रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ी में एक व्यक्ति की हत्या करके शव जमीन में दबाने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच में जुट गए हैं। मृतक की पहचान गांव गद्दी खेड़ी निवासी करीब 43 वर्षीय परजीत के रूप में हुई है। इधर, सूचना मिलते ही ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक परजीत कई दिनों से लापता था और परिवार वाले उसे तलाश कर रहे थे। जिसका शव बुधवार को खेतों में दबा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है। 28 दिसंबर को हुआ था लापता मृतक परजीत 28 दिसंबर को लापता हुआ था। जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने बहु अकबरपुर थाने में दी थी। गांव गद्दी खेड़ी निवासी गुरमती ने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से गया था। जो घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद आसपास और रिश्तेदारियों में तलाश किया। लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी थी। रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ी में एक व्यक्ति की हत्या करके शव जमीन में दबाने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच में जुट गए हैं। मृतक की पहचान गांव गद्दी खेड़ी निवासी करीब 43 वर्षीय परजीत के रूप में हुई है। इधर, सूचना मिलते ही ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक परजीत कई दिनों से लापता था और परिवार वाले उसे तलाश कर रहे थे। जिसका शव बुधवार को खेतों में दबा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है। 28 दिसंबर को हुआ था लापता मृतक परजीत 28 दिसंबर को लापता हुआ था। जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने बहु अकबरपुर थाने में दी थी। गांव गद्दी खेड़ी निवासी गुरमती ने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से गया था। जो घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद आसपास और रिश्तेदारियों में तलाश किया। लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी में टेलर मास्टर के घर भीषण आग:पोता होने पर था कुआं पूजन; पास के गार्डन में गया था परिवार, लाखों का नुकसान
भिवानी में टेलर मास्टर के घर भीषण आग:पोता होने पर था कुआं पूजन; पास के गार्डन में गया था परिवार, लाखों का नुकसान हरियाणा के भिवानी के ढाणा रोड़ पर स्थित एक टेलर मास्टर के घर में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। घर में टेलर के पोता होने पर कूआं पूजन कार्यक्रम था। परिवार पास में ही शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गया हुआ था। आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग से घर में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। भिवानी के ढाणा रोड़ निवासी राजकुमार उर्फ राज टेलर मास्टर ने वहां टेलर की दुकान की हुई है। घर के अंदर ही ट्रेकशूट बनाने का कारोबार भी किया हैं। टेलर मास्टर राज के बेटे अंकित यादव को बेटा हुआ था। जिसका आज कूआं पूजन कार्यक्रम था। घर पर महिलाएं थीं। बाकी परिवार व मेहमान शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गए हुए थे। रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक घर में आग लग गई। परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। परिवार व मेहमानों ने घर से भाग कर जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश सैनी ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के एक घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से घर में रखा फर्नीचर, फ्रिज, कूलर व लाखों रुपए के ट्रेक शूट सहित सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आसमान में बन गए धूएं के गुब्बार आग इतनी भीषण थी कि करीब एक किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धूएं के गुब्बार नजर आ रहे थे। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी है। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मकान मालिक व परिवार के सदस्य अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
पानीपत में रिटायर्ड कर्मचारी से लूट:खुद को तहसीलदार बताकर बस में की दोस्ती; नशीला ड्रिंक पिलाकर ले गया 50 हजार
पानीपत में रिटायर्ड कर्मचारी से लूट:खुद को तहसीलदार बताकर बस में की दोस्ती; नशीला ड्रिंक पिलाकर ले गया 50 हजार पानीपत जिले में खुद को तहसीलदार बताकर एक बदमाश बुजुर्ग रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूट ले गया। दोनों की मुलाकात रोडवेज बस में सफर के दौरान हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना समालखा बस स्टैंड की है। चुलकाना गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार के दिन वह पानीपत लालबत्ती के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपए निकला कर पानीपत रोडवेज बस में सवार होकर समालखा के लिए जा रहा था। बस में सवारियां कम थी। आरोपी ने खुद को बताया तहसीलदार रास्ते में एक युवक पास आकर बैठ गया। जो स्वयं को चुलकाना गांव निवासी और समालखा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत बताता है। चुलकाना निवासी बताने के कारण बातों बातों में दोनों घुल मिल गए। समालखा बस स्टैंड पहुंचते ही ओमप्रकाश ने उसे चाय पानी के लिए कहा। ठंडा ड्रिंक पीने बाद ओमप्रकाश बेहोश बस से उतरने के बाद दोनों बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान से खाने के लिए दोनों ने ठंडा व मिठाई ली। ठंडा ड्रिंक पीने के बाद ओमप्रकाश कोई होश नहीं रहा। जब उसे होश आया तो उसकी जेब से 50 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। ओमप्रकाश ने कहा परिजन मुझे पानीपत हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां उपचार के बाद राहत मिली। इसके बाद पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पैसे लूटने की शिकायत दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा की ऐसी सीट जहां कभी नहीं जीती BJP:यहां निर्दलीय भी जीते; इस बार बाहरी पर दांव लगाया, पूर्व सांसद का बेटा कैंडिडेट
हरियाणा की ऐसी सीट जहां कभी नहीं जीती BJP:यहां निर्दलीय भी जीते; इस बार बाहरी पर दांव लगाया, पूर्व सांसद का बेटा कैंडिडेट हरियाणा में पानीपत जिले की 4 विधानसभाओं में एक सीट ऐसी भी है, जिसने प्रदेश की राजनीति में सबसे पहले दलबदलू नेता दिए हैं। इस सीट पर इतिहास में अब तक एक भी बार भाजपा का उम्मीदवार नहीं जीता है। पार्टी हमेशा स्थानीय चेहरों पर दांव लगाती आ रही है, इसके बाद भी कोई भला नहीं हो सका। इस बार भाजपा ने इस सीट से बाहरी चेहरे को टिकट दिया है। समालखा सीट पर भाजपा ने इस बार फरीदाबाद के रहने वाले पूर्व सांसद करतार सिंह भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को टिकट दिया है। भाजपा को उम्मीद है कि जो कभी नहीं हुआ, वह इस बार होगा, क्योंकि करतार सिंह दूसरी पार्टियों के टिकट पर समालखा से 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसलिए, भाजपा को लगता है कि मनमोहन भड़ाना ही यह सीट दिला सकते हैं। करतार भड़ाना ने गिराई थी चौधरी बंसीलाल की सरकार
उत्तर भारत में कोल्हू के पार्ट और चारा काटने वाली मशीन के निर्माण के लिए प्रसिद्ध समालखा आया राम गया राम की राजनीति के लिए हरियाणा भर में चर्चाओं का केंद्र रहा है। समालखा विधानसभा में 1967 में राव बीरेंद्र सिंह और 1996 में चौधरी बंसीलाल की सरकार के पतन के दौरान तत्कालीन विधायक पर दलबदल की उंगली उठी थी। करतार सिंह भड़ाना को तो चौधरी बंसीलाल की सरकार गिराने का सबसे बड़ा सूत्रधार माना गया। वहीं, 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस में विधायक बने धर्म सिंह छौक्कर रातों-रात हुड्डा की सरकार में मंत्री बनने की लालसा के लिए कांग्रेसी बन गए थे, लेकिन उनके मंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। 1990 से पहले करनाल का हिस्सा था समालखा
साल 1990 से पहले समालखा, करनाल जिले का हिस्सा हुआ करता था। देवीलाल सरकार ने साल 1991 में नया समालखा बनाया, जो पानीपत जिले में शामिल हुआ। समालखा हरियाणा की जनरल विधानसभा सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी मुख्य दल हैं। 2019 के विधानसभा में कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर ने 14,942 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 52.16% वोट शेयर के साथ 81,898 वोट मिले थे। उन्होंने BJP के शशिकांत कौशिक को हराया था, जिन्हें 66,956 वोट (42.64%) मिले थे। 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रविंद्र मछरौली ने कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर को हराया था। समालखा में 5 बार जीत चुकी कांग्रेस
इस सीट पर सबसे ज्यादा 5 बार कांग्रेस जीती है। यहां निर्दलीय तक जीत चुके हैं, लेकिन BJP को पहली जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। जनता पार्टी के मूलचंद जैन, इनेलो के सचदेव त्यागी एक-एक बार और हरियाणा विकास पार्टी व इनेलो से करतार सिंह भड़ाना 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं। साल 2009 में धर्म सिंह छौक्कर हजकां से जीते थे। 2014 में राजनीतिक समीकरणों को किनारे रखते हुए जाट बिरादरी बाहुल समालखा हलके से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रविंदर मछरौली विधायक बने। वहीं, 2019 में कांग्रेस के टिकट पर धर्म सिंह छौक्कर विधायक बने।