चंबा जिले में डीआईजी नॉर्थ अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीजी ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां 1998 में अंतरराज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी। पुलिसकर्मियों से ली जानकारी आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं, तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात हिमाचल पुलिस व आई.आर.बी. के जवानों को हाई अर्ल्ट जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कि इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ हफ्तों से जिस प्रकार से डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है उसे देखते हुए इन दिनों जिला चंबा के खैरी, किहार व तीसा सेक्टर में स्थापित आई.आर.बी. की ओसीपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हाई अर्ल्ट पर रखा गया है। बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश इन सेक्टरों में मौजूद पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र के बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी है। डीसी चंबा व एसपी चंबा स्वयं जिला के उपरोक्त सीमावर्ती क्षेत्रों को दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके है। शनिवार को डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने तीसा पहुंच कर सतरुंडी तक पेट्रोलिंग की। इस मौके पर एडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा, डीएसपी किहार सेक्टर अनिल दत्त, प्रभारी थाना तीसा अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चंबा जिले में डीआईजी नॉर्थ अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीजी ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां 1998 में अंतरराज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी। पुलिसकर्मियों से ली जानकारी आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं, तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात हिमाचल पुलिस व आई.आर.बी. के जवानों को हाई अर्ल्ट जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कि इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ हफ्तों से जिस प्रकार से डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है उसे देखते हुए इन दिनों जिला चंबा के खैरी, किहार व तीसा सेक्टर में स्थापित आई.आर.बी. की ओसीपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हाई अर्ल्ट पर रखा गया है। बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश इन सेक्टरों में मौजूद पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र के बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी है। डीसी चंबा व एसपी चंबा स्वयं जिला के उपरोक्त सीमावर्ती क्षेत्रों को दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके है। शनिवार को डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने तीसा पहुंच कर सतरुंडी तक पेट्रोलिंग की। इस मौके पर एडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा, डीएसपी किहार सेक्टर अनिल दत्त, प्रभारी थाना तीसा अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पत्नी पर कैंची से हमला हरियाणा के अंबाला में पत्नी ने शराब पीने से मना किया पति ने कैंची से हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आरोप है कि वह पति की तीसरी पत्नी है। पति ने बिना तलाक लिए शादी डॉट कॉम पर रिश्ता खोज कर तीसरी शादी की थी। वह नशा करने का आदी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. वायनाड लैंडस्लाइड- 4 दिन बाद बचाए गए 4 आदिवासी बच्चे, रेस्क्यू टीम ने शरीर से बांधकर उतारा वायनाड लैंडस्लाइड के चौथे दिन शुक्रवार को एक अच्छी खबर आई। वन अधिकारियों ने 8 घंटे के ऑपरेशन में एक दूरदराज आदिवासी इलाके से 4 बच्चों समेत 6 लोगों का रेस्क्यू किया। बच्चे एक से चार साल के हैं। पनिया समुदाय का यह आदिवासी परिवार पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा था। रेस्क्यू टीम ने हथेली में पानी भरकर बच्चों को पिलाया। फिर उन्हें शरीर से बांधकर पहाड़ से उतारा। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में कारोबारी के सिर में गोली लगी पंजाब के जालंधर में शनिवार को कारोबारी के सिर में गोली मारी गई। हमले में घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानव खुराना का पिता से विवाद चल रहा था। सुबह भी मानव की पिता से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। गोली किसने मारी है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… 4. अयोध्या गैंगरेप- आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया, मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। इसके अलावा सपा नेता की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है। मोईद पर 12 साल की बच्ची से रेप का आरोप है। मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में BJP विधायक की गाड़ी नाले में फंसी हिमाचल के पांवटा साहिब से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी नाले में फंस गई। इसके बाद विधायक सुखराम चौधरी कार से बाहर निकले और पैदल ही नाला पार किया। घटना शुक्रवार की है। अब इसका वीडियो सामने