भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब यूथ कांग्रेस की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी याद में आर्ट गैलरी में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य तौर पर राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब शामिल हुए। वहीं विशेष रूप से कांग्रेसी डॉ. राजकुमार वेरका, जुगल किशोर शर्मा, पार्षद विकास सोनी, पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर महासचिव रवि प्रकाश आशु और हलका दक्षिण से यूथ कांग्रेस प्रधान गुरकरण सिंह सचदेवा मौजूद रहे। इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन भेंट किए गए, वहीं सबने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान मोहित महिंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह देश में दो बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने देश के युवा के लिए, देश की इकॉनमी के लिए बहुत कुछ किया। 1991 में जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा था तो उससे बाहर करने वाले मनमोहन सिंह ही थे। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते लोगों के लिए राइट टू इंफार्मेशन लेकर आए, मनरेगा लेकर आए और ऐसी चीजें लेकर आए जिससे देश की जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बेहतर हुई। उनके प्रधानमंत्री रहते पूरे देश के लोगों ने खुशहाली के 10 साल जीए है। भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब यूथ कांग्रेस की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी याद में आर्ट गैलरी में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य तौर पर राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब शामिल हुए। वहीं विशेष रूप से कांग्रेसी डॉ. राजकुमार वेरका, जुगल किशोर शर्मा, पार्षद विकास सोनी, पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर महासचिव रवि प्रकाश आशु और हलका दक्षिण से यूथ कांग्रेस प्रधान गुरकरण सिंह सचदेवा मौजूद रहे। इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन भेंट किए गए, वहीं सबने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान मोहित महिंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय प्रधान उदयभानू चिब ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह देश में दो बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने देश के युवा के लिए, देश की इकॉनमी के लिए बहुत कुछ किया। 1991 में जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा था तो उससे बाहर करने वाले मनमोहन सिंह ही थे। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते लोगों के लिए राइट टू इंफार्मेशन लेकर आए, मनरेगा लेकर आए और ऐसी चीजें लेकर आए जिससे देश की जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बेहतर हुई। उनके प्रधानमंत्री रहते पूरे देश के लोगों ने खुशहाली के 10 साल जीए है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में युवक ने किया सुसाइड:बिजली मीटर ना लगाए जाने से था परेशान, परिजनों ने थाने के बाहर किया धरना प्रदर्शन
अबोहर में युवक ने किया सुसाइड:बिजली मीटर ना लगाए जाने से था परेशान, परिजनों ने थाने के बाहर किया धरना प्रदर्शन फाजिल्का जिले के अबोहर के सीडफार्म में कल दोपहर गांव के ही स्कूल के बाहर मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान देर सांय पवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जम्मू बस्ती के तौर पर हुई है। यह युवक मानसिक रुप से परेशान था। जिसने बिजली बोर्ड द्वारा मीटर ना लगाए जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह से ही मृतक के परिजन बिजली बोर्ड अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना लगाकर बैठ गए। मानसिक रूप से था परेशान जानकारी के अनुसार जम्मू बस्ती निवासी पवन पुत्र ओम प्रकाश (30) के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मसाले की चक्की लगाना चाहता था। जिसके लिए मीटर लगावाने के लिए उसने बिजली बोर्ड में 33 हजार रुपए भरे थे, और बिजली विभाग अधिकारियों ने 25 जुलाई को मीटर लगाने की बात कही थी। लेकिन जब वह मीटर लगाने नहीं आए तो वह परेशान रहने लगा। परिजनों ने बताया कि 27 जुलाई को भी पवन ने नहर पर जाकर डिप्रेशन में आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन पता चलने पर उन्होंने उसे बचा लिया और कल उसका शव सीडफार्म में स्कूल के निकट पड़ा मिला। जिसे नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजन बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी ? थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि कल दोपहर उक्त युवक संदिग्ध हालत में मृत पड़ा मिला था। जिसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कोई सुराग नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अगर उसके द्वारा आत्महत्या करना पाया गया तो परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पटियाला में नाटा गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार:घरों की रेकी कर चोरियां करते थे; दो पिस्तौल-कारतूस व सोने के गहने बरामद
