डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी

डॉ. ढिल्लों ने कहा- स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगा संभाल करना जरूरी

भास्कर न्यूज|कपूरथला लायलपुर खालसा कॉलेज अर्बन एस्टेट कपूरथला के रेड रिबन क्लब ने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मंसूरवाल दोनां के सहयोग से पौधे लगाने की मुहिम के तहत बड़ी गिनती में फलदार व फूलों से संबंधित पौधे लगाए। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के कपूरथला सर्कल हैड हरिंदर सिंह चावला, ब्रांच हैड (मंसूरवाल) हनी जक्खू, डिप्टी ब्रांच हैड पूनम विशेष तौर पर पधारे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला, हनी जक्खू, पूनम का स्वागत किया, कालेज की एकेडेमिक प्राप्तियों व विशेष तौर पर वातावरण की शुद्धता में डाले जा रहे योगदान संबंधी विस्तार से जानकारी दी। सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला ने कहा कि पंजाब का पर्यावरण दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। पंजाब को साफ सुथरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. ढिल्लों ने कहा कि साफ व शुद्ध वातावरण रखने में प्रत्येक इंसान को बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ जहां आसपास हरा भरा होता है, वहीं हमें प्रदूषण से भी निजात मिलती है। ब्रांच हैड हनी जक्खू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर तंदरुस्त समाज की सृजना के लिए आगे आना चाहिए है। इस मौके रैड रिबन क्लब के को-आर्डीनेटर मनजिंदर सिंह जौहल, प्रो. इंद्रप्रीत सिंह, आफिस सुपरिटेडेंट महक मल्होत्रा से अलावा स्टाफ व बड़ी गिनती में विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाने की मुहिम में योगदान दिया। भास्कर न्यूज|कपूरथला लायलपुर खालसा कॉलेज अर्बन एस्टेट कपूरथला के रेड रिबन क्लब ने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मंसूरवाल दोनां के सहयोग से पौधे लगाने की मुहिम के तहत बड़ी गिनती में फलदार व फूलों से संबंधित पौधे लगाए। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के कपूरथला सर्कल हैड हरिंदर सिंह चावला, ब्रांच हैड (मंसूरवाल) हनी जक्खू, डिप्टी ब्रांच हैड पूनम विशेष तौर पर पधारे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला, हनी जक्खू, पूनम का स्वागत किया, कालेज की एकेडेमिक प्राप्तियों व विशेष तौर पर वातावरण की शुद्धता में डाले जा रहे योगदान संबंधी विस्तार से जानकारी दी। सर्कल हैड हरिंदर पाल सिंह चावला ने कहा कि पंजाब का पर्यावरण दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। पंजाब को साफ सुथरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. ढिल्लों ने कहा कि साफ व शुद्ध वातावरण रखने में प्रत्येक इंसान को बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ जहां आसपास हरा भरा होता है, वहीं हमें प्रदूषण से भी निजात मिलती है। ब्रांच हैड हनी जक्खू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर तंदरुस्त समाज की सृजना के लिए आगे आना चाहिए है। इस मौके रैड रिबन क्लब के को-आर्डीनेटर मनजिंदर सिंह जौहल, प्रो. इंद्रप्रीत सिंह, आफिस सुपरिटेडेंट महक मल्होत्रा से अलावा स्टाफ व बड़ी गिनती में विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाने की मुहिम में योगदान दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर