राज्यसभा के पूर्व सांसद रह चुके रिटायर्ड जरनल डीपी वत्स ने हांसी के विधायक विनोद भ्याणा की चिंता बढ़ा दी है। डीपी वत्स ने कहा कि अगर पार्टी ने आदेश दिया तो वह हांसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उनकी हमेशा से तैयारी रहती है। हांसी विधानसभा उनका अपना इलाका है। वह हांसी के रहने वाले हैं। वत्स ने कहा कि भाजपा में टिकट मांगनी नहीं पड़ती पार्टी का केंद्रीय बोर्ड तय करता है किसे उतारा जाए किसे नहीं। पार्टी जिसकी निष्ठा और जितने वाले पर दांव लगाती है। वत्स ने कहा कि राज्यसभा में जाने से पहले उन्होंने हांसी से विधानसभा का टिकट मांगा था मगर टिकट तो नहीं मिला मगर राज्यसभा में मुझे भेज दिया गया। भाजपा में कई बार मांग से भी ज्यादा मिल जाता है। मगर आपकी पार्टी में निष्ठा, वफादारी और योग्यता दिखनी चाहिए। बता दें कि डीसी वत्स हांसी के थुराना गांव के रहने वाले हैं। उनकी खापों व ग्रामीण इलाकों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। अयोध्या में जिंदल के प्लेन से गई थी कैबिनेट वत्स ने बताया कि हाल ही में अयोध्या में हरियाणा सरकार गई थी। इसमें तमाम मंत्री गण थे। वत्स ने बताया कि इस दर्शन के लिए नवीन जिंदल ने पर्सनल जहाज भेजा था। वह खुद दिल्ली से जहाज लेकर चंडीगढ़ गए थे। इसके बाद सभी ने दर्शन किए थे। वत्स ने कहा कि भाजपा पार्टी में अंदर सेना की तरह अनुशासन है इसलिए भाजपा उनको सबसे अधिक प्रिय लगती है। कांग्रेस ने संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर लिए वोट डीपी वत्स ने कहा कि भाजपा की सीटें घटने का कारण कांग्रेस द्वारा किया गया झूठा प्रचार है। कांग्रेस ने यह प्रचार किया कि भाजपा आई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी। इससे जनता में भ्रम फैल गया। इस कारण लोगों ने कम वोट भाजपा को दिए। मगर 10 साल तक शासन में राज करने के बाद भी अगर पार्टी केंद्र में दोबारा सरकार बना रही है तो यह बहुत बड़ी बात है। यह देश में दूसरी बार हुआ है। कुरूक्षेत्र का प्रभारी बनाया हम जीते डीपी वत्स ने कहा कि हिसार लोकसभा की सीट चाहे हम हार गए हों मगर मैंने कुरूक्षेत्र लोकसभा का काम देखा था। मुझे पार्टी ने बतौर कुरुक्षेत्र प्रभारी की जिम्मेदारी थी। इस चुनाव में हमारा कैंडिडेट नवीन जिंदल विजयी होकर निकला है। यह मेरे लिए सुखद अनुभव रहा है। पार्टी अब कहीं भी कोई भी जिम्मेदारी देगी वह पूरी करेंगे। अगर पार्टी हांसी विधानसभा से लड़ने को कहेगी तो वह लड़ने को भी तैयार हैं। कौन है जनरल डीपी वत्स डीपी वत्स यानि देवेंद्र पाल वत्स एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हैं। वह कांग्रेस सरकार में हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं। वह एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा, हिसार में सलाहकार और सीईओ के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने 1975 में आर्मी मेडिकल कोर में शामिल होने से पहले रोहतक में पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से अपनी शिक्षा पूरी की थी। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली से अपनी चिकित्सा प्रशिक्षण पूरा किया था। डीपी वत्स को 1999 में विशिष्ट सेवा पदक , 2003 में सेना पदक और 2011 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है । वह सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे में निदेशक और कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे और 30 अप्रैल 2011 को सेवानिवृत्त हुए। राज्यसभा के पूर्व सांसद रह चुके रिटायर्ड जरनल डीपी वत्स ने हांसी के विधायक विनोद भ्याणा की चिंता बढ़ा दी है। डीपी वत्स ने कहा कि अगर पार्टी ने आदेश दिया तो वह हांसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उनकी हमेशा से तैयारी रहती है। हांसी विधानसभा उनका अपना इलाका है। वह हांसी के रहने वाले हैं। वत्स ने कहा कि भाजपा में टिकट मांगनी नहीं पड़ती पार्टी का केंद्रीय बोर्ड तय करता है किसे उतारा जाए किसे नहीं। पार्टी जिसकी निष्ठा और जितने वाले पर दांव लगाती है। वत्स ने कहा कि राज्यसभा में जाने से पहले उन्होंने हांसी से विधानसभा का टिकट मांगा था मगर टिकट तो नहीं मिला मगर राज्यसभा में मुझे भेज दिया गया। भाजपा में कई बार मांग से भी ज्यादा मिल जाता है। मगर आपकी पार्टी में निष्ठा, वफादारी और योग्यता दिखनी चाहिए। बता दें कि डीसी वत्स हांसी के थुराना गांव के रहने वाले हैं। उनकी खापों व ग्रामीण इलाकों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। अयोध्या में जिंदल के प्लेन से गई थी कैबिनेट वत्स ने बताया कि हाल ही में अयोध्या में हरियाणा सरकार गई थी। इसमें तमाम मंत्री गण थे। वत्स ने बताया कि इस दर्शन के लिए नवीन जिंदल ने पर्सनल जहाज भेजा था। वह खुद दिल्ली से जहाज लेकर चंडीगढ़ गए थे। इसके बाद सभी ने दर्शन किए थे। वत्स ने कहा कि भाजपा पार्टी में अंदर सेना की तरह अनुशासन है इसलिए भाजपा उनको सबसे अधिक प्रिय लगती है। कांग्रेस ने संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर लिए वोट डीपी वत्स ने कहा कि भाजपा की सीटें घटने का कारण कांग्रेस द्वारा किया गया झूठा प्रचार है। कांग्रेस ने यह प्रचार किया कि भाजपा आई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी। इससे जनता में भ्रम फैल गया। इस कारण लोगों ने कम वोट भाजपा को दिए। मगर 10 साल तक शासन में राज करने के बाद भी अगर पार्टी केंद्र में दोबारा सरकार बना रही है तो यह बहुत बड़ी बात है। यह देश में दूसरी बार हुआ है। कुरूक्षेत्र का प्रभारी बनाया हम जीते डीपी वत्स ने कहा कि हिसार लोकसभा की सीट चाहे हम हार गए हों मगर मैंने कुरूक्षेत्र लोकसभा का काम देखा था। मुझे पार्टी ने बतौर कुरुक्षेत्र प्रभारी की जिम्मेदारी थी। इस चुनाव में हमारा कैंडिडेट नवीन जिंदल विजयी होकर निकला है। यह मेरे लिए सुखद अनुभव रहा है। पार्टी अब कहीं भी कोई भी जिम्मेदारी देगी वह पूरी करेंगे। अगर पार्टी हांसी विधानसभा से लड़ने को कहेगी तो वह लड़ने को भी तैयार हैं। कौन है जनरल डीपी वत्स डीपी वत्स यानि देवेंद्र पाल वत्स एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हैं। वह कांग्रेस सरकार में हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं। वह एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा, हिसार में सलाहकार और सीईओ के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने 1975 में आर्मी मेडिकल कोर में शामिल होने से पहले रोहतक में पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से अपनी शिक्षा पूरी की थी। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली से अपनी चिकित्सा प्रशिक्षण पूरा किया था। डीपी वत्स को 1999 में विशिष्ट सेवा पदक , 2003 में सेना पदक और 2011 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है । वह सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे में निदेशक और कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे और 30 अप्रैल 2011 को सेवानिवृत्त हुए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में युवक को शराबी ने चाकू घोंपा:इंजेक्शन लगवाने जा रहा था; रास्ते में गालियां देने का किया था विरोध
पलवल में युवक को शराबी ने चाकू घोंपा:इंजेक्शन लगवाने जा रहा था; रास्ते में गालियां देने का किया था विरोध हरियाणा के पलवल में बुखार होने पर इंजेक्शन लगवाने जा रहे युवक का रास्ता रोककर एक युवक ने चाकू मार दिया। उसे गंभीर रूप से घायल हालत में फरीदाबाद के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। होडल थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक को उपचार के लिए फरीदाबाद एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, गोडोता गांव निवासी ग्याशीराम ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा नरोत्तम अपने भाई की लड़की के पास बुखार का इंजेक्शन लगवाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे सुनील मिला, जिसने शराब पी हुई थी। जब उसका बेटा नरोत्तम आरोपी सुनील के बराबर से निकला तो उसने गालियां देनी शुरू कर दी। उसने बताया कि उसके बेटे ने जब विरोध किया तो सुनील ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसके बेटे के पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू मारकर घायल कर दिया। इससे घायल होकर नरोत्तम जमीन पर गिर पड़ा, इसी दौरान उसे सूचना मिली की सुनील ने नरोत्तम को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और अपने भतीजे अमर सिंह के साथ नरोत्तम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल होडल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया। फरीदाबाद में उसके बेटे का उपचार चल रहा है। होडल थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता ग्याशीराम की शिकायत पर सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी का बिलासपुर चौक होगा जाम मुक्त:तत्काल राहत के लिए सर्विस रोड की मरम्मत हुई, फ्लाईओवर बनने में लगेगा एक और साल
रेवाड़ी का बिलासपुर चौक होगा जाम मुक्त:तत्काल राहत के लिए सर्विस रोड की मरम्मत हुई, फ्लाईओवर बनने में लगेगा एक और साल हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के धीमी गति से निर्माण से लोग काफी परेशान हैं। हालांकि, बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एनएचएआई की ओर से सर्विस रोड की मरम्मत करा दी गई है। कुछ दिन पहले सर्विस रोड की हालत ठीक न होने के कारण काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद एनएचएआई ने तेजी के साथ काम किया। अब पैनल का काम पूरा हो चुका है। सर्विस रोड को जल्द से जल्द ठीक करने की वजह यह है कि कुछ महीने पहले ग्रामीणों ने महापंचायत की थी, जिसके बाद काम में तेजी लाई गई थी। करीब एक साल पहले पचगांव आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा करते हुए अक्टूबर 2024 तक इसे बनकर तैयार होने की बात कही थी। लेकिन अक्टूबर महीना बीतने को है। लेकिन फ्लाईओवर के धीमे काम के कारण अब इसका निर्माण कार्य अगले साल तक होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि फरवरी महीने में यहां करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत ढांचे का निर्माण शुरू किया गया था। एनएचएआई ने नवंबर-दिसंबर तक काम पूरा करने की उम्मीद जताई थी। लेकिन मौजूदा हालात ऐसे हैं कि दिसंबर तक काम पूरा होना बहुत मुश्किल है। क्योंकि काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। 650 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर को तीन स्पैन में बनाया जाना है, ताकि किसी भी तरफ से आने वाले वाहन बिना रुके निकल सकें। दोनों तरफ 7-7 मीटर का बेस बनाया जाना है। पहला स्पेन 20 मीटर, दूसरा 30 मीटर और तीसरा स्पेन भी 20 मीटर का बनेगा। सरफेस के लिए 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस लाइन अलग से बनाई जाएगी। इसके अलावा दो स्मार्ट व्हीकल अंडरपास (एसवीयूपी) भी बनाए जाएंगे, ताकि दिल्ली और जयपुर दोनों तरफ से आने वाले वाहनों का आवागमन बगैर रोक-टोक हो सके। हर दिन 80 से 90 हजार वाहन गुजरते हैं बिलासपुर के एक तरह हरियाणा का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब मानेसर तो दूसरी तरफ बावल और धारूहेड़ा है। इंडस्ट्रियल एरिया में आने-जाने वाले वाहनों के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। दरअसल, बिलासपुर चौक ट्रैफिक और कनेक्टिविटी के हिसाब से महत्वपूर्ण जंक्शन के तौर पर पहचान रखता है। यहां से रोजाना करीब 80 से 90 हजार वाहन गुजरते हैं। धारूहेड़ा, रेवाड़ी, बावल, खुशखेड़ा, भिवाड़ी, टपूकड़ा, शाहजहांपुर, बहरोड़, नीमराना, जयपुर से औद्योगिक इलाकों से आने वाले वाहन इसी चौक से होकर पंजाब की तरफ बढ़ते हैं। यानी उक्त क्षेत्रों से आने वाले यातायात को पटौदी, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद के रास्ते पंजाब की तरफ यहीं से होकर जाना होता है। तीन राज्यों के कॉर्मशियल व्हीकल यहीं से गुजरते हैं मथुरा, मेरठ, कानपुर, आगरा, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल से आने वाला यातायात भी जयपुर, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद और पंजाब की ओर यहां से जाता है। दिल्ली से जयपुर हाइवे पर स्थित यह चौक, हरियाणा के साथ राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश और पंजाब के यातायात को देश के दूसरे शहरों से जोड़ने का मुख्य जंक्शन के तौर पर काम करता है। ट्रांसपोर्टरों को होगा बड़ा फायदा फ्लाईओवर बनने से ट्रांसपोर्ट को सबसे ज्यादा फायदा होगा। ट्रांसपोर्टर राजेश, रामपाल ने बताया कि कई बार यहां जाम इतना ज्यादा लग जाता है कि गुजरने में भी घंटों लग जाते हैं। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र के जिन वाहनों को अपने समय पर पहुंचना होता है वह लेट हो जाते हैं। कई बार तो समय पर माल पहुंच भी नहीं पाता है। ऐसे में उद्योगों को काफी नुकसान पहुंचता है। फ्लाईओवर बनने के बाद आसपास स्थित सभी औद्योगिक क्षेत्रों को इन समस्याओं से राहत मिलेगी। पैनल का काम हो चुका पूरा; प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश तिलक के मुताबिक, अभी पैनल का काम पूरा हो चुका है। सेटलमेंट का कार्य चल रहा है। हालांकि, सर्विस रोड को अच्छी तरीके से बना दिया गया है ताकि आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
हरियाणा डिप्टी स्पीकर बोले-क्रिमिनल से सख्ती से निपटेंगे:रणबीर गंगवा ने कहा-कांग्रेस ने भ्रम फैलाया, उसकी पोल खोलेंगे, जजपा-INLD खो चुकी जनाधार
हरियाणा डिप्टी स्पीकर बोले-क्रिमिनल से सख्ती से निपटेंगे:रणबीर गंगवा ने कहा-कांग्रेस ने भ्रम फैलाया, उसकी पोल खोलेंगे, जजपा-INLD खो चुकी जनाधार हरियाणा में विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा- प्रदेश में क्रिमिनल से सख्ती से निपटा जाएगा। पिछले दिनों प्रदेश में हुई घटनाओं पर सीएम नायब सैनी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी के चलते हिसार में व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग करने का ना केवल साजिशकर्ता पकड़ा गया, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी एनकाउंटर में मारे गए हैं। गंगवा ने कहा कि अपराधियों की इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का एक्शन शुरू हो चुका हैं। कांग्रेस ने फैलाया भ्रम रणबीर गंगवा शनिवार को रेवाड़ी में ओबीसी मोर्चा से संबंधित बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे। PWD रेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए गंगवा ने कहा-लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने देश में बहुत बड़ा झूठ फैलाने का काम किया। कांग्रेस ने झूठ फैलाया कि हम संविधान खत्म कर देंगे। जबकि उनकी पार्टी और दादी ने इमरजेंसी लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी। चुनाव में हमारे अनुसूचित जाति के वोटर्स के बीच इस तरह का भ्रम फैलाकर उन्हें बरगलाया गया, लेकिन अब हम कांग्रेस के झूठ को उजागर करेंगे। इनेलो-बसपा और जेजेपी पर कसा तंज रणबीर गंगवा ने बसपा और इनेलो के गठबंधन पर भी चुटकी ली और कहा कि इनेलो हरियाणा तो बसपा यूपी में अपना जनाधार खो चुकी है। ऐसे में हरियाणा में इनके गठबंधन से किसी तरह का कोई नुकसान किसी को नहीं होगा। हरियाणा में इनेलो का एक तो यूपी में भी बसपा के एक-दो विधायक हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इनकी दशा सबने देख ली। ये सीट जीतना तो दूर जमानत भी नहीं बचा सके। यही हाल हरियाणा में जेजेपी का है। जेजेपी भी जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। ये तो अब सिर्फ अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस एक जेब की पार्टी बनकर रह गई डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में एक जेब की पार्टी बनकर रह गई है। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ था। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई हैं। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के डर से जरूर ये एकजुट दिखे, लेकिन विधानसभा चुनाव में ये एक-दूसरे को ही निपटाने का काम करेंगे। इसलिए ही मैं कह रहा हूं कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। हम इनकी तरह जात-पात नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे है।