिखों के साथ पक्षपात है। ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा कि रेप के दोषी डेरा प्रमुख को बार-बार राजनीतिक फायदे के लिए पैरोल दी जा रही है, जबकि सिख बंदियों को उनकी सजा पूरी होने के बावजूद रिहाई नहीं मिल रही। उन्होंने सरकार पर सिखों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि डेरा मुखी को 20 साल की सजा हुई थी, लेकिन सिर्फ 7.5 साल बाद ही वह कई बार पैरोल पर बाहर आ चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार बार-बार डेरा प्रमुख को राहत क्यों दे रही है। किसानों के मुद्दे पर भी सवाल उठाए गए उन्होंने कहा कि किसान पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को मानने को तैयार नहीं है। वहीं, फर्जी धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों को बार-बार जेल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञानी मलकीत सिंह और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सिख समुदाय को एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार डेरा मुखी का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए कर रही है, जबकि सिख समुदाय के संघर्ष को दबाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सरकार को पक्षपातपूर्ण रवैया बदलना चाहिए एसजीपीसी सदस्यों ने कहा कि जो लोग गुरु ग्रंथ साहिब और सिखों के खिलाफ हैं, उन्हें सरकार की ओर से पूरी छूट मिल रही है। सिखों को झूठे मामलों में फंसाकर जेलों में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पक्षपातपूर्ण रवैये को बंद करना चाहिए और सिख बंदियों की रिहाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सिख समुदाय शांतिपूर्ण प्रदर्शन करता है, तो उन्हें दबाने के लिए हरसंभव तरीके अपनाए जाते हैं। लेकिन जब सिख धर्म के विरोधी लोग प्रचार करते हैं, तो उन्हें हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।

पठानकोट में तीन संदिग्ध देखे जाने से हाई अलर्ट:सेना की वर्दी में लेमन सोडा पीते दिखे, तस्वीरें आईं सामने; तलाशी अभियान तेज
पठानकोट में तीन संदिग्ध देखे जाने से हाई अलर्ट:सेना की वर्दी में लेमन सोडा पीते दिखे, तस्वीरें आईं सामने; तलाशी अभियान तेज पंजाब के पठानकोट में पिछले काफी समय से एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के बाद पूरा जिला हाई अलर्ट पर है। इतना ही नहीं पूरे प्रदेश की पुलिस भी चौकन्ना है। 29 और 30 जून को पठानकोट के नांगलपुर इलाके में सेना की वर्दी पहने तीन संदिग्ध देखे गए थे। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। पुलिस को तीन संदिग्धों की फोटो मिली है। तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी में हैं और एक लेमन सोडा की दुकान पर खड़े होकर लेमन सोडा पी रहा है। तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पिछले कुछ दिनों से इन तीनों संदिग्धों की तलाश कर रही थी, लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी में घूम रहे हैं और पुलिस और सेना को चकमा दे रहे हैं। चार दिन पहले पुलिस ने संदिग्ध का स्केच जारी किया था पंजाब के पठानकोट में पिछले एक सप्ताह से लगातार तलाशी अभियान चल रहा है, जिसके चलते भारत-पाक सीमा के पास कोट पट्टियां गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। जिला पठानकोट के पास गांव कीड़ी गंडियाल में कुछ अज्ञात व्यक्ति मौजूद पाया गया। पठानकोट पुलिस अन्य एजेंसियों और बलों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया गया था। जिसे पंजाब जम्मू सीमा पर जम्मू के कीड़ी गंडियाल इलाके में देखा गया था। साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि अगर उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।