पटियाला में नाटा गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार:घरों की रेकी कर चोरियां करते थे; दो पिस्तौल-कारतूस व सोने के गहने बरामद पटियाला पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में घरों की रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार किए हैं। नाटा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह का मुखिया रंजीत कुमार उर्फ नाटा निवासी नाभा है। रंजीत के अलावा मनप्रीत सिंह उर्फ मली सुखराम कॉलोनी पटियाला, रॉबिन उर्फ रैंबो निवासी हकीमा स्ट्रीट नाभा, दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी बाजीगर बस्ती नाभा और मनोज कुमार उर्फ मोनू निवास हीरा महल नाभा है। आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्तौल, 8 कारतूस, चाकू, दो लोहे की रॉड के अलावा 228.290 ग्राम सोने के गहनों बरामद हुए। दो वारदातों को दिया था अंजाम एसएसपी डॉ नानक सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने अक्टूबर 2024 में थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते बचितर नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में चोरी हुए गहने से 23 तोले सोना बरामद किया जा चुका है। गैंग ने जून 2024 को सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आते ही एक इलाके में एनआरआई के घर से सोने के गहने चोरी किए थे। चोरी की यह वारदात अप्रैल महीने में हुई थी। लेकिन परिवार ने जून महीने में वापस आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी। पहले भी दर्ज है आरोपियों पर केस एसएसपी ने बताया कि रंजीत कुमार नाटा कॉलोनी नाभा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ तीन केस पहले से दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह के खिलाफ पटियाला के विभिन्न पुलिस थानों में पांच केस दर्ज है। रॉबिन उर्फ रैंबो के खिलाफ पटियाला के विभिन्न पुलिस स्टेशन में चार केस दर्ज है। दीपक के खिलाफ दो मामले और मनोज कुमार के खिलाफ एक केस दर्ज है।
लुधियाना में नकली IPS बनकर ठगे 12 लाख:गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तानी पासपोर्ट भेजने का दिखाया डर, मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया
लुधियाना में नकली IPS बनकर ठगे 12 लाख:गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तानी पासपोर्ट भेजने का दिखाया डर, मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया लुधियाना में लोगों से ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। खुद को IPS अधिकारी बता बदमाश ने युवक से 12 लाख 11 हजार 868 रुपए ऐंठ लिए। थाना सदर पुलिस को पीड़ित गुरअमितेश सिंह निवासी बसंत एवेन्यू ने शिकायत दी कि उसे 6 मई को उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन किया। उस व्यक्ति ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया। उसने कहा कि वह Fedex का कर्मचारी है। पार्सल में गलत सामान भेजने का दिखाया भय उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि उसने अपने पार्सल में गलत सामान भेजा था। गुरअमितेश के मुताबिक उसने जब उसे मना किया कि ऐसा उसने कोई सामान पार्सल नहीं किया। तो उस व्यक्ति ने कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके उनके नाम पर किसी ने फ्रॉड किया है। अमित नाम के व्यक्ति ने उसे कहा कि वह उसकी कॉल क्राइम ब्रांच मुंबई के साथ अटैच कर रहा है। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद की पहचान IPS वरुण कुमार बताया। उसने उसे धमकी दी और कहा कि वह 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट और 140 ग्राम MDMA मलेशिया भेज रहा है। जिसे उन्होंने पकड़ लिया। गुरअमितेश ने कहा कि आरोपी ने उसे कहा कि यदि वह बचना चाहता है कि उसके कोटेक महिन्द्रा बैंक के खाता नंबर 3547199206 में 12,11,868 लाख रुपए ट्रांसफर कर दे। पीड़ित के मुताबिक गुरअमितेश सिंह ने डर के मारे आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने IPC की धारा 419,420 120-B के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।