आया है। सुखराम चौधरी पुरुवाला से पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।। पढ़ें पूरी खबर… 6. तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, मनु भाकर तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया। इससे पहले, पेरिस ओलिंपिक में भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर… 7. चंडीगढ़ कोर्ट में IRS अफसर दामाद की हत्या चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शनिवार को पंजाब पुलिस के पूर्व AIG ससुर ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अफसर दामाद की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। इसी केस की सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. उद्धव बोले- भाजपा पावर जिहाद कर रही, शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर ‘पावर जिहाद’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रहने के लिए राजनीतिक दलों में फूट डाल रही है। इसके साथ ही उद्धव ने गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया। अब्दाली ने पानीपत के युद्ध में मराठाओं को हराया था। दरअसल 21 जुलाई को अमित शाह ने पुणे में ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का लीडर कहा था। उद्धव इसी तंज का जवाब दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में सांड की टक्कर से युवक की मौत हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार रात सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना खेड़ी रोड स्थित भारत कॉलोनी की है। मृतक की पहचान रवि (24) के रूप में हुई है। रवि अपने बड़े भाई के घर से माता-पिता के पास जा रहा था। रास्ते में सांड से उसकी टक्कर हो गई। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर… 10. यूपी में BJP वर्कर की मौत- इमाम का नमाज से इनकार: बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे यूपी के मुरादाबाद में इमाम ने BJP वर्कर की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बेटी ने बताया कि, 23 जुलाई को पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। भाई जब इमाम को बुलाने गया तो उन्होंने जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
शिमला के जाखू में दिखेगी दशहरे की धूम:रावण- कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार, सीएम सुखविंदर रिमोट से करेंगे दहन
शिमला के जाखू में दिखेगी दशहरे की धूम:रावण- कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार, सीएम सुखविंदर रिमोट से करेंगे दहन शिमला के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर जाखू में आज अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खुू शाम 5:50 बजे रिमोट से रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे। शिमला के जाखू मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है। रामायण काल मे राम-रावण युद्ध के दौरान हनुमान कुछ देर के लिए यहां रुके थे। शिमला के जाखू मंदिर के दशहरे की खास बात यह है कि यहां कई सालों से मुस्लिम परिवार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का काम करते हैं जो देशभर में भाईचारे का संदेश देते है। इस बार भी जाखू में उतर प्रदेश के शाहनवाज ने पुतले बनाएं हैं। उन्होंने ने रावण का 45 फुट, कुंभकर्ण का 40 फुट और मेघनाथ का 30 फुट का पुतला बनाया है। 18 वर्षो से कर रहे पुतले बनाने का काम यूपी से आए कारीगर शाहनवाज़ ने कहा कि 25 वर्षों से इस कार्य से जुड़े है। शिमला में गत 18 वर्षों से पुतलों के निर्माण के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिमला के जाखू मंदिर और संकट मोचन में वह पुतलों का निर्माण कार्य कर रहे हैं। शाहनवाज ने कहा कि इस दशहरे पर पुतला दहन के साथ आतिशबाजी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। रिमोट के द्वारा ही इस वर्ष भी पुतला दहन किया जाएगा। इस बार रावण का पुतला 45 फुट, कुंभकर्ण का 40 फुट तथा मेघनाथ का पुतला 35 फुट का बनाया गया है।
कसौली में 2 शातिर चोर गिरफ्तार:10 अगस्त की रात दिया था चोरी की घटना को अंजाम; एक आरोपी निजी कंपनी का कर्मचारी
कसौली में 2 शातिर चोर गिरफ्तार:10 अगस्त की रात दिया था चोरी की घटना को अंजाम; एक आरोपी निजी कंपनी का कर्मचारी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने एक दुकान में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर दिया है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपियों ने 10 अगस्त की रात कसौली रोड पर स्थित चाय की दुकान के ताले तोड़े चोरी को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता हेमराज के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर और चादर काटकर नमकीन और बिस्कुट के पैकेट, गैस सिलेंडर तथा कुछ अन्य सामान भी चुरा लिया था। इससे पहले भी कई बार उनकी दुकानें का ताला तोड़ा गया। हेमराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस मामले में धर्मपुर क्षेत्र के सनावर स्थित एक कंपनी के कर्मचारी विशाल (26) और सुरेंद्र (21) अर्की के धुंधन निवासी को गिरफ्तार किया। एसपी सोलन गौरव ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त पर से चोरी किया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगाी।