डेढ़ किलो हेरोइन-पिस्तौल समेत तस्कर काबू, पहले भी कई केस

भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को काबू किया। आरोपी से डेढ़ किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सी डिवीजन पुलिस ने अमन एवेन्यू निवासी अजय कुमार को काबू किया। उन्होंने बताया कि अजय कुमार एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ किलो हेरोइन के पैकेट काफी नए लग रहे हैं। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 16 मई को बरामद की गई 10 किलोग्राम हेरोइन मामले की अगली जांच के दौरान तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 3 लाख 15 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी कई खुलासे होने की संभावना है। सीआईए स्टाफ-1 आकाशदीप और आकाश उर्फ मोटा और संदीप सिंह को 10 किलो हेरोइन समेत काबू किया था। संदीप 6 साल से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था जो अब तक 200 किलो से ज्यादा हेरोइन की तस्करी कर चुका है। भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को काबू किया। आरोपी से डेढ़ किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सी डिवीजन पुलिस ने अमन एवेन्यू निवासी अजय कुमार को काबू किया। उन्होंने बताया कि अजय कुमार एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ किलो हेरोइन के पैकेट काफी नए लग रहे हैं। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 16 मई को बरामद की गई 10 किलोग्राम हेरोइन मामले की अगली जांच के दौरान तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 3 लाख 15 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी कई खुलासे होने की संभावना है। सीआईए स्टाफ-1 आकाशदीप और आकाश उर्फ मोटा और संदीप सिंह को 10 किलो हेरोइन समेत काबू किया था। संदीप 6 साल से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था जो अब तक 200 किलो से ज्यादा हेरोइन की तस्करी कर चुका है।   पंजाब | दैनिक भास्